/mayapuri/media/media_files/2025/07/07/bobby-deol-ramayana-2025-07-07-17-18-41.jpg)
ताजा खबर: 3 जुलाई को बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रामायण’ का टीज़र (Film Ramayana Teaser) बड़े ही भव्य अंदाज़ में रिलीज़ किया गया, जिसे दर्शकों और समीक्षकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. इस टीज़र में रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश (Ranbir Kapoor, Sai Pallavi and Yash) जैसे सितारों को देखने के बाद लोगों की उत्सुकता इस फिल्म को लेकर और भी बढ़ गई है.हालांकि, इस टीज़र की रिलीज़ के दो दिन बाद एक अखबार की रिपोर्ट में यह दावा किया गया कि फिल्म में अनिल कपूर, आदिनाथ कोठारे, विक्रांत मैसी, विवेक ओबेरॉय (Anil Kapoor, Adinath Kothare, Vikrant Massey, Vivek Oberoi) समेत कई बड़े कलाकारों की भी भूमिकाएं होंगी. इसी रिपोर्ट के बाद सोशल मीडिया पर यह चर्चा शुरू हो गई कि बॉबी देओल (Bobby Deol) भी इस फिल्म का हिस्सा हैं और वे रावण के भाई कुम्भकरण का किरदार निभा सकते हैं. दिलचस्प बात ये रही कि फिल्म में बॉबी देओल के भाई (Bobby Deol Brother) सनी देओल (Sunny Deol) पहले से ही हनुमान जी के किरदार में कास्ट हो चुके हैं. ऐसे में दर्शकों की जिज्ञासा और भी बढ़ गई थी.
क्या बॉबी देओल निभा रहे हैं कुम्भकरण का रोल?
मीडिया के अनुसार, बॉबी देओल ‘रामायण’ का हिस्सा नहीं हैं. एक ट्रेड सूत्र ने बताया,“इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. बॉबी देओल का नाम अचानक अफवाहों में आ गया. वह किसी भी तरह से इस फिल्म में शामिल नहीं हैं.”सूत्र ने आगे कहा,“रामायण 2026 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है. फिल्म के पैमाने और भव्यता को देखते हुए कास्टिंग को लेकर कयासबाज़ी चलती रही है, लेकिन अब इन अफवाहों पर विराम लगाना जरूरी है.”
फिल्म ‘रामायण’ की कास्ट और निर्माण से जुड़ी अहम बातें
रामायण में जहां रणबीर कपूर भगवान राम, साई पल्लवी माता सीता, यश रावण, रवि दुबे लक्ष्मण, और सनी देओल हनुमान के रूप में नजर आएंगे, वहीं फिल्म के संगीत की जिम्मेदारी हंस ज़िम्मर और ए. आर. रहमान ने संभाली है. फिल्म के VFX पर काम कर रही है आठ बार ऑस्कर जीत चुकी कंपनी DNEG. यह फिल्म दो भागों में रिलीज होगी Film Ramayana Release Date() भाग 1 दीवाली 2026 पर और भाग 2 दीवाली 2027 में सिनेमाघरों में आएगी.फिल्म निर्माता नमित मल्होत्रा और निर्देशक नितेश तिवारी इस ऐतिहासिक प्रोजेक्ट को लेकर बेहद गंभीर और समर्पित हैं.
बॉबी देओल के आगामी प्रोजेक्ट्स
हालांकि बॉबी देओल ‘रामायण’ का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. वे जल्द ही पवन कल्याण स्टारर तेलुगु फिल्म ‘हरी हरा वीरा मल्लू: पार्ट 1’ में नजर आएंगे, जो 24 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में उनके साथ निधि अग्रवाल, नरगिस फाखरी, नोरा फतेही और सत्यराज जैसे कलाकार होंगे.इसके अलावा बॉबी देओल 2025 के क्रिसमस पर रिलीज होने वाली फिल्म ‘अल्फा’ में खलनायक की भूमिका निभाएंगे, जो YRF स्पाय यूनिवर्स का हिस्सा है. फिल्म में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ मुख्य भूमिकाओं में होंगी.9 जनवरी 2026 को उनकी तमिल फिल्म ‘जन नायकन’ भी रिलीज होगी, जो सुपरस्टार थलपति विजय की राजनीति में जाने से पहले की आखिरी फिल्म मानी जा रही है.
Ramayana | film Ramayana | Nitesh Tiwari film Ramayana | ramayana film characters | Ramayana first look | Bobby Deol | Bobby Deol News | Bobby Deol movies
Read More
Aamir Khan Named Vishnu Vishal Daughter:आमिर खान ने रखा Vishnu Vishal और Jwala Gutta की बेटी का नाम?
Panchayat 5:पंचायत सीजन 5 का हुआ एलान, जानिए कब रिलीज होगी भारत की सबसे Famous Web Series
kailash kher birthday:कैलाश खेर की आवाज़ जिसने करोड़ों दिलों को छुआ
Dharmendra On Dilip Kumar:दिलीप कुमार की पुण्यतिथि पर धर्मेंद्र हुए भावुक, बोले– 'आज का दिन ....'