/mayapuri/media/media_files/2026/01/07/bipasha-basu-birthday-2026-01-07-10-40-45.jpg)
ताजा खबर: बिपाशा बसु एक भारतीय अभिनेत्री हैं. वे मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों में अपने काम के लिए जानी जाती हैं और उन्हें एक फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुका है. 2000 के दशक और 2010 के शुरुआती वर्षों की प्रमुख अभिनेत्रियों में शुमार बिपाशा, खास तौर पर थ्रिलर और हॉरर फिल्मों में अपनी दमदार मौजूदगी के लिए पहचानी जाती हैं. मीडिया में उन्हें अक्सर उस दौर की सेक्स सिंबल और स्क्रीम क्वीन कहा गया है.
Read More: संक्रांति से पहले तेलुगु सिनेमा में महाक्लैश, चिरंजीवी, रवि तेजा और नवीन पोलिशेट्टी होंगे आमने-सामने
इन फिल्मो में किया राज
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BMTE2ZTg0YTctMjM1Yy00N2Q4LThhNzctN2RhODE5OTJhZWQ5XkEyXkFqcGc@._V1_-155952.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/wikipedia/en/d/d2/Madhoshi2P-383547.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/media/details/WhatsApp_Image_2021-09-21_at_10.23.41_AM-544076.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BNzczNDNhYjctNWM2MC00Y2RlLWIyZDYtMTE1MjI0ZmVmYWY4XkEyXkFqcGc@._V1_-545823.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/img/2014/12/09-bipasha-basu-alone-945985.jpg)
दिल्ली में जन्मी और कोलकाता में पली-बढ़ीं बिपाशा ने पहले एक सफल फैशन मॉडल के तौर पर करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने लगे और उन्होंने 2001 में थ्रिलर फिल्म ‘अजनबी’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड मिला. उनकी पहली मुख्य भूमिका हॉरर फिल्म ‘राज़’ (2002) में रही, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नामांकन भी मिला. इसके बाद उन्होंने ‘जिस्म’ (2003), ‘नो एंट्री’ (2005) और ‘धूम 2’ (2006) जैसी हिट फिल्मों में काम कर अपनी जगह और मजबूत की.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2020/05/4-6-1-783665.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/07/bipasha-basu-movies-2026-01-07-10-28-59.png)
बिपाशा की अन्य सफल फिल्मों में ‘कॉरपोरेट’ (2006), ‘फिर हेरा फेरी’ (2006), ‘रेस’ (2008), ‘बचना ऐ हसीनों’ (2008) और ‘ऑल द बेस्ट: फन बिगिन्स’ (2009) शामिल हैं. 2010 के दशक में उन्होंने एक बार फिर हॉरर जॉनर में वापसी की और ‘राज़ 3D’ (2012), ‘आत्मा’ (2013), ‘क्रिएचर 3D’ (2014) और ‘अलोन’ (2015) जैसी फिल्मों में नजर आईं. इसके बाद उन्होंने कुछ समय के लिए फिल्मों से ब्रेक लिया, इस दौरान उनकी एकमात्र स्क्रीन अपीयरेंस वेब सीरीज़ ‘डेंजरस’ (2020) में रही.
Read More: एक साल तक नहीं हुई बात, बेटे संग रिश्ते पर जैकी चैन का दर्द छलका
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BMzBiZDZiY2UtNTQ2OS00MGNjLTgxM2MtOGFmMzMyYTllN2I0XkEyXkFqcGc@._V1_FMjpg_UX1000_-378799.jpg)
फिल्मों के अलावा बिपाशा एक फिटनेस एंथूज़ियास्ट भी हैं और कई फिटनेस वीडियो में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने 2015 में हॉरर शो ‘डर सबको लगता है’ को होस्ट भी किया था. अभिनेता और मॉडल डिनो मोरिया और फिर जॉन अब्राहम के साथ उनके रिश्ते काफी चर्चा में रहे. बाद में 2016 में उन्होंने अभिनेता करण सिंह ग्रोवर से शादी की, जिनसे उनकी एक बेटी है.
शुरुआती जीवन
/mayapuri/media/post_attachments/images/images/2020/jan/7/bipasha-parents_l-577375.jpg)
बिपाशा बसु का जन्म 7 जनवरी 1979 को एक बंगाली परिवार में हुआ था. उनके पिता हीरक बसु सिविल इंजीनियर हैं और मां ममता बसु गृहिणी हैं. उनकी एक बड़ी बहन बिदिशा और एक छोटी बहन विजयेता हैं. बिपाशा के मुताबिक उनके नाम का अर्थ है — “गहरा, अंधकारमय, इच्छा”.दिल्ली में वे आठ साल की उम्र तक पामपोष एन्क्लेव, नेहरू प्लेस में रहीं और वहीं एपीजे स्कूल में पढ़ाई की. इसके बाद उनका परिवार कोलकाता शिफ्ट हो गया, जहां उन्होंने भवन्स गंगाबक्स कानोरिया विद्यालय, विधाननगर से शिक्षा ग्रहण की. स्कूल में वे हेड गर्ल बनीं और अपनी दबंग लेकिन चुलबुली शख्सियत की वजह से उन्हें प्यार से ‘लेडी गुंडा’ भी कहा जाता था.
