Advertisment

Hiten Tejwani:'Anupama' की 'Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi' से तुलना पर भड़के हितेन तेजवानी, बोले- "ऐसी तुलना............"

ताजा खबर: टीवी की दुनिया में इन दिनों एक जबरदस्त बहस छिड़ी हुई है—टीवी के दो पॉपुलर शोज़ 'अनुपमा' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के बीच तुलना को लेकर.

New Update
Hiten Tejwani Anupama
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: टीवी की दुनिया में इन दिनों एक जबरदस्त बहस छिड़ी हुई है टीवी के दो पॉपुलर शोज़ 'अनुपमा' (Anupama) और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) के बीच तुलना को लेकर. जहां एक तरफ अनुपमा ने दर्शकों के दिलों में अपनी मजबूत जगह बनाई है, वहीं दूसरी ओर एकता कपूर (Ekta Kapoor) का सुपरहिट शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अब नए कलेवर में वापसी के लिए तैयार है. ऐसे में दर्शक इन दोनों शोज़ की तुलना करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं.इसी बहस के बीच शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में अहम किरदार निभा रहे अभिनेता हितेन तेजवानी (Hiten Tejwani) ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बड़ी बेबाकी से कहा कि दोनों शोज़ को अपनी-अपनी तरह से देखा जाना चाहिए और किसी भी शो की सफलता का असली फैसला केवल दर्शक ही कर सकते हैं.

तुलसी के नाम पर मच गया है शोर

Smriti Irani'

हितेन तेजवानी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “मुझे पता चला है कि लोग बोल रहे हैं कि तुलसी आ रही है... हां ठीक है. अब तक आपने अनुपमा को इंजॉय किया है. अब हम आ रहे हैं तो हमें आने तो दीजिए.” उन्होंने स्पष्ट किया कि दोनों शोज़ का अपना अलग महत्व है और इनकी तुलना करने से ज्यादा जरूरी है कि दोनों के कंटेंट और प्रस्तुतिकरण को सराहा जाए.

Anupama

दर्शक ही हैं असली निर्णायक

 Hiten Tejwanii

हितेन ने आगे कहा, “बाद में आप लोग ही डिसाइड करेंगे कि अनुपमा अच्छा है या फिर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’. कौन क्या है, ये बोलने वाले हम कौन होते हैं? जो अच्छी चीज है, लोग तारीफ करेंगे ही. जो बुरा है, उसे बुरा बताया जाएगा.” इस बयान से उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि किसी शो की सफलता या असफलता का निर्णय केवल दर्शकों के हाथ में है.

शो का मकसद किसी को नीचा दिखाना नहीं

Hiten Tejwani

हितेन तेजवानी ने इस बात पर ज़ोर दिया कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की टीम का मकसद किसी अन्य शो को नीचा दिखाना नहीं है, बल्कि समाज को एक सकारात्मक संदेश देना है. उन्होंने कहा, “हम किसी को नीचा दिखाने के लिए वापस नहीं आ रहे हैं. पहले भी ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ने लोगों को नई सीख दी थी और इस बार भी हमारा इरादा यही है.”

आज के मुद्दों को उठाएगा शो

Hiten Tejwani

हितेन ने खुलासा किया कि एकता कपूर ने इस बार शो में आज के सामाजिक मुद्दों को उठाने का फैसला किया है, ताकि दर्शकों को कंटेंट के साथ-साथ एक प्रेरणा भी मिल सके. उन्होंने बताया कि लोगों की मांग पर ही शो की वापसी हुई है और टीम पूरे उत्साह के साथ इसकी शूटिंग में जुटी हुई है.फैंस पहले एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और शो के प्रति उनकी उत्सुकता यह साफ दर्शाती है कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना सकता है. हितेन तेजवानी का आत्मविश्वास और दर्शकों के प्रति विश्वास यह दर्शाता है कि वो किसी तुलना की दौड़ में नहीं बल्कि अपनी प्रतिभा से एक अलग पहचान बनाने के लिए तैयार हैं

hiten tejwani interview | hiten tejwani latest serial | hiten tejwani serials | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Update | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 Start Date | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Sequel Begins!

Read More

Shilpa Shirodkar- Sachin Tendulkar: शिल्पा शिरोडकर का सचिन तेंदुलकर संग अफेयर की अफवाहों पर जवाब "वो उस वक्त............."

Shahrukh Khan: इस अंधविश्वास के चलते हर बार हिट होती हैं शाहरुख खान की फिल्में!

Salman Khan Security: धमकियों से नहीं, फैंस की दीवानगी से परेशान होकर सलमान ने उठाया बड़ा कदम

Aamir Khan IFFM 2025:ऑस्ट्रेलिया में लहराएगा तिरंगा, Aamir Khan करेंगे मेलबर्न फेस्टिवल में भारत का प्रतिनिधित्व

Advertisment
Latest Stories