Advertisment

Bigg Boss 19 Contestant: बिग बॉस 19 में एंट्री की तैयारी में सिंगर Amaal Mallik?

ताजा खबर: 'बिग बॉस' का 19वां सीजन जल्द ही दस्तक देने वाला है. हर बार की तरह इस बार भी शो में जबरदस्त ड्रामा, मनोरंजन और विवाद देखने को मिलेगा

New Update
Bigg Boss 19 Contestant amaal mallik
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: भारत के सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' का 19वां सीजन (Bigg Boss Season 19) जल्द ही दस्तक देने वाला है. हर बार की तरह इस बार भी शो में जबरदस्त ड्रामा, मनोरंजन और विवाद देखने को मिलेगा. सलमान खान इस सीजन को भी होस्ट करेंगे, जो पहले ही शो का चेहरा बन चुके हैं. बिग बॉस 19 को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है, और अब कंटेस्टेंट्स की लिस्ट (Bigg Boss 19 Contestant List) को लेकर चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं.

अमाल मलिक

इसी बीच खबर आ रही है कि इस सीजन में फेमस बॉलीवुड सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर अमाल मलिक (Amaal Mallik) नजर आ सकते हैं. अमाल मलिक उन चंद संगीतकारों में हैं, जिन्होंने बेहद कम समय में इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है. फिल्म एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, सत्यमेव जयते (M.S. Dhoni: The Untold Story, Satyameva Jayate), और कई अन्य फिल्मों में उन्होंने अपने संगीत का जादू बिखेरा है.

रिपोर्ट्स के अनुसार ऑफर मिल चुका है

amaal mallik

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अमाल मलिक को बिग बॉस सीजन 19 के लिए ऑफर दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक वह शो में हिस्सा लेने को लेकर कलर्स चैनल और प्रोडक्शन हाउस से बातचीत कर रहे हैं. हालांकि अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अमाल शो का हिस्सा बनने के लिए लगभग तैयार हैं.अगर सब कुछ सही रहा, तो वह सलमान खान के इस शो में बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगे. प्रीमियर के दौरान ही यह तय हो पाएगा कि क्या वह वाकई घर में एंट्री लेंगे या नहीं.

पारिवारिक रिश्तों से दूरी बना चुके हैं अमाल

 Singer Armaan Malik

अमाल मलिक हाल ही में अपने व्यक्तिगत जीवन को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं. कुछ महीने पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने क्लिनिकल डिप्रेशन से जूझने और अपने परिवार से दूरी बनाने की बात कबूली थी. उन्होंने कहा था कि वह अब अपने परिवार के साथ सिर्फ प्रोफेशनल रिश्ता बनाए रखेंगे और निजी तौर पर उनसे कोई जुड़ाव नहीं रखेंगे.उनकी इस पोस्ट ने इंडस्ट्री और उनके फैंस के बीच चिंता की लहर दौड़ा दी थी. उनके इस फैसले के पीछे निजी परेशानियां और मानसिक स्वास्थ्य की जद्दोजहद को प्रमुख कारण माना गया.

बिग बॉस के मंच पर दिखेगा नया रूप?

amaal mallik

बिग बॉस का मंच अक्सर उन लोगों के लिए एक नया मोड़ साबित हुआ है, जो या तो निजी जीवन में परेशानियों से गुजर रहे होते हैं या फिर करियर में ब्रेक के बाद वापसी करना चाहते हैं. अगर अमाल मलिक इस शो का हिस्सा बनते हैं, तो यह न सिर्फ उनके लिए एक नया अनुभव होगा, बल्कि दर्शकों को भी उनका एक अलग रूप देखने को मिलेगा.संगीत की दुनिया से रियलिटी शो में कदम रखना उनके करियर का नया अध्याय हो सकता है. साथ ही, बिग बॉस का मंच उन्हें अपनी भावनाएं खुलकर व्यक्त करने का अवसर भी दे सकता है.

amaal mallik

Bigg Boss 19 Contestant List | Bigg Boss 19 contestants list 2025 | 'Bigg Boss 19 | bigg boss 19 big udate | bigg boss 19 date | Bigg Boss 19 Full Details | Bigg Boss 19 Grand Premiere | Bigg boss 19 promo | Amaal Mallik post

Read More

Hiten Tejwani:'Anupama' की 'Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi' से तुलना पर भड़के हितेन तेजवानी, बोले- "ऐसी तुलना............"

Shilpa Shirodkar- Sachin Tendulkar: शिल्पा शिरोडकर का सचिन तेंदुलकर संग अफेयर की अफवाहों पर जवाब "वो उस वक्त............."

Shahrukh Khan: इस अंधविश्वास के चलते हर बार हिट होती हैं शाहरुख खान की फिल्में!

Salman Khan Security: धमकियों से नहीं, फैंस की दीवानगी से परेशान होकर सलमान ने उठाया बड़ा कदम

Advertisment
Latest Stories