/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/bhoomi-shetty-2025-10-31-12-56-41.png)
ताजा खबर: कन्नड़ सिनेमा की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस भूमि शेट्टी (Bhoomi Shetty) आज हर जगह चर्चा में हैं.कारण है — उनकी आने वाली फिल्म ‘महाकाली (Mahakali)’, जिसमें भूमि का पहला लुक रिलीज होते ही इंटरनेट पर धमाका मचा गया.लाल और सुनहरी पोशाक में, गहनों से सजी और आंखों में आग लिए भूमि के इस “दैवी अवतार” ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है.
Read More : 59 की उम्र में भी जवान दिखने का राज बताया शाहरुख खान ने
‘महाकाली’ फिल्म की कहानी
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-20251030310130936789000-826877.webp)
‘महाकाली’ दरअसल प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स (PVCU) का हिस्सा है —वही यूनिवर्स जिसमें ‘हनुमान’ और ‘जय हनुमान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं.अब इस यूनिवर्स का तीसरा अध्याय “महाकाली” भूमि शेट्टी के साथ शुरू हो रहा है.फिल्म को पुजा अपर्णा कोल्लूरु डायरेक्ट कर रही हैं,
जबकि इसे प्रशांत वर्मा ने लिखा और प्रोड्यूस किया है.फिल्म की लगभग 50% शूटिंग पूरी हो चुकी है, और इसे बंगाल की पौराणिक पृष्ठभूमि में फिल्माया गया है —जहां देवी काली की पूजा और शक्ति का विशेष महत्व है.
Read More: सुशांत की मौत पर बहन श्वेता का बड़ा दावा – दो साइकिक्स ने बताई हत्या की बात
भूमि शेट्टी का “महा” अवतार बना चर्चा का विषय
/mayapuri/media/post_attachments/ph-big/2024/10/bhoomi-shetty-photos-lifestyle-biography-family-education-movies-bigg-boss-kannada1729828954_0-500708.jpg)
30 अक्टूबर 2025 को जारी हुए पोस्टर में भूमि शेट्टी ‘महा’ के रूप में दिखाई दीं —एक ऐसी कॉस्मिक और उग्र देवी, जो नकारात्मकता का विनाश करती है.
लाल-सुनहरे परिधान, पारंपरिक आभूषण और तीखी आंखों वाला यह पोस्टर देखकरफैंस ने सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ ला दी.किसी ने लिखा “Can’t wait to witness this creation!”तो किसी ने कहा —“Another ₹300 crore film loading!”कुछ लोग यह तक पूछ बैठे —“Who is this actress?”
क्योंकि भूमि शेट्टी के इस लुक ने दर्शकों को सचमुच पहचानने नहीं दिया!
भूमि शेट्टी कौन हैं?
भूमि शेट्टी का जन्म 19 फरवरी 1998 को कुंदापुर (उडुपी, कर्नाटक) में हुआ था.वो एक ऐसे तटीय परिवार से आती हैं जो परंपराओं और लोककथाओं में गहराई से जुड़ा है.दिलचस्प बात यह है कि भूमि ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की,लेकिन उनका मन हमेशा अभिनय की ओर खिंचता रहा.उन्होंने टीवी से अपने करियर की शुरुआत की —कन्नड़ सीरियल ‘किन्नरी’ में ‘मणि’ का किरदार निभाकर वो घर-घर में पहचानी जाने लगीं.इसके बाद उन्होंने तेलुगु टीवी शो ‘निन्ने पेल्लादथा’ में काम कियाऔर फिर बिग बॉस कन्नड़ सीजन 7 में नजर आईं, जहां उन्होंने खूब लोकप्रियता हासिल की.2021 में उन्होंने फिल्म ‘इक्कट’ से सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू किया,इसके बाद उन्होंने ‘शरथुलु वार्थिस्ताई’ और ‘किंगडम’ जैसी फिल्मों में काम किया.
Read More:आर्यन खान के शो पर बढ़ा विवाद, रेड चिलीज ने समीर वानखेड़े की याचिका को बताया निराधार
नई पीढ़ी की सशक्त देवी — भूमि शेट्टी
/mayapuri/media/post_attachments/content/wp-content/uploads/2025/10/Bhoomi-Shetty-781477.webp)
‘महाकाली’ फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण यह है कि इसमें पहली बारएक डार्क-स्किन्ड एक्ट्रेस को देवी के रूप में दिखाया जा रहा है जो भारतीय सिनेमा में पारंपरिक सौंदर्य के मानकों को तोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम है.भूमि शेट्टी का यह किरदार सिर्फ देवी का रूप नहीं,बल्कि महिला शक्ति और आत्मसम्मान का प्रतीक बनने जा रहा है.फिल्म के मेकर्स के मुताबिक, भूमि की नज़र और एक्सप्रेशन ही “महाकाली” का सबसे ताकतवर हथियार हैं.फिल्म की शूटिंग आधी पूरी हो चुकी है औरजल्द ही मेकर्स इसकी रिलीज डेट की घोषणा करने वाले हैं.फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है और
प्रशांत वर्मा का यह नया अध्याय सिनेमाघरों में एक विजुअल ट्रीट साबित होगा.
FAQ
फिल्म ‘महाकाली’ का निर्देशन कौन कर रहे हैं?
इस फिल्म का निर्देशन पुजा अपर्णा कोल्लूरु कर रही हैं.
‘महाकाली’ किस यूनिवर्स का हिस्सा है?
यह फिल्म प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स (PVCU) का हिस्सा है.
भूमि शेट्टी का किरदार क्या है?
भूमि फिल्म में देवी महाकाली के रूप में ‘महा’ का रोल निभा रही हैं.
फिल्म का निर्माता कौन है?
फिल्म को प्रशांत वर्मा ने लिखा और प्रोड्यूस किया है.
‘महाकाली’ की शूटिंग कहां हुई है?
फिल्म की शूटिंग बंगाल की पौराणिक पृष्ठभूमि में की गई है.
Read More: ‘मन्नत में तो मेरे पास भी कमरा नहीं... भाड़े पर..’ — SRK ने किया मजेदार खुलासा"
Bhoomi in Mahakali | bollywood news | trending
/mayapuri/media/member_avatars/2025/10/31/2025-10-31t070822741z-f56b02de-ad3c-4375-879c-cd2edc8e108c-2025-10-31-12-38-21.jpg )
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)