Advertisment

Salman Khan Security: धमकियों से नहीं, फैंस की दीवानगी से परेशान होकर सलमान ने उठाया बड़ा कदम

ताजा खबर: सलमान न केवल अपनी फिल्मों और एक्टिंग के लिए, बल्कि अपनी जबरदस्त फैन फॉलोइंग और सुरक्षा इंतजामों के लिए भी खूब चर्चा में रहते हैं. उनकी लोकप्रियता इतनी ज्यादा है

New Update
Salman khan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (salman khan) न केवल अपनी फिल्मों और एक्टिंग के लिए, बल्कि अपनी जबरदस्त फैन फॉलोइंग और सुरक्षा इंतजामों के लिए भी खूब चर्चा में रहते हैं. उनकी लोकप्रियता इतनी ज्यादा है कि जब भी वह अपने घर से बाहर निकलते हैं, तो उनके चारों ओर सुरक्षा का एक घेरा बना रहता है. पैनी नजर वाली सिक्योरिटी, बुलेटप्रूफ गाड़ी (salman khan bullet prऔर विशेष सुरक्षा दस्ते उनके हर मूवमेंट को कवर करते हैं. लेकिन हाल ही में जिस वजह से सलमान ने अपनी गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी में बुलेटप्रूफ ग्लास लगवाया, वह जानकर आपको हैरानी हो सकती है.

सलमान की सुरक्षा: फैंस के लिए बुलेटप्रूफ सेफगार्ड

salman khan

पिछले साल सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी की घटना ने सभी को चौंका दिया था. उसके बाद से उनकी सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई. लेकिन, हाल ही में सलमान ने अपनी बालकनी में बुलेटप्रूफ ग्लास लगाने की असली वजह बताई है.

Salman Khan

मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में सलमान खान ने कहा,"लोग समझते हैं कि यह धमकी के डर से किया गया है, लेकिन असल में ऐसा नहीं है. असली वजह यह है कि कई बार फैंस बालकनी में चढ़कर घर में घुसने की कोशिश करते हैं, यहां तक कि कभी-कभी मैं बालकनी में किसी को सोता भी पाता हूँ. बुलेटप्रूफ सेफगार्ड इसलिए लगाया गया है ताकि कोई भी फैन बालकनी से होते हुए घर में न घुस सके.”यानी यह इंतजाम सलमान की सुरक्षा के साथ-साथ फैंस की दीवानगी को नियंत्रित करने के लिए भी है.

फायरिंग और जान की धमकियां

Salman Khan

साल 2024 के अप्रैल में सलमान के घर के बाहर हुई फायरिंग की घटना ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था. इस घटना के बाद उनके परिवार और फैंस की चिंता बढ़ गई थी. नतीजतन, उनकी सुरक्षा को लेकर और सख्ती बरती जाने लगी. सलमान खान को कई बार जान से मारने की भी धमकियां मिल चुकी थीं, जिसके बाद उनके घर की बालकनी से लेकर हर कोने में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई.

सलमान खान की आगामी फिल्में

प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो सलमान खान को हाल ही में फिल्म 'सिकंदर' में देखा गया था, हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं रही. इसके बावजूद सलमान की झोली में अभी कई बड़ी फिल्में हैं

बैटल ऑफ गलवान (Battle of Galwan)

Battle Of Galwan
इसमें सलमान कर्नल संतोष बाबू की भूमिका निभा रहे हैं और उनके साथ पहली बार चित्रांगदा सिंह नजर आएंगी. यह फिल्म भारत-चीन गलवान घाटी की सच्ची घटना पर आधारित है.

किक 2 (Kick 2)

kick 2
सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है.

टाइगर वर्सेज पठान और गंगाराम (Tiger Vs Pathan and Gangaram)

salman khan
यशराज फिल्म्स का बहुप्रतीक्षित स्पाई वर्सेज स्पाई प्रोजेक्ट, जिसमें शाहरुख खान और सलमान खान आमने-सामने होंगे.इस प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई हैं, लेकिन यह सलमान के फैंस के लिए अगला बड़ा सरप्राइज हो सकता है.इन सभी फिल्मों की रिलीज डेट्स अभी अनाउंस नहीं की गई हैं, लेकिन सलमान खान के फैंस बेताब हैं उन्हें फिर से एक्शन में देखने के लिए.

about salman khan | Salman Khan News | salman khan news latest | Salman Khan Movies | Salman Khan Security | Salman Khan Security Level

Read More

Aamir Khan IFFM 2025:ऑस्ट्रेलिया में लहराएगा तिरंगा, Aamir Khan करेंगे मेलबर्न फेस्टिवल में भारत का प्रतिनिधित्व

Jamie Lever Casting Couch: जेमी लीवर ने बताया इंडस्ट्री का काला सच, इस तरह हुई कास्टिंग काउच का शिकार

Bigg Boss 19 Update: बिग बॉस 19 में Salman Khan की तगड़ी वापसी, फीस सुनकर उड़ जाएंगे होश!

Film Ramayana Cast: ये एक्ट्रेस फिल्म रामायण में बनेंगी लक्ष्मण की पत्नी उर्मिला, Ranbir Kapoor की फिल्म में ग्लैमर का नया तड़का

Advertisment
Latest Stories