/mayapuri/media/media_files/2026/01/01/nana-patekar-2026-01-01-12-47-36.jpg)
ताजा खबर: Nana Patekar का परिवार बेहद सादा और निजी जीवन जीने वाला रहा है. उनका असली नाम विश्वनाथ पाटेकर है और उनका जन्म महाराष्ट्र के रायगढ़ ज़िले के मुरुड-जंजीरा में एक मराठी परिवार में हुआ था. उनके पिता को नाटकों से गहरा लगाव था और वही नाना पाटेकर के भीतर अभिनय का बीज बोने वाले पहले इंसान बने. पिता के थिएटर प्रेम की वजह से ही नाना को बचपन से नाटक देखने और मंच से जुड़ने का मौका मिला. दुर्भाग्य से, नाना पाटेकर ने कम उम्र में ही अपने पिता को दिल का दौरा पड़ने से खो दिया, जिसने उनके जीवन को गहराई से प्रभावित किया.
Read More: 60 विज्ञापनों से राष्ट्रीय पुरस्कार तक: विद्या बालन की प्रेरक जर्नी
शुरुआती जीवन
/mayapuri/media/post_attachments/035f3af2906b1716fbb7b8e0c2504ed4c657830a567fb10f4c132a92f70c9006.jpeg)
नाना पाटेकर का जन्म मुंबई मे 01 जनवरी 1951 को हुआ था. वह मध्यमवर्गीय मराठी परिवार से है. फिल्मों में आने से पहले नाना पाटेकर स्केच आर्टिस्ट थें. शुरुआती दौर में नाना सड़क पर जेब्रा क्रासिंग भी पेंट कर चुके है. नाना पाटेकर नें अप्लाइड आर्ट में पोस्ट ग्रैजुएशन किया है. नाना ने 13 साल की उम्र में से ही काम करना शुरु कर दिया था. उन्होंने फिल्मों के पोस्टर्स भी पेंट किए है , उस टाइम उन्हें 35 रुपए प्रति माह मिलते थें.
पर्सनल लाइफ
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-2023410819475471274000-125967.jpg)
नाना पाटेकर ने नीलकांति पाटेकर से शादी की थी. हालांकि उनका वैवाहिक जीवन ज्यादा समय तक खुशहाल नहीं रहा. उन्हें अपने निजी जीवन में भी बड़े दुखों का सामना करना पड़ा—उन्होंने अपने पहले बेटे को कम उम्र में ही खो दिया, जो उनके जीवन का सबसे दर्दनाक दौर माना जाता है. इस व्यक्तिगत त्रासदी के बाद नाना पाटेकर और भी ज्यादा अंतर्मुखी हो गए और उन्होंने खुद को काम और समाजसेवा में झोंक दिया.
फिल्मी दुनिया में कदम
/mayapuri/media/post_attachments/vi/F_s7dL0PjZ4/hq720-105608.jpg?sqp=-oaymwEhCK4FEIIDSFryq4qpAxMIARUAAAAAGAElAADIQj0AgKJD&rs=AOn4CLCDqnsCCvlkFgahc9uhF8T_2qeikw)
/mayapuri/media/post_attachments/wikipedia/en/6/65/Yeshwant_(1997_movie_poster)-138699.jpg)
अभिनेता नाना पाटेकर ने 1978 में आई फिल्म 'गमन' से फिल्मी करियर की शुरुआत की. मगर इस फिल्म से वह दर्शकों के दिल में जगह बनाने में कामयाब नही हो पाए थें. नाना ने करीबन 8 वर्षों तक फिल्म इंडस्ट्री में संघर्ष किया . इस फिल्म के बाद 'भालू' और 'शीला' दोयम दर्जे की फिल्मों में उन्होंने अभिनय किया. 1984 में आई फिल्म 'आज की आवाज' में नाना ने राज बब्बर के साथ अभिनय किया. इस फिल्म से नाना पाटेकर को फिल्मी दुनिया में नई पहचान मिली.
