/mayapuri/media/media_files/2025/03/05/XUJXaw2liQU4QJmOSzFn.jpg)
Bobby Deol reveals bad phase: बॉबी देओल (Bobby Deol) इन दिनों अपने क्राइम-थ्रिलर शो आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 (Aashram Season 3 Part 2) की रिलीज का लुत्फ उठा रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉबी देओल ने मुश्किल दौर के दौरान अपने संघर्षों के बारे में खुलकर बात की. इसके साथ- साथ एक्टर ने बताया कि उन्होंने इंडस्ट्री में लोगों से संपर्क करके व्यक्तिगत रूप से काम की तलाश की.
बॉबी देओल ने अपने करियर के मुश्किल दौर को किया याद
दरअसल, बॉबी देओल ने अपने करियर के मुश्किल दौर को याद करते हुए कहा कि, "जब मैं बुरे दौर से गुजर रहा था, तो मैंने दरवाजे खटखटाए और उनसे कहा, 'मैं बॉबी देओल हू. कृपया मुझे काम दें.' इसमें कुछ भी गलत नहीं है. कम से कम उन्हें याद होगा कि बॉबी देओल मुझसे मिलने आए थे". बॉबी ने कहा कि उन्हें काम मांगने में कभी शर्म नहीं आई, क्योंकि एक एक्टर के तौर पर प्रासंगिक बने रहने के लिए ऐसे कदम उठाना जरूरी था. उनका मानना है कि इंडस्ट्री में अपनी मौजूदगी के बारे में लोगों को याद दिलाने की कोशिश करना असफलताओं पर काबू पाने में अहम था.
"एक समय था जब लोग मुझे काम देते थे"- बॉबी देओल
यही नहीं बॉलीवुड के विकास पर विचार करते हुए बॉबी देओल ने कहा कि उनके करियर के शुरुआती दिनों में अक्सर बिना किसी संघर्ष के अवसर मिल जाते थे. हालांकि, इंडस्ट्री में स्टार्स की बढ़ती संख्या के साथ, प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है, जिससे भूमिकाएं हासिल करना मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा, "एक समय था जब लोग मुझे काम देते थे, लेकिन अब इंडस्ट्री अलग है". चुनौतियों का सामना करने के बावजूद बॉबी देओल ने हाल के वर्षों में प्रभावशाली वापसी की है. एनिमल (2023) में उनके विलेन की भूमिका को आलोचकों की प्रशंसा मिली और दर्शकों ने भी इसे पसंद किया, जिससे एक अभिनेता के रूप में उनकी बहुमुखी प्रतिभा साबित हुई.
साल 2020 में स्ट्रीम हुआ था आश्रम का पहला सीजन
आपको बता दें कि आश्रम का पहला सीजन साल 2020 में रिलीज हुआ था. इस सीरीज को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था. पहले सीजन के कुछ महीनों बाद इसका दूसरा सीज़न यानी आश्रम 2 भी स्ट्रीम किया गया था. दो साल बाद साल 2022 में आश्रम 3 रिलीज हुई. तीसरे सीजन के बाद से ही फैंस इसके चौथे सीजन का इंतजार कर रहे हैं. वेब सीरीज में बॉबी देओल के अलावा ईशा गुप्ता, त्रिधा चौधरी, दर्शन कुमार, अदिति पोहनकर और तुषार पांडे मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी. वेब सीरीज का निर्देशन प्रकाश झा ने किया है. वहीं आश्रम सीजन 3 भाग 2 अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध है.
Read More
Adarsh Gourav News: आदर्श गौरव की होगी साउथ इंडस्ट्री में एंट्री, इस फिल्म में आएंगे नजर
War 2 Latest Update: 500 डांसर्स के साथ डांस करेंगे ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर?
क्रिकेटर Mohammed Siraj को डेट करने की अफवाहों पर Mahira Sharmaने तोड़ी चुप्पी