/mayapuri/media/media_files/2026/01/06/diljit-dosanjh-2026-01-06-12-45-58.jpg)
ताजा खबर: दिलजीत दोसांझ एक भारतीय गायक, अभिनेता और फिल्म निर्माता हैं, जो पंजाबी और हिंदी सिनेमा में सक्रिय हैं. उन्होंने 2020 में बिलबोर्ड के सोशल 50 चार्ट में जगह बनाई थी. उनके गाने और एल्बम कनाडियन एल्बम्स चार्ट, यूके एशियन चार्ट (ऑफिशियल चार्ट्स कंपनी) और न्यूज़ीलैंड हॉट सिंगल्स जैसे अंतरराष्ट्रीय चार्ट्स में भी शामिल हो चुके हैं. उनकी फिल्में—जट्ट एंड जूलियट 2, सज्जन सिंह रंगरूट, हौंसला रख और जट्ट एंड जूलियट 3—पंजाबी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में गिनी जाती हैं.
जालंधर जिले के दोसांझ कलां गांव से ताल्लुक रखने वाले दिलजीत ने अपने करियर की शुरुआत 2002 में की थी. उन्हें पंजाबी म्यूज़िक में पहचान Smile (2005) और Chocolate (2008) एल्बम से मिली, इसके बाद यो यो हनी सिंह के साथ आया उनका ब्लॉकबस्टर एल्बम The Next Level (2009) बेहद लोकप्रिय हुआ. 2010 में उन्होंने पंजाबी फिल्म मेल करादे रब्बा में एक कैमियो किया और फिर अभिनय की ओर कदम बढ़ाया. 2011 में उन्होंने पंजाबी फिल्म द लायन ऑफ पंजाब से बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया.
/mayapuri/media/post_attachments/vi/-pilxTUyiUA/maxresdefault-927269.jpg?sqp=-oaymwEmCIAKENAF8quKqQMa8AEB-AH-CYAC0AWKAgwIABABGHIgWSg-MA8=&rs=AOn4CLD70GQvJVU739iawwcL34BQjCZATA)
दिलजीत ने बॉलीवुड में 2016 में क्राइम थ्रिलर उड़ता पंजाब से कदम रखा, जिसके लिए उन्हें फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट मेल डेब्यू मिला और साथ ही बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए नामांकन भी हुआ. इसके बाद गुड न्यूज़ (2019) में उनके अभिनय को फिर सराहना मिली और उन्हें एक बार फिर फ़िल्मफ़ेयर के लिए नॉमिनेशन मिला. 2020 तक दिलजीत पीटीसी अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्टर पाँच बार जीत चुके हैं. वे रियलिटी शो राइजिंग स्टार के तीन सीज़न में जज के तौर पर भी नज़र आ चुके हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/sites/default/files/2019/12/26/121065-good-newwz-748945.jpg)
2020 में दिलजीत ने अपने 11वें एल्बम G.O.A.T. की रिलीज़ के साथ बिलबोर्ड सोशल 50 चार्ट में एंट्री की.
2024 में उन्होंने दिल-ल्यूमिनाती ग्लोबल टूर का ऐलान किया, जिसके तहत उन्होंने यूरोप में पेरिस, इंग्लैंड, आयरलैंड, इटली और नीदरलैंड्स में परफॉर्म किया, वहीं भारत में दिल्ली, हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता, बेंगलुरु, इंदौर, चंडीगढ़ और गुवाहाटी में अपने शो किए.
प्रारंभिक जीवन
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2019/01/diljit-dosanjh-1-225145.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/media/C4fIY-VWcAE3KWV-316082.jpg:large)
/mayapuri/media/post_attachments/images/w-412,h-232,imgid-01j8y4w86h3sjyspqz1xqxfjnr,imgname-whatsapp-image-2024-09-29-at-11.03.05-am-809925.jpeg)
दिलजीत दोसांझ का जन्म 6 जनवरी 1984 को पंजाब के जालंधर जिले की फिल्लौर तहसील के दोसांझ कलां गांव में एक जाट सिख परिवार में हुआ था. उनके पिता बलबीर सिंह पंजाब रोडवेज़ में कर्मचारी रह चुके हैं और उनकी मां सुखविंदर कौर गृहिणी हैं. उनके दो भाई-बहन हैं—एक बड़ी बहन और एक छोटा भाई.आर्थिक कारणों से दिलजीत बचपन में अपने चाचा के घर लुधियाना आ गए थे और वहीं उन्होंने गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल, लुधियाना से अपनी पढ़ाई पूरी की.
/mayapuri/media/post_attachments/familyroot/uploads/images/116c68e83a08d8d4997e1740ad4318dd-947558.jpg)
बचपन में माता-पिता से दूर रहना पड़ा
/mayapuri/media/post_attachments/ptiimage/gall_content/2022/STOCK_PTI3_28_2024_64-354236.jpg)
दिलजीत ने बताया कि जब वह सिर्फ 10 या 11 साल के थे, तब उनके माता-पिता ने उन्हें ननिहाल भेज दिया था. उन्होंने कहा,“मुझे बहुत दुख हुआ था क्योंकि उन्होंने मुझसे पूछा भी नहीं. मैं हर तीन-चार महीने में ही अपने माता-पिता से मिल पाता था. उस वक्त समझ नहीं आता था कि ऐसा क्यों हुआ, लेकिन आज महसूस करता हूं कि शायद वो मेरे भले के लिए था.”
