Advertisment

Bhabhi: गोरी मेम की वापसी पर फुल स्टॉप, सौम्या टंडन ने साफ किया अपना स्टैंड

ताजा खबर: टीवी का सुपरहिट कॉमेडी शो Bhabiji Ghar Par Hain एक बार फिर चर्चा में है. इस बार वजह है शो का नया अवतार ‘भाभी जी घर पर हैं 2.0’, जिसे नए फ्लेवर और पुराने..

New Update
saumnya tandon
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: टीवी का सुपरहिट कॉमेडी शो Bhabiji Ghar Par Hainएक बार फिर चर्चा में है. इस बार वजह है शो का नया अवतार ‘भाभी जी घर पर हैं 2.0’, जिसे नए फ्लेवर और पुराने लोकप्रिय किरदारों के साथ स्ट्रीम किया जा रहा है. हाल ही मेंShilpa Shindeकी धमाकेदार वापसी ने फैंस को जबरदस्त सरप्राइज दिया. शिल्पा एक बार फिर अंगूरी भाभी के किरदार में नजर आईं और सोशल मीडिया पर उनकी वापसी को लेकर जमकर उत्साह देखने को मिला.

Advertisment

Read More:  छुट्टियों पर निकलीं मृणाल ठाकुर, सन-किस्ड फोटोज ने लूटी फैंस की नजरें

क्या गोरी मेम करेंगी वापसी?

शिल्पा शिंदे की वापसी के बाद दर्शकों के मन में एक ही सवाल उठने लगा—क्या शो की सबसे पॉपुलर ‘गोरी मेम’ यानी Saumya Tandon भी एक बार फिर शो में लौटेंगी? अनीता नारायण मिश्रा के किरदार से घर-घर में पहचान बनाने वाली सौम्या टंडन लंबे समय से टीवी से दूर हैं, लेकिन फैंस आज भी उन्हें उसी रोल में देखना चाहते हैं.

क्या कहा सौम्या ने

Saumya Tandon in Bhabhiji Ghar pe Hain

इन अटकलों पर अब सौम्या टंडन ने खुद चुप्पी तोड़ दी है. एक इंटरव्यू में उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि फिलहाल उनका ‘भाभी जी घर पर हैं’ में वापस आने का कोई इरादा नहीं है. सौम्या ने कहा, “नहीं, मैं शो में बिल्कुल भी वापस नहीं आने वाली हूं. मैं अपनी जिंदगी और करियर में आगे बढ़ चुकी हूं और इस समय कुछ अलग तरह के प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हूं.” उनके इस बयान के बाद साफ हो गया है कि ‘गोरी मेम’ की वापसी की उम्मीद कर रहे फैंस को फिलहाल निराश होना पड़ेगा.

गौरतलब है कि सौम्या टंडन ने साल 2020 में इस सुपरहिट शो को अलविदा कह दिया था. उनके जाने के बाद मेकर्स ने Neha Pendse को अनीता भाभी के रोल में कास्ट किया, लेकिन बाद में यह जिम्मेदारी Vidisha Srivastava ने संभाली और अपने अंदाज में किरदार को आगे बढ़ाया.

टीवी से दूरी बनाने के बाद सौम्या टंडन ने फिल्मों की ओर रुख किया. इन दिनों वह अपनी हालिया फिल्म Dhurandhar की सफलता को एन्जॉय कर रही हैं. इस फिल्म में उन्होंने Akshaye Khanna द्वारा निभाए गए रहमान डकैत की पत्नी का किरदार निभाया था. भले ही उनका रोल फिल्म में सीमित रहा हो, लेकिन दर्शकों ने उनके अभिनय को सराहा.

Read More: न्यू ईयर पर संदीप रेड्डी वांगा का सरप्राइज, प्रभास की ‘स्पिरिट’ का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज

इतना ही नहीं, सौम्या ने यह भी कंफर्म किया है कि वह फिल्म के सीक्वल ‘धुरंधर 2’ में भी नजर आएंगी. हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि दूसरे पार्ट में उनका रोल छोटा होगा, क्योंकि कहानी के मुताबिक उनके पति के किरदार की पहले ही मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि ‘धुरंधर 2’ अगले साल मार्च में रिलीज होगी, जिसमें Ranveer Singh के किरदार की बैकस्टोरी दिखाई जाएगी.

Read More: जब अभिनय बना जुनून: नाना पाटेकर की ज़िंदगी की पूरी कहानी

FAQ

क्या सौम्या टंडन ‘भाभी जी घर पर हैं 2.0’ में वापस लौट रही हैं?

उत्तर: नहीं. Saumya Tandon ने साफ कर दिया है कि फिलहाल उनका शो में लौटने का कोई इरादा नहीं है.

सौम्या टंडन ने शो में वापसी से इनकार क्यों किया?

उत्तर: सौम्या का कहना है कि वह अपनी जिंदगी और करियर में आगे बढ़ चुकी हैं और इस समय दूसरे प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर रही हैं.

‘भाभी जी घर पर हैं 2.0’ क्यों चर्चा में है?

उत्तर: शो का नया अवतार इसलिए सुर्खियों में है क्योंकि Shilpa Shinde ने एक बार फिर अंगूरी भाभी के रोल में वापसी की है.

सौम्या टंडन ने ‘भाभी जी घर पर हैं’ शो कब छोड़ा था?

उत्तर: सौम्या टंडन ने साल 2020 में इस सुपरहिट शो को अलविदा कहा था.

सौम्या के बाद अनीता भाभी का किरदार किसने निभाया?

उत्तर: पहले Neha Pendse ने यह रोल निभाया और बाद में Vidisha Srivastava ने अनीता भाभी का किरदार संभाला.

Read More: 60 विज्ञापनों से राष्ट्रीय पुरस्कार तक: विद्या बालन की प्रेरक जर्नी

Bhabiji Ghar Par Hain! | Bhabiji Ghar Par Hain 2.0 | Bhabiji Ghar Par Hain episodes | Bhabiji Ghar Par Hain news

Advertisment
Latest Stories