/mayapuri/media/post_attachments/vi/0broldxdgKA/maxresdefault-948678.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BY2YxMzFkY2MtYmFmZC00ODhhLTkxNmQtODFkYWYwYTZlNGVhXkEyXkFqcGc@._V1_-402223.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/vi/IY3Zc2kJxXc/maxresdefault-597223.jpg)
Read More: 1100 करोड़ की कमाई के बावजूद Ranveer Singh की फिल्म ‘Dhurandhar’ घाटे में?
/mayapuri/media/post_attachments/vi/liEucom3VAk/hq720-918649.jpg?sqp=-oaymwEhCK4FEIIDSFryq4qpAxMIARUAAAAAGAElAADIQj0AgKJD&rs=AOn4CLCK9haLwQla-YcD__5efzz93w0daw)
1991 में फिल्म निर्देशन में रखा कदम
/mayapuri/media/post_attachments/fc3b834c6c74c94c8b137f8e5a3b41f7e5051b5dc479a3d546bc3b1233fea6ed.jpg)
फिल्मी दुनिया में अपने जबरदस्त अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने के बाद 1991 में नाना पाटेकर ने फिल्म डायरेक्ट करना शुरु कर दिया. दिलचस्प बात यह है कि नाना पाटेकर ने अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को ग्लैमर विहीन किरदार देकर दर्शकों के सामने उनका नया रुप रखा.
चार बार मिला फिल्म फेयर पुरस्कार और तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार
![]()
अभिनेता नाना पाटेकर फिल्मों में अपने जबरदस्त अभिनय से चार बार फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किए जा चुके है. इसी के साथ उन्हें तीन बार अपनी एक्टिंग के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुके है.
Read More: Naagin 7 में लीड रोल के दबाव पर Priyanka Chahar Choudhary ने तोड़ी चुप्पी
पहले 1 करोड़ की डिमांड वाले अभिनेता
/mayapuri/media/post_attachments/7571686ef5bc903042dc7ab86ac85613e0a8d37772fbd2febd8d55592a6b09ae.jpg)
नाना पाटेकर ऐसे पहले बॉलीवुड के अभिनेता हैं जिन्होंने डायरेक्टर्स से 1 करोड़ रुपये की मांग की थी, और फिल्म निर्माता उनकी इस डिमांड को पूरा करने के लिए राज़ी भी हो गए थे.
मनीषा कोइराला के साथ था अफेयर
/mayapuri/media/post_attachments/sites/visualstory/wp/2024/06/nana-patekar-and-manisha-koirala-agnisakshi-1996-2.png?size=*:900?size=*:900)
अभिनेता नाना पाटेकर और अभिनेत्री मनीषा कोइराला दोनों के अफेयर की खबरें काफी समय तक सुर्खियों में रही थी. मगर सूत्र बताते है कि नाना के गुस्सैल व्यवहार से दोनों के रिश्तें में दरार आ गई थी.
एंग्री यंग मैन और रियल आर्मी मैन
/mayapuri/media/post_attachments/81ebe70ba974deb957d3f42138355ecddba0f5732a8cc692747bc87e49f5cffc.jpg)
नाना पाटेकर बॉलीवुड के एंग्री यंग मैन और रियल आर्मी मैन के तौर पर जानें जाते है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभिनेता ने 'प्रहार' फिल्म को डायरेक्ट किया था. उस फिल्म के लिए उन्होंने 3 साल तक आर्मी ऑफिसर की ट्रेनिंग भी ली.
1 BHK के फ्लैट में रहते है नाना पाटेकर
/mayapuri/media/post_attachments/e8a9e1062b1af91abc19b7797e04dcbfb4bb20fe1ca93cf0da040b28e0d5b058.jpg)
अभिनेता बॉलीवुड के बहुत बड़े अभिनेता है. मगर वह आज भी अपने मुंबई के 1 BHK के फ्लैट में ही रहते है.