पिता से सीखे जिंदगी के सबक
/mayapuri/media/post_attachments/photos/63b69efc8df6b9fdb924d7d3/16:9/w_1615,h_908,c_limit/Untitled%20design-486142.png)
दिलजीत ने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि वे बहुत ही सादगी भरे इंसान थे.“मेरे पापा रोडवेज़ में टिकट चेकर थे. वो बहुत ही सीधे-साधे और नेकदिल इंसान थे. उन्हें ज़िंदगी से कोई बड़ी ख्वाहिश नहीं थी. बस एक साइकिल थी, और आम खाना बहुत पसंद था.”दिलजीत ने आगे बताया,“एक बार पापा ने मुझसे कहा था — ‘बेटा, तुम्हें खाने को रोटी मिलेगी, रहने को घर मिलेगा, बाकी जो भी ज़िंदगी में पाना है, वो अपने दम पर पाना.’ यही उनके शब्द मेरे लिए सबसे बड़ी सीख बन गए.”
शादियों और बर्थडे पार्टियों में गाकर चलाया घर
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/01/hq720-2025-11-01-15-41-01.jpg)
दिलजीत ने शो में अपने शुरुआती दिनों के संघर्ष को याद करते हुए कहा कि उनके पिता की सैलरी महीने के दूसरे या तीसरे हफ्ते तक खत्म हो जाती थी.“मैं शादियों और बर्थडे पार्टियों में गाने जाता था ताकि घर की मदद कर सकूं. मेरे पहले एल्बम के बाद किसी ने मुझे बर्थडे पार्टी के लिए बुक किया था. हमने वहां गाया, और पहली बार पैसा कमाया. उस वक्त हमें ₹2000 मिले थे. उसी दिन लगा कि यही मेरा रास्ता है. इसके बाद हमने कोई फंक्शन छोड़ा नहीं — शादी हो या पार्टी, हर जगह गाया.”
Read More: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने बेटी मालती संग मनाया हैलोवीन
दिलजीत का संगीत करियर
/mayapuri/media/post_attachments/blogs/wp-content/uploads/2023/01/Birthday-Boy-Diljit-Dosanjh-Nail-The-Mundas-Ethnic-Look-141449.jpg)
दिलजीत ने अपना पहला एल्बम ‘इश्क दा उड़ अड़ा’ (2003) में रिलीज़ किया था, जो टी-सीरीज़ के फिनेटोन म्यूज़िक के तहत आया था. उनका तीसरा एल्बम ‘स्माइल’ उन्हें स्टार बना गया, जिसके गाने ‘नच दियां अलरां कुँवारियां’ और ‘पग्गां पोछवियां वाले’ सुपरहिट साबित हुए.
Read More: जीतेंद्र कुमार को मिला ‘दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड 2025’?
Diljit Dosanjh net worth
/mayapuri/media/post_attachments/Prod/times-special/Bombaytimes/posts/1767608139647/assets/images/1767610697854-diljit%20dosanjh%20(2)-341926.jpg)
2025 में दिलजीत दोसांझ की कुल संपत्ति लगभग ₹172 करोड़ (लगभग $20.5 मिलियन अमरीकी डॉलर) होने का अनुमान है
अपकमिंग प्रोजेक्ट
/mayapuri/media/post_attachments/deccanherald/2025-07-02/uszdgu0q/Diljit-Dosanjh-548222.png?w=undefined&auto=format%2Ccompress&fit=max)
दिलजीत दोसांझ की आने वाली बड़ी फिल्म बॉर्डर 2 है, जो 1997 की वॉर फिल्म का सीक्वल है, जो 23 जनवरी, 2026 को रिलीज़ होगी. इसमें वह इंडियन एयर फ़ोर्स ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों का रोल निभा रहे हैं. उन्होंने हाल ही में डायरेक्टर इम्तियाज़ अली (अमर सिंह चमकीला के बाद) के साथ एक और प्रोजेक्ट की शूटिंग पूरी की है, जिसका नाम अभी तय नहीं हुआ है
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202403/imtiaz-ali-amar-singh-chamkila-211257560-16x9_0-234977.jpg?VersionId=tex3WOwxgV_iFM75FlNfkc1cN3QpY6i4&size=690:388)
FAQ
Q1. दिलजीत दोसांझ कौन हैं?
दिलजीत दोसांझ एक मशहूर भारतीय गायक, अभिनेता और फिल्म निर्माता हैं, जो पंजाबी और हिंदी सिनेमा में काम करते हैं.
Q2. दिलजीत दोसांझ का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
उनका जन्म 6 जनवरी 1984 को पंजाब के दोसांझ कलां (जालंधर जिला) में हुआ था.
Q3. दिलजीत दोसांझ ने अपने करियर की शुरुआत कैसे की?
उन्होंने 2002 में सिंगिंग से करियर शुरू किया और एल्बम Smile (2005) से पहचान बनाई.
Q4. दिलजीत दोसांझ का सबसे बड़ा म्यूज़िक हिट कौन सा रहा?
एल्बम The Next Level (2009), जो यो यो हनी सिंह के साथ था, उनके करियर का बड़ा टर्निंग पॉइंट बना.
Q5. दिलजीत दोसांझ ने एक्टिंग में डेब्यू कब किया?
उन्होंने 2011 में पंजाबी फिल्म The Lion of Punjab से बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया.
Diljit Dosanjh news | diljit dosanjh news today | diljit dosanjh songs | Diljit Dosanjh trending news
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/02/cover-2674-2026-01-02-19-51-08.png)