Advertisment

करणवीर मेहरा ने सिद्धार्थ शुक्ला से तुलना किए जाने पर दी प्रतिक्रिया

ताजा खबर: करण वीर मेहरा ने बिग बॉस 18 की ट्रॉफी अपने नाम की. वहीं अपनी जीत के बाद करण वीर मेहरा ने दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में बात की.

New Update
KARANVEER
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bigg Boss 18: रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 18 आखिरकार खत्म हो गया है. शो के ग्रैंड प्रीमियर के साथ ही करण वीर मेहरा ने बिग बॉस 18 की ट्रॉफी अपने नाम की. वहीं अपनी जीत के बाद करण वीर मेहरा ने दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में बात की. ट्रॉफी जीतने के बाद मीडिया से बात करते हुए करण वीर ने लोगों द्वारा उनकी तुलना सिद्धार्थ शुक्ला से करने पर प्रतिक्रिया दी.

सिद्धार्थ शुक्ला से होने पर बोले करण वीर मेहरा

दरअसल, करण वीर मेहरा ने सिद्धार्थ से तुलना के बारे में पूछे जाने पर कहा, “बहुत अच्छा लड़का था वो. मेरा बहुत अच्छा दोस्त था. हमने काफी ज्यादा टाइम स्पेंड नहीं किया, लेकिन हम एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते थे. मैं खुश हूं कि मुझसे तुलना किया जा रहा है. वो दिल का बहुत बड़ा इंसान था".

जब करण ने सिद्धार्थ से मांगी थी महंगी बाइक

Bigg Boss 18: सिद्धार्थ शुक्ला से हुई तुलना पर करण वीर मेहरा ने किया बड़ा  खुलासा, बोले 'मुझे लगता है कि...' | Times Now Navbharat

अपनी बात को जारी रखते हुए करण वीर मेहरा ने कहा, "मुझे याद है जब मैं नया आया था बॉम्बे तो उसके पास एक बहुत बड़ी बाइक थी. मैंने अनुरोध किया था कि, 'मुझे तस्वीरें खींचनी हैं अपने फोलियो के लिए. तो मैं क्या मैं तेरे बाइक के पास खड़ा हो कर खिचवा लूं? इतने में वो नीचे आ कर अपनी चाबी दे गया और उसने बोला कि, 'बैक रोड पर चलते हुए तस्वीरें खींची.' इतनी महंगी बाइक अगर कोई ऐसे दोस्त को दे तो आप समझ सकते हो दिल कितना बड़ा था उसका. मुझे उसकी याद आती है. काश मैं इस पल को उसके साथ साझा कर पाता''.

करण ने बिग बॉस 18 जीतने की खुशी जाहिर की

बिग बॉस 18 विनर: करण वीर मेहरा ने जीता शो, विवियन डीसेना बने फर्स्ट रनर-अप  (वीडियो)

इसके साथ- साथ बिग बॉस 18 से पहले करण वीर ने खतरों के खिलाड़ी 14 जीता था. अपनी जीत की खुशी जाहिर करेत हुए करण ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं. मैं चुना हुआ हूं. मैंने बैक-टू-बैक रियलिटी शो जीतने का दुर्लभ काम किया. मुझे खुद पर विश्वास था. मैंने कड़ी मेहनत की और टॉप पर पहुंचने का लक्ष्य बनाया और यह हुआ. मुझे अपने बारे में कुछ बातें पता चलीं, जैसे कि मैं एक भावुक व्यक्ति हूं. पहले जब मैं छोटी-छोटी बातों पर रोता था, तो मुझे बुरा लगता था. लेकिन अब मुझे लगता है कि यह ठीक है". बता दें बिग बॉस 18 के टॉप 6 कंटेस्टेंट में  करण वीर मेहरा विवियन डीसेना, ईशा सिंह, चुम दरंग, अविनाश मिश्रा और रजत दलाल शामिल थे. आपको बता दें कि करण वीर मेहरा बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ 50 लाख की बड़ी रकम घर ले गए हैं। करण की जीत से कई कंटेस्टेंट खुश नहीं हैं.

Read More

अजय देवगन, अमन देवगन और राशा थडानी की फिल्म Azaad ने किया इतना कलेक्शन

नंदमुरी तारक रामाराव की पुण्यतिथि पर Junior NTR ने दी श्रद्धांजलि

कंगना रनौत की फिल्म Emergency ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन

Aman Jaiswal की सड़क हादसे में मौत, ऑडिशन देने जा रहे थे एक्टर

Advertisment
Latest Stories