समाज सेवक के तौर पर
/mayapuri/media/post_attachments/c9c709bc3e2947d3a12989c268d843097624cb374b53bdf6eca3547e0c53638f.jpg)
नाना पाटेकर बहुत बड़े समाज सेवक भी है. नाना अपनी कमाई का 90% हिस्सा दान कर देते है.
विवाद
/mayapuri/media/post_attachments/barandbench/2025-03-07/g6zelkcx/ViewPoint-MIddle-Single-Image-copy-375406.jpg?w=1200&h=675&auto=format%2Ccompress&fit=max&enlarge=true)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2018 साल नाना पाटेकर के लिए बेहद खराब रहा. इस साल मेें उन पर अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने ME TOO मूवमेंट के तहत यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इसी के चलते सोशल मीडिया पर नाना पाटेकर को ट्रोल भी होना पड़ा था. इस मूवमेंट के चलते नाना पाटेकर को अपनी फिल्म छोड़नी पड़ी थी.
अपकमिंग प्रोजेक्ट
![]()
नाना पाटेकर 2025 में फिल्म हाउसफुल 5 में नज़र आए थे , उससे पहले , 'वनवास' दिसंबर 2024 में रिलीज़ हुई थी जल्द ही एक्टर विशाल भारद्वाज और शाहिद कपूर के साथ एक फिल्म शामिल है, जो 2026 में रिलीज़ हो सकती है, 'वनवास' दिसंबर 2024 में रिलीज़ हुई थी.वह एक वेब सीरीज़, 'लाल बत्ती' में भी डेब्यू करने वाले हैं, जिसकी घोषणा हो चुकी है.
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BZmMyYTljODEtZTI1YS00YTQ3LTkyOGYtMzFmOGExNTVlOWU2XkEyXkFqcGc@._V1_-932302.jpg)
फिल्म
/mayapuri/media/post_attachments/074314bd-009.png)
गाने
FAQ
नाना पाटेकर का असली नाम क्या है?
उत्तर: नाना पाटेकर का असली नाम विश्वनाथ पाटेकर है.
नाना पाटेकर का जन्म कहां हुआ था?
उत्तर: उनका जन्म महाराष्ट्र के रायगढ़ ज़िले के मुरुड-जंजीरा में एक मराठी परिवार में हुआ था.
नाना पाटेकर के पिता कैसे व्यक्ति थे?
उत्तर: उनके पिता को नाटकों और थिएटर से गहरा लगाव था. उन्हीं की वजह से नाना पाटेकर में अभिनय के प्रति रुचि पैदा हुई.
क्या नाना पाटेकर के माता-पिता उनके अभिनय करियर के समर्थक थे?
उत्तर: हां, खासकर उनके पिता ने उन्हें नाटक देखने और मंच से जुड़ने के लिए प्रेरित किया, जिससे उनका झुकाव अभिनय की ओर बढ़ा.
नाना पाटेकर की पत्नी कौन हैं?
उत्तर: नाना पाटेकर ने नीलकांति पाटेकर से शादी की थी.
Nana patekar bio | Nana patekar Birthday | Nana patekar affair | Nana patekar divorce | nana patekar film | Nana patekar Facts | Nana patekar income | nana patekar home | Nana Patekar latest update | Nana patekar marriage
Read More: Abhishek Malhan नहीं, कोई और है Jiya shankar की जिंदगी में खास? वायरल हुई तस्वीर
Follow Us
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BMWUzM2YyYWUtNTY2MS00MmE0LWI4ZTgtZjU0OTMyOTZlOTA4XkEyXkFqcGc@._V1_-480706.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/images/w-412,imgid-01jge88jb16b09z2cy0qnfdmmr,imgname-fotojet---2024-12-31t170954.944-630122.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/grehlakshmi.com/wp-content/uploads/2023/04/Untitled-design-2023-04-21T143939.098-876270.jpg?fit=780%2C439&ssl=1)
/mayapuri/media/media_files/2025/12/26/cover-2673-2025-12-26-20-56-24.png)