/mayapuri/media/media_files/2025/07/08/bigg-boss-19-premiere-2025-07-08-10-41-27.jpg)
ताजा खबर: टीवी की दुनिया का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस'(Bigg Boss) एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. 'बिग बॉस 19'(Bigg boss 19) को लेकर हाल ही में एक बड़ी अपडेट सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सीजन अब तक के सबसे लंबे सीजन में से एक होने वाला है और इसे एक नए फॉर्मेट के साथ लॉन्च किया जाएगा.
अगस्त में होगा डिजिटल फर्स्ट प्रीमियर
'बिग बॉस 19' इस बार अगस्त (bigg boss premiere date) के आखिरी सप्ताह में लॉन्च किया जाएगा. खास बात यह है कि इस बार शो को 'डिजिटल-फर्स्ट' स्ट्रैटेजी के तहत रिलीज किया जाएगा. यानी शो के ताज़ा एपिसोड्स पहले Jio Cinema और Disney+ Hotstar जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होंगे और उसके बाद 1.5 घंटे के अंतर पर कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा.इस फॉर्मेट में बदलाव का मकसद है डिजिटल ऑडियंस को ध्यान में रखना और OTT व्यूअरशिप को बढ़ाना. इससे दर्शकों को कहीं ज्यादा एक्सेसिबिलिटी और लचीलापन मिलेगा.
5 महीने तक चलेगा बिग बॉस 19
इस बार बिग बॉस का यह सीजन लगभग 5 महीने तक चलेगा, जो कि शो के इतिहास में सबसे लंबी अवधि में से एक होगा. इतने लंबे सीजन को इंटरस्टिंग बनाए रखने के लिए मेकर्स ने कई नए ट्विस्ट और टर्न्स प्लान किए हैं.
सलमान खान के साथ कई नए होस्ट्स भी होंगे शामिल
हालांकि सलमान खान हमेशा की तरह इस बार भी 'बिग बॉस 19' के मेन होस्ट (Bigg Boss host) होंगे, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीजन में फराह खान, करण जौहर और अनिल कपूर जैसे सेलिब्रिटीज भी होस्ट के रूप में नजर आ सकते हैं.सूत्रों के मुताबिक, “सलमान खान तीन महीने तक शो को होस्ट करेंगे, इसके बाद अन्य फिल्मी सितारे शो की कमान संभालेंगे. इससे शो का फॉर्मेट और भी ज्यादा डाइनैमिक और एंटरटेनिंग रहेगा.”
कंटेस्टेंट्स की अटकलें जारी
इस सीजन में किस-किस सेलेब्रिटी को देखा जाएगा, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. हालांकि टीवी एक्टर्स, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स, और कुछ बॉलीवुड सितारों के नाम लगातार चर्चा में हैं. बीते कुछ सीजन की तरह, इस बार भी फिक्शन और नॉन-फिक्शन जगत से कई चर्चित चेहरे घर के अंदर दिखाई दे सकते हैं.
घर के डिजाइन और नियमों पर सस्पेंस बरकरार
बिग बॉस 19 के हाउस डिज़ाइन, थीम और रूलबुक को लेकर अभी तक मेकर्स ने कोई खुलासा नहीं किया है. हालांकि, इतना तय है कि लंबे सीजन को रोचक बनाए रखने के लिए इस बार कई बड़े बदलाव हो सकते हैं.जैसे-जैसे अगस्त नज़दीक आ रहा है, वैसे-वैसे फैंस का एक्साइटमेंट भी बढ़ रहा है. डिजिटल फर्स्ट प्रीमियर, नए होस्ट्स और 5 महीने के कंटेंट को लेकर दर्शकों को अब शो के लॉन्च का बेसब्री से इंतजार है
'Bigg Boss 19 | bigg boss 19 big udate | Bigg Boss 19 Confirm Contestant Full List | Bigg Boss 19 Confirm Contestants | Bigg Boss 19 contestants list | Bigg Boss 19 Full Details | Bigg Boss 19 Grand Premiere | Bigg Boss 19 Grand Premiere Date | Bigg Boss 19 GRAND PREMIERE DATE Revealed | Bigg Boss 19 Premier Date
Read More
Aamir Khan Named Vishnu Vishal Daughter:आमिर खान ने रखा Vishnu Vishal और Jwala Gutta की बेटी का नाम?
Panchayat 5:पंचायत सीजन 5 का हुआ एलान, जानिए कब रिलीज होगी भारत की सबसे Famous Web Series
kailash kher birthday:कैलाश खेर की आवाज़ जिसने करोड़ों दिलों को छुआ