Advertisment

Dharmendra: Bobby Deol ने पिता धर्मेंद्र को दी इमोशनल श्रद्धांजलि

ताजा खबर: Dharmendra: धर्मेंद्र का आज 90वां जन्मदिन है. इस खास दिन पर बेटे बॉबी देओल ने अपने पिता को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट शेयर किया है.

New Update
Bobby Deol
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Dharmendra: बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) का आज 90वां जन्मदिन है. 8 दिसंबर को वह 90 साल के हो जाते, (Dharmendra Birthday) लेकिन 24 नवंबर को उनके निधन ने पूरे फिल्म जगत और उनके प्रशंसकों को गहरा सदमा दिया. इस खास दिन पर बेटे बॉबी देओल (Bobby Deol) ने अपने पिता को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट शेयर किया है. बॉबी देओल की यह श्रद्धांजलि ना सिर्फ उनकी भावनाओं को दर्शाती है, बल्कि यह भी बताती है कि धर्मेंद्र अपने परिवार और फैंस के लिए कितने खास थे.

Advertisment

Sunny Deol ने पिता Dharmendra की जयंती पर शेयर किया अनसीन वीडियो

 बॉबी देओल ने पिता संग शेयर की फोटो (Bobby Deol shared a photo with his father)

Dharmendra

आपको बता दें बॉबी देओल ने अपने पिता की याद में एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "मेरे प्यारे पापा और हमारे प्यारे धरम, आपकी सोच में यह लिख रहा हूँ. दुनिया में इतना प्यार नहीं जितना आपने हम सबको दिया. हर मुस्कुराहट, हर तपते आँसू में साथ निभाया, हर मुश्किल में हाथ बढ़ाया. उस तरह जिस तरह सिर्फ हम सबके धरम कर सकते थे".

Dharmendra Birthday: धर्मेंद्र के जन्‍मदिन पर इमोशनल हुए हेमा मालिनी

बॉबी देओल ने लिखा इमोशनल नोट (Bobby Deol wrote an emotional note)

अपनी बात को जारी रखते हुए आगे लिखा, "आप स्टार बने तो सबको साथ लेकर हाथ थम के आगे बढ़े, किसी का हाथ नहीं छोड़ा. आपके हमारे पंजाब के डांगो का, साहनेवाल का, भारत का झंडा गर्व से लहराया. ही-मैन हो आप सबके,लेकिन बचपन से ही आप मेरे हीरो हो. आप ही से हमने सपने देखना सीखा, आप ही से हमने आत्मविश्वास करना सीखा, आपके संस्कार से हम देओल बने. दिल हो तो आपके जैसा, जुनून हो तो आपके जैसा, प्यार करो तो आपके जैसा, इंसान बनो तो आपके जैसा. पापा हो आप मेरे, लेकिन धरम हो आप हम सबके. आपका होने पर गर्व है. हैप्पी बर्थडे, मेरे प्यारे पापा. लव यू फॉरएवर एंड ऑलवेज".

Dharmendra की याद में फूट-फूटकर रोए Salman Khan, बोले-'हमने ही-मैन खो दिया'

जैकी श्रॉफ ने धर्मेंद्र संग यादें की शेयर

जैकी श्रॉफ ने धर्मेंद्र को अपनी शेयर की गई यादों के जरिए याद किया. उन्होंने X पर एक दिल को छू लेने वाला वीडियो पोस्ट करते लिखा, “धर्मेंद्र जी को उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर याद करते हुए धर्मेंद्र”.

शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने पुराने दोस्त को किया याद (Jackie Shroff shares memories with Dharmendra)

वहीं धर्मेंद्र के पुराने दोस्त शत्रुघ्न सिन्हा ने कुछ खास तस्वीरों के साथ एक इमोशनल श्रद्धांजलि शेयर की. उन्होंने कहा, "बहुत प्यार और स्नेह के साथ अपने 'पहले हीरो' और 'लोगों के हीरो' को सही मायने में याद कर रहा हूं, एक प्यारे बड़े भाई की तरह. धरम आप अपने पीछे एक बहुत बड़ा खालीपन छोड़ गए हैं जिसे कोई कभी नहीं भर सकता. आप सच में ऐसे हैं जिनकी जगह कोई नहीं ले सकता. आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे. धरमजी अमर रहें".

सुभाष घई ने दी धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि 

डायरेक्टर सुभाष घई भी यादों के इस कोरस में शामिल हुए और एक्शन हीरो को दिल को छू लेने वाली श्रद्धांजलि दी. अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, “60 सालों से हमारे ही-मैन स्क्रीन स्टार धर्मेंद्र को जन्मदिन की शुभकामनाएं. जिन्होंने हिंदी सिनेमा के हर टॉप डायरेक्टर के साथ सीधे-सादे से लेकर एक्शन हीरो, कवि, हिस्टोरिकल, कॉमेडियन और पैशनेट लवर तक, हर तरह के रोल निभाए, अपने साफ दिल और सादगी की वजह से आप आज भी हमारे साथ हैं”.

Dhurandhar Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' की लहर, 3 दिन में बनाया नया रिकॉर्ड

किस वजह से हुआ धर्मेंद्र का निधन?

dharmendra

बता दें धर्मेंद्र का सोमवार, 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में  निधन हो गया हैं. एक्टर उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ (Dharmendra Death Reason) रहे थे. उन्होंने जुहू में अपने घर पर आखिरी सांस ली, जहां ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद उनका इलाज चल रहा था. उनके परिवार ने बिना किसी ऑफिशियल अनाउंसमेंट के चुपके से उनका अंतिम संस्कार कर दिया, जिसके लिए उनकी बहुत आलोचना हुई.

Dharmendra Death: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का हुआ निधन

Frequently Asked Questions (FAQ)

1. बॉबी देओल ने इमोशनल नोट क्यों लिखा? (Why did Bobby Deol write an emotional note?)

बॉबी देओल ने अपने दिवंगत पिता धर्मेंद्र के जन्मदिन पर उन्हें याद करते हुए एक भावुक नोट लिखा.

2. बॉबी देओल ने अपने नोट में क्या कहा? (What did Bobby Deol mention in his note?)

नोट में बॉबी ने पिता के प्रति अपना प्यार, सम्मान और उनकी यादों को संजोते हुए भावनाएँ व्यक्त कीं.

3. क्या यह पोस्ट धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली श्रद्धांजलि है? (Is this Bobby’s first tribute after Dharmendra’s passing?)

यह उनकी कई श्रद्धांजलियों में से एक है, लेकिन जन्मदिन के मौके पर की गई यह पोस्ट बेहद खास और भावुक थी.

4. फैंस ने बॉबी देओल की पोस्ट पर कैसी प्रतिक्रिया दी? (How did fans react to Bobby Deol’s post?)

फैंस ने कमेंट्स में बॉबी को सांत्वना दी और धर्मेंद्र के प्रति अपना प्यार और सम्मान व्यक्त किया.

5. धर्मेंद्र का निधन कब हुआ था? (When did Dharmendra pass away?)

धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर को हुआ था.

Tags : bobby deol new movie | Bobby Deol News 

Advertisment
Latest Stories