Advertisment

Mandar Devasthali: ‘मेरे 3.5 लाख अभी भी बाकी हैं’—शशांक के बाद अब दूसरे अभिनेता ने खोली मंदार देवस्थळी की पोल

ताजा खबर: अभिनेता शशांक केतकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए निर्माता-निर्देशक मंदार देवस्थळी पर कड़े शब्दों में निशाना साधा है. शशांक ने आरोप लगाया

New Update
Mandar Devasthali
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: अभिनेता शशांक केतकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए निर्माता-निर्देशक मंदार देवस्थळी (Mandar Devasthali controversy)पर कड़े शब्दों में निशाना साधा है. शशांक ने आरोप लगाया कि धारावाहिक ‘सुखांच्या सरींनी… हे मन बावरे’ के दौरान उनके 5 लाख रुपये अब तक बकाया हैं. 5 जनवरी 2026 को शशांक ने एक लंबी पोस्ट के साथ एक वीडियो और मंदार के साथ हुई बातचीत के कुछ स्क्रीनशॉट शेयर कर अपना पक्ष रखा. इसी पोस्ट पर शो के एक अन्य कलाकार संग्राम समेळ ने भी कमेंट करते हुए कहा कि उनके भी 3.5 लाख रुपये नहीं मिले हैं.

Advertisment

Read More:  दिलजीत दोसांझ: पंजाबी सिनेमा का चमकता सितारा, जो बना इंटरनेशनल आइकन

शशांक की पोस्ट पर कमेंट करते हुए संग्राम समेळ ने लिखा,
“मेरे भी अब तक करीब 3.5 लाख रुपये बकाया हैं. TDS की तो बात ही छोड़िए. पांच साल पहले जब हमने पोस्ट की थी, तब कुछ लोग अचानक समर्थन में आ गए थे—400-500 लोग… अगर सबने 500-500 रुपये भी जमा किए होते, तो शायद हमें अपने कुछ पैसे मिल जाते.”
एक यूज़र ने उनसे पूछा, “क्या बाकी लोगों को भी पैसे नहीं मिले?” इस पर संग्राम ने जवाब दिया, “उस सीरियल में लगभग सभी के ही.” इसके बाद शशांक ने संग्राम को सलाह देते हुए लिखा, “तू भी चुप मत बैठ… उसके प्रति मन में बहुत सम्मान है, लेकिन उस सम्मान का अचार क्या डालें?”

शशांक की पोस्ट में क्या है? (Shashank Ketkar payment dispute)

 शशांक की लेटेस्ट पोस्ट में व्हाट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट शामिल हैं, जिनमें वे अपने पैसे के बारे में पूछते नजर आते हैं और सामने से जल्द भुगतान का भरोसा दिया जाता है. इन मैसेजों में निर्माता द्वारा बार-बार शशांक से विनती करते हुए भी देखा जा सकता है. शशांक ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, वे अक्टूबर और नवंबर के बीच के बताए जा रहे हैं.

Read More: 70–80 के दशक की चहेती अदाकारा बिंदिया गोस्वामी, जिन्होंने ग्लैमर से चुनी सादगी

शशांक ने कैप्शन में लिखा,
“मैं लीगल एक्शन ले ही रहा हूं, लेकिन फिलहाल मंदार देवस्थळी (मंदार दादा)—जो एक बेहतरीन निर्देशक हैं और ‘हे मन बावरे’ के निर्माता भी—उनके झूठे वादों का पैटर्न सबके सामने आए, इसलिए यह वीडियो और स्क्रीनशॉट शेयर कर रहा हूं. वह खुद कभी पैसे का मुद्दा नहीं उठाते, और जब हम कलाकार पूछते हैं तो रोते-धोते हैं, गिड़गिड़ाते हैं—डार्लिंग, बाळा वगैरह कहते हैं, और हम कलाकार ही बेवकूफ बन जाते हैं.”

पोस्ट में शशांक (Shashank Ketkar social media post) ने साफ कहा कि 5 लाख रुपये की रकम अब भी नहीं मिली है. उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने मूल रकम तो वसूल कर ली है, लेकिन काटा गया TDS अब तक बकाया है. शशांक का आरोप है कि “TDS काटकर सरकार को जमा न करना दोहरा अपराध है.” उन्होंने यह भी कहा कि वे जल्द ही कानूनी विवरणों के साथ एक और वीडियो शेयर करेंगे.

पहले भी उठ चुका है बकाया का मुद्दा (He Man Bavare serial controversy)

करीब 4-5 साल पहले भी इस धारावाहिक के बकाया भुगतान का मामला सामने आया था. तब शशांक के साथ-साथ शो की कलाकार मृणाल दुसनिस, शर्मिष्ठा राऊत, विदिशा म्हसकर और संग्राम समेळ समेत कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने थके हुए मानधन को लेकर पोस्ट की थीं.
यहां तक कि पिछले साल भी शो के निर्देशक अमित छेल्लारे और कलाकार विजय पटवर्धन व विजय मिश्रा ने निर्माता पर पैसे न देने का आरोप लगाया था. कुछ पुराने इंटरव्यूज़ में खुद मंदार देवस्थळी ने भी भुगतान न कर पाने की बात स्वीकार की थी. अब जब फिर से आरोप लग रहे हैं, तो सबकी नजर इस बात पर है कि मंदार देवस्थळी (Mandar Devasthali allegations) की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है.

Read More: नाम बदला, किस्मत बदली: ए. आर. रहमान की अनकही कहानी

FAQ

Q1. मंदार देवस्थळी किस विवाद को लेकर चर्चा में हैं?

 उन पर टीवी सीरियल ‘सुखांच्या सरींनी… हे मन बावरे’ के कलाकारों का मानधन न देने का आरोप लगा है.

Q2. सबसे पहले किस अभिनेता ने यह मुद्दा उठाया?

सबसे पहले अभिनेता शशांक केतकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके यह मामला सार्वजनिक किया.

Q3. शशांक केतकर का आरोप क्या है?

शशांक का कहना है कि उनके 5 लाख रुपये अब भी बकाया हैं और उनका काटा गया TDS भी जमा नहीं किया गया.

Q4. शशांक के बाद किस अभिनेता ने आरोप लगाए?

अभिनेता संग्राम समेळ ने भी कमेंट कर बताया कि उनके करीब 3.5 लाख रुपये अभी तक नहीं मिले हैं.

Q5. संग्राम समेळ ने TDS को लेकर क्या कहा?

उन्होंने कहा कि सिर्फ पैसे ही नहीं, बल्कि TDS से जुड़ी परेशानी भी अब तक सुलझी नहीं है.

Read More:Akshaye Khanna की ‘धुरंधर’ नहीं देखी भाई राहुल ने, वजह जानकर फैंस हुए हैरान

Advertisment
Latest Stories