Advertisment

Oh My God 3: OMG 3 में Akshay Kumar के साथ दिखेंगी Rani Mukerji

ताजा खबर: OMG 3: 'ओह माय गॉड 3' में अक्षय कुमार के साथ रानी मुखर्जी भी अहम भूमिका में नजर आएंगी, जिससे फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है.

New Update
OMG 3
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

OMG 3: अक्षय कुमार एक बार फिर अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइजी ओह माय गॉड 3 को लेकर सुर्खियों में हैं. ओह माय गॉड और ओह माय गॉड 2 की शानदार सफलता के बाद मेकर्स अब इसके तीसरे पार्ट की तैयारी में जुट गए हैं, जिसका फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. इसी बीच खबरें सामने आ रही हैं कि OMG 3 में अक्षय कुमार के साथ रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) भी अहम भूमिका में नजर आएंगी, जिससे फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है.

Advertisment

Welcome To The Jungle: ‘वेलकम 3’ की शूटिंग खत्म, Akshay Kumar के लुक्स ने मचाई धूम

OMG 3 में नजर आएंगी रानी मुखर्जी (Rani Mukerji join OMG 3)

Rani Mukerji and Akshay Kumarदरअसल, पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, OMG 3 सिर्फ एक और सीक्वल नहीं है. इसे एक हाई-स्टेक्स सिनेमैटिक इवेंट के तौर पर प्लान किया जा रहा है. सोर्स ने कहा, “यह हाल के सालों में सबसे बड़ी कास्टिंग में से एक है. ओह माय गॉड अक्षय कुमार की सबसे पसंदीदा फ्रेंचाइजी में से एक है और रानी मुखर्जी के फिल्म में शामिल होने से यह और भी बड़ी हो जाएगी. उनकी मौजूदगी कहानी में बहुत ज़्यादा ग्रेविटास और फ्रेशनेस लाएगी”.

प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है फिल्म

Rani Mukerji and Akshay Kumar

वहीं सूत्र ने आगे बताया कि फिल्म में अक्षय कुमार डायरेक्टर अमित राय के साथ फिर से काम करेंगे, जिन्होंने OMG 2 को कमर्शियल तारीफ दिलाई थी. पिछली फिल्मों में अंधविश्वास और सेक्स एजुकेशन पर बात की गई थी, लेकिन OMG 3 में इसे और आगे ले जाने की बात कही जा रही है. फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है और उम्मीद है कि यह 2026 के बीच तक फ्लोर पर आ जाएगी.

 रानी मुखर्जी के  आने से फिल्म होगी और भी बड़ी

Rani Mukerji and Akshay Kumar

इसके साथ- साथ क्रिएटिव टीम इस बात पर फोकस कर रही है कि तीसरा पार्ट भी अपनी पिछली फिल्मों की बड़ी लेगेसी को बनाए रखे. सूत्र ने आगे कहा, “डायरेक्टर अमित राय ने एक ऐसी कहानी बनाई है जो पिछली फिल्मों से ज़्यादा बड़ी, ज़्यादा रेलिवेंट और दमदार है. अक्षय का मानना ​​था कि OMG 3 को कहानी, इमोशन से लेकर परफॉर्मेंस तक, हर मामले में बेहतर बनाना होगा और रानी मुखर्जी के आने से फिल्म और भी बड़ी हो गई है”.

Stranger Things Season 6: क्या नेटफ्लिक्स बनाएगा स्ट्रेंजर थिंग्स का सीजन 6?

साल 2012 में रिलीज हुई थी ओह माय गॉड

Akshay Kumar'ओह माय गॉड' साल 2012 की एक सटायरिकल कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म है, जिसे उमेश शुक्ला ने लिखा और डायरेक्ट किया है. फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अक्षय कुमार और परेश रावल लीड रोल में हैं. और इसका सीक्वल, OMG 2, 2023 की एक कॉमेडी ड्रामा है, जिसे अमित राय ने लिखा और डायरेक्ट किया है. इसमें अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम हैं.

Dhurandhar: प्रोपेगैंडा लेबल पर सुधीर मिश्रा ने किया 'धुरंधर' का बचाव

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्में (Akshay Kumar Upcoming Films)

Akshay Kumar

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार आखिरी बार 'जॉली LLB 3' में नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया. एक्टर की अपकमिंग फिल्मों में 'भूत बंगला', 'हैवान', 'वेलकम टू द जंगल', 'हाउसफुल 3', 'स्त्री 3', 'पहला महायुद्ध' और 'दूसरा महायुद्ध' शामिल हैं.

रानी मुखर्जी की अपकमिग फिल्में

Rani Mukerji

रानी मुखर्जी के कई बड़े प्रोजेक्ट्स आने वाले हैं, जिसमें फरवरी 2026 में आने वाली मर्दानी 3 में खतरनाक कॉप शिवानी शिवाजी रॉय का रोल निभाना और 2026 में आने वाली एक्शन-थ्रिलर किंग में शाहरुख खान के साथ काम करना शामिल है, जिसमें वह सुहाना खान की मां का अहम रोल निभा रही हैं. वह शोनाली बोस की डायरेक्ट की हुई एक अनटाइटल्ड फैमिली ड्रामा से भी जुड़ी हुई हैं.

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. क्या OMG 3 में अक्षय कुमार के साथ रानी मुखर्जी नजर आएंगी? (Will Rani Mukerji be seen opposite Akshay Kumar in OMG 3?)

A: रिपोर्ट्स के मुताबिक, OMG 3 में अक्षय कुमार के साथ रानी मुखर्जी के नजर आने की संभावना है। हालांकि मेकर्स की ओर से अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

Q2. OMG 3 किस फ्रेंचाइजी का हिस्सा है? (Which franchise does OMG 3 belong to?)

A: OMG 3, हिट फिल्मों Oh My God और Oh My God 2 की तीसरी कड़ी है.

Q3. OMG 3 को लेकर फैंस में इतनी उत्सुकता क्यों है? (Why is there so much excitement around OMG 3?)

A: इस फ्रेंचाइजी ने सामाजिक और धार्मिक मुद्दों को दमदार तरीके से पेश किया है, और अक्षय कुमार की वापसी ने फैंस की उम्मीदें और बढ़ा दी हैं.

Q4. रानी मुखर्जी की OMG 3 में भूमिका कैसी हो सकती है? (What kind of role might Rani Mukerji play in OMG 3?)

A: रिपोर्ट्स के अनुसार, रानी मुखर्जी एक अहम और प्रभावशाली किरदार निभा सकती हैं, जो कहानी को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण होगा.

Q5. OMG 3 की शूटिंग कब शुरू होगी? (When will OMG 3 go on floors?)

A: अभी तक फिल्म की शूटिंग शेड्यूल को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

Tags : Oh My God

Advertisment
Latest Stories