Advertisment

Munna Bhai 3: मुन्ना भाई 3 में Sanjay Dutt संग काम करने पर बोले Boman Irani

ताजा खबर: Munna Bhai 3: बोमन ईरानी ने एक बार फिर संजय दत्त के साथ काम करने के अपने अनुभव शेयर किए हैं और साथ ही ‘मुन्ना भाई 3’ को लेकर भी अहम अपडेट दिया है.

New Update
Sanjay Dutt
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Munna Bhai 3: प्रभास (Prabhas) स्टारर फिल्म ‘द राजा साब’ (The Raja Saab)की रिलीज में अब सिर्फ कुछ ही दिन बाकी हैं, क्योंकि यह फिल्म 9 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म में बोमन ईरानी और संजय दत्त भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे, जो इससे पहले राजकुमार हिरानी की सुपरहिट फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ में साथ काम कर चुके हैं. ऐसे में बोमन ईरानी  (Boman Irani) ने एक बार फिर संजय दत्त के साथ काम करने के अपने अनुभव शेयर किए हैं और साथ ही ‘मुन्ना भाई 3’ (Munna Bhai 3) को लेकर भी अहम अपडेट दिया है.

Advertisment

Arshad Warsi: अरशद वारसी ने बताया क्यों नहीं बनी ‘मुन्नाभाई चले अमेरिका’?

मुन्ना भाई 3 पर बोले बोमन ईरानी (Boman Irani on Munna Bhai 3)

Munna Bhai 3दरअसल, प्रभास स्टारर 'द राजा साब' के सॉन्ग लॉन्च पर बोमन ईरानी ने संजय दत्त के साथ काम करने के अपने अनुभव को याद किया. उन्होंने कहा, “संजय दत्त के साथ काम करना हमेशा बहुत खास रहा है. मुन्ना भाई सिर्फ एक फ़िल्म नहीं थी, यह एक इमोशन था. हम एक परिवार की तरह थे, और वे पल ज़िंदगी भर आपके साथ रहते हैं”. वहीं जब बोमन ईरानी से पूछा गया कि अभी उनका रिश्ता कैसा है, तो एक्टर ने बताया कि यह “सालों से और मजबूत हुआ है. वह सेट पर एक अनोखी एनर्जी लाते हैं, जिससे काम करने का माहौल आरामदायक और क्रिएटिव बनता है”.

Vikram Bhatt Fraud Case: राजस्थान हाई कोर्ट ने विक्रम भट्ट की जमानत अर्जी की खारिज

क्या मुन्ना भाई 3 बनने वाला है?

Munna Bhai 3

मुन्ना भाई 3 की बात करें तो बोमन ईरