/mayapuri/media/media_files/2026/01/01/mrunal-thakur-2026-01-01-15-21-43.jpg)
ताजा खबर: नए साल की शुरुआत अभिनेत्री Mrunal Thakur ने खुद को समय देने के साथ की है. अभिनेत्री इस वक्त एक अनडिस्क्लोज्ड डेस्टिनेशन पर छुट्टियां मना रही हैं और उन्होंने अपने “much-needed vacation” की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. सीता रामम फेम मृणाल द्वारा शेयर की गई सन-किस्ड और रिलैक्स्ड तस्वीरों ने आते ही फैंस का ध्यान खींच लिया है.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/01/mrunal-thakur-1-2026-01-01-15-08-47.jpg)
Read More: न्यू ईयर पर संदीप रेड्डी वांगा का सरप्राइज, प्रभास की ‘स्पिरिट’ का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज
न्यू ईयर पर वेकेशन मोड में मृणाल
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/01/mrunal-thakur-15-2026-01-01-15-09-11.jpg)
मृणाल ठाकुर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर छुट्टियों की कई तस्वीरें शेयर कीं, जिनके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा—“much needed”. तस्वीरों में मृणाल बेहद सुकून भरे मूड में नजर आ रही हैं. फैंस ने कमेंट सेक्शन में दिल वाले इमोजी की बारिश कर दी. किसी ने उन्हें “क्यूट” कहा, तो किसी ने लिखा, “एक्सप्रेशन क्वीन और ब्यूटी क्वीन.”
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/01/mrunal-thakur-14-2026-01-01-15-09-11.jpg)
Read More: जब अभिनय बना जुनून: नाना पाटेकर की ज़िंदगी की पूरी कहानी
‘डाकूइट’ को लेकर भी सुर्खियों में
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/01/mrunal-thakur-1567-2026-01-01-15-09-11.jpg)
वर्क फ्रंट की बात करें तो मृणाल ठाकुर जल्द ही फिल्म Dacoit में नजर आने वाली हैं, जिसमें उनके साथ Adivi Sesh और Anurag Kashyap अहम भूमिकाओं में हैं. हाल ही में फिल्म के टीज़र लॉन्च के दौरान मृणाल ने बताया कि यह उनकी पहली फिल्म है, जिसे उन्होंने दो भाषाओं—हिंदी और तेलुगू में शूट किया है.मृणाल ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि ‘डाकूइट’ उनके लिए बेहद खास प्रोजेक्ट है और इस फिल्म में उन्हें लव सोनिया जैसी भावनात्मक परतों को छूने का मौका मिला. उन्होंने सह-कलाकार अदिवि शेष की तारीफ करते हुए कहा कि स्क्रीन पर उनका अवतार काफी प्रभावशाली है.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/01/mrunal-thakur-13-2026-01-01-15-09-11.jpg)
डायरेक्टर और को-स्टार्स से मिला सीखने का मौका
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/01/mrunal-thakur-18-2026-01-01-15-09-11.jpg)
मृणाल ने फिल्म के निर्देशक Shaneil Deo की भी जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि शनेइल अपने विज़न को लेकर बेहद क्लियर हैं और ऐसे निर्देशक के साथ काम करना किसी “स्कूलिंग” से कम नहीं होता. वहीं, अनुराग कश्यप के साथ काम को उन्होंने एक शानदार अनुभव बताया.
Read More: 60 विज्ञापनों से राष्ट्रीय पुरस्कार तक: विद्या बालन की प्रेरक जर्नी
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/01/mrunal-thakur-12-2026-01-01-15-09-11.jpg)
‘दो दीवाने शहर में’ ने भी बढ़ाया एक्साइटमेंट
इसके अलावा मृणाल ठाकुर की अपकमिंग रोमांटिक फिल्म Do Deewane Seher Mein भी चर्चा में है. इस फिल्म में वह Siddhant Chaturvedi के साथ नजर आएंगी. हाल ही में रिलीज़ हुए नए पोस्टर्स ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. पोस्टर शेयर करते हुए मृणाल ने लिखा,“सासंक और रोशनी के इश्क से आपको भी इश्क हो जाएगा!”इस फिल्म का निर्देशन Ravi Udyawar कर रहे हैं और इसे Zee Studios व Bhansali Productions द्वारा 20 फरवरी 2026 को रिलीज़ किया जाएगा. मेकर्स इसे पुराने दौर की सच्ची रोमांटिक फिल्मों की याद दिलाने वाला प्रोजेक्ट बता रहे हैं.
काम और ब्रेक का सही बैलेंस
एक तरफ जहां मृणाल ठाकुर अपने करियर के सबसे व्यस्त दौर में हैं, वहीं दूसरी तरफ वह यह भी जानती हैं कि खुद को रिचार्ज करना कितना जरूरी है. उनका यह न्यू ईयर वेकेशन इसी बैलेंस की मिसाल है. आने वाले समय में मृणाल एक के बाद एक दिलचस्प प्रोजेक्ट्स के साथ दर्शकों का मनोरंजन करती नजर आएंगी.
FAQ
मृणाल ठाकुर न्यू ईयर कैसे मना रही हैं?
उत्तर:Mrunal Thakur इस समय एक अनडिस्क्लोज्ड डेस्टिनेशन पर छुट्टियां मना रही हैं और उन्होंने इसे “much-needed vacation” बताया है.
मृणाल ने अपनी छुट्टियों की झलक कहां शेयर की?
उत्तर: उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वेकेशन की तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह रिलैक्स्ड और सन-किस्ड लुक में नजर आ रही हैं.
फैंस का मृणाल की तस्वीरों पर क्या रिएक्शन रहा?
उत्तर: फैंस ने दिल वाले इमोजी और तारीफों से कमेंट सेक्शन भर दिया. कई यूजर्स ने उन्हें “क्यूट”, “एक्सप्रेशन क्वीन” और “ब्यूटी क्वीन” कहा.
मृणाल ठाकुर की अपकमिंग फिल्म ‘डाकूइट’ किस बारे में है?
उत्तर:Dacoit एक द्विभाषी (हिंदी-तेलुगू) फिल्म है, जिसमें मृणाल अहम भूमिका निभा रही हैं.
‘डाकूइट’ में मृणाल किन कलाकारों के साथ नजर आएंगी?
उत्तर: फिल्म में उनके साथ Adivi Sesh और Anurag Kashyap नजर आएंगे.
Read More: Naagin 7 में लीड रोल के दबाव पर Priyanka Chahar Choudhary ने तोड़ी चुप्पी
mrunal thakur interview | mrunal thakur instagram post
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/26/cover-2673-2025-12-26-20-56-24.png)