मॉडलिंग करियर
/mayapuri/media/post_attachments/photo/imgsize-131174,msid-72151251/72151251-916137.jpg)
सभी लोग जानते है की बिपाशा फिल्मों में आने से पहले सुपरमॉडल रह चुकी हैं. लेकिन बहुत काम लोग जानते है की बिपाशा को मॉडलिंग करने की सलाह अर्जुन रामपाल की एक्स वाइफ मेहर जेसिया ने दी थी. एक इंटरव्यू की बातचीत में बिपाशा बसु ने कहा था की कोलकाता के एक होटल में बिपाशा और मेहर की मुलाकात हुई थी. तभी मेहर ने बिपाशा को मॉडलिंग में करियर बनाने की सलाह दी थी. इसके बाद उन्होंने एक मॉडलिंग कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया. जिसके कुछ दिन बाद उनका सिलेक्शन हो गया.
Read More: ‘मेरे 3.5 लाख अभी भी बाकी हैं’—शशांक के बाद अब दूसरे अभिनेता ने खोली मंदार देवस्थळी की पोल
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2024/12/fotojet-2024-12-17t171630.461-2024-12-f79eaa9af06530a97468524af5d72436-470463.jpg)
. इस प्रतियोगिता में जज रहे अभिनेता विनोद खन्ना उन्हें अपने बेटे अक्षय खन्ना के साथ फिल्म ‘हिमालय पुत्र’ (1997) में कास्ट करना चाहते थे, लेकिन बिपाशा ने खुद को उस वक्त बहुत छोटी मानते हुए यह ऑफर ठुकरा दिया.बाद में वे अपने तत्कालीन बॉयफ्रेंड डिनो मोरिया के साथ एक कैलिडा विज्ञापन में नजर आईं, जो अपने बोल्ड कंटेंट की वजह से विवादों में आ गया था. इस ऐड के बाद उनके घर के बाहर विरोध प्रदर्शन तक हुए.
![]()
अपनी सुरक्षा के लिए अपने पास रखती थी एक हथौड़ी
/mayapuri/media/post_attachments/cloud/2025/05/25/Bipasha-Basu-217748.jpg)
बिपाशा ने अपने स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए बताया कि- मैं जब अमेरिका से भारत लौटी तो मुझे मेरे ऑर्गनाइजर्स ने कलिंगा कॉलोनी में एक अपार्टमेंट में ठहराया था. ये ट्रक ड्राइवर्स की कॉलोनी थी. बिपाशा ने बताया कि मुझे वहां पर काफी डर लगता था. मैं सुबह घर से जल्दी निकल जाती थी. मैं हमेशा अपने पास एक हथौड़ी रखती थी. हालांकि, मुझे कभी इसके इस्तेमाल की जरूरत नहीं पड़ी. बिपाशा ने अपने साथ हुई छेड़खानी की घटना भी शेयर की.
कुछ गुंडों ने किया था बिपाशा की कार का पीछा
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202601/bipasha-basu-065944362-16x9_0-760708.jpg?VersionId=aveHVSku8KCtDbG0sdP8ibk82Ekivn_.&size=690:388)
बिपाशा ने कहा- मुझे एक घटना याद है जब मैं फैशन शो के बाद देर रात अपने घर लौट रही थी. तभी कुछ गुंडों ने मेरी कार का पीछा किया था.तभी कैब के ड्राइवर ने तुरंत कार की स्पीड बढ़ाई और उन गुंडों को चकमा दे दिया. उन दिनों पेजर हुआ करते थे. ड्राइवर ने मेरे पीजी के मालिक को फोन किया. इसके बाद वह मुझे घर ले गए. इस घटना के कुछ दिन बाद मैं ब्रीच कैंडी स्थित अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गई थी.
जॉन के अलावा इन एक्टर्स के साथ जुड़ा नाम
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/indiacom/list-of-actors-bipasha-basu-dated-before-getting-married-to-karan-singh-grover-202101-1610007517-949053.jpg)
बिपाशा ने 2016 में करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी. बिपाशा करण के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं. लेकिन शादी से पहले के उनके अफेयर हमेशा चर्चा में आ जाते हैं. बता दें कि जॉन अब्राहम और बिपाशा करीब 10 साल तक रिलेशन में रहे, इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. फिल्म साया की शूटिंग के दौरान इन दोनों का प्यार परवान चढ़ा था. दोनों के ब्रेकअप की वजह कभी सामने नहीं आई. जॉन के अलावा डिनो मोरिया, मिलिंद सोमन, सैफ अली खान, हरमन बवेजा आदि के साथ भी बिपाशा के अफेयर की खबरें रही हैं.
बिपाशा बसु और करीना कपूर के बीच हुई जबरदस्त फाइट
/mayapuri/media/post_attachments/2022/06/bipasha-basu-kareena-kapoor-369140.jpg)
साल 2001 में बिपाशा अक्षय कुमार और बॉबी देओल स्टारर 'अजनबी' में काम कर रही थीं. करीना भी इस फिल्म का हिस्सा थीं. वह उस वक्त फिल्मों में बस एक साल ही पुरानी थीं. फिल्म के सेट पर करीना और बिपाशा के बीच कपड़ों को लेकर झगड़ा हो गया था. हालात तब और बिगड़ गए जब करीना के डिजाइनर ने बिपाशा की मदद करने की कोशिश की.
करीना ने बिपाशा को जड़ा था थप्पड़
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-l-202512015423056550000-474998.webp)
कहा तो यह भी जाता है कि उस वक्त फिल्म के सेट पर खूब हंगामा हुआ और करीना ने बिपाशा को थप्पड़ तक मार दिया था. इसके बाद साल 2001 में बिपाशा ने इस मामले में फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में बात की और कहा, 'मुझे लगता है कि इस मामले में जबरदस्ती राई का पहाड़ बनाया गया. उन्हें डिजाइनर से कुछ परेशानी थी. मुझे नहीं पता कि मुझे बीच में क्यों घसीटा गया. करीना के साथ मेरा प्रफेशनल रिलेशनशिप था. मैंने बस यही कहा था कि हम ऑफ-स्क्रीन इंट्रैक्ट नहीं करते, लेकिन मेरी कही बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया. मैं अब दोबारा करीना के साथ काम नहीं करूंगी.'
पर्सनल लाईफ
/mayapuri/media/post_attachments/images/images/b-town-specials/just-married-inside-photos-from-bipasha-karans-wedding/bipasha-karan-wedding-1-582267.jpg)
बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु ने साल 2016 में अभिनेता करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी. दोनों की मुलाकात टीवी शो अलोन के दौरान हुई थी और दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. 30 अप्रैल 2016 को इस कपल ने एक खूबसूरत बंगाली-सिख रीति-रिवाजों के साथ शादी की, जो उस समय काफी चर्चा में रही. शादी के बाद बिपाशा और करण इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा कपल्स में गिने जाने लगे.
शादी के कई साल बाद, नवंबर 2022 में बिपाशा बसु ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने देवी बसु सिंह ग्रोवर रखा. बेटी के जन्म के बाद बिपाशा ने मदरहुड को अपनी ज़िंदगी की सबसे बड़ी खुशी बताया. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के साथ बिताए खास पलों की झलक साझा करती रहती हैं और कहती हैं कि मां बनना उनके जीवन का सबसे खूबसूरत अनुभव है. आज बिपाशा अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन जी रही हैं और बेटी के पालन-पोषण को अपनी सबसे बड़ी प्राथमिकता मानती हैं.
वर्क फ्रंट
बिपाशा बसु ने शादी के बाद फैमिली के लिए काम से ब्रेक लिया है, लेकिन वह जिस्म, धूम 2, रेस और अलोन जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं, और उन्हें अक्सर "हॉरर क्वीन" कहा जाता है. हाल ही में, वह वेब सीरीज़ डेंजरस (2020) में नज़र आईं और अब वह परिवार पर ध्यान दे रही हैं, सोशल मीडिया पर पल शेयर कर रही हैं, और उनकी एक टीवी मूवी द क्लाइंट (2025) भी लिस्टेड है.
गाने
FAQ
Q1. बिपाशा बसु का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
बिपाशा बसु का जन्म 7 जनवरी 1979 को दिल्ली में हुआ था, जबकि उनका पालन-पोषण कोलकाता में हुआ.
Q2. बिपाशा बसु ने करियर की शुरुआत कैसे की?
उन्होंने पहले फैशन मॉडल के तौर पर शुरुआत की और 1996 में गॉडरेज सिंथोल सुपरमॉडल कॉन्टेस्ट जीतकर पहचान बनाई.
Q3. बिपाशा बसु की पहली फिल्म कौन-सी थी?
उनकी पहली फिल्म ‘अजनबी’ (2001) थी, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड मिला.
Q4. बिपाशा बसु को सबसे ज़्यादा पहचान किस फिल्म से मिली?
हॉरर फिल्म ‘राज़’ (2002) से उन्हें बड़ी पहचान मिली.
Q5. बिपाशा बसु किन जॉनर की फिल्मों के लिए जानी जाती हैं?
वे खासतौर पर थ्रिलर और हॉरर फिल्मों के लिए जानी जाती हैं और उन्हें उस दौर की स्क्रीम क्वीन भी कहा जाता है.
Read More: दिलजीत दोसांझ: पंजाबी सिनेमा का चमकता सितारा, जो बना इंटरनेशनल आइकन
Bipasha Basu Aadat Diaries | bipasha basu age | Bipasha Basu And Karan Singh Grover | bipasha basu and karan singh grover pics | Bipasha Basu birthday | bipasha basu bold image | Bipasha Basu Comeback | bipasha basu hot images
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/02/cover-2674-2026-01-02-19-51-08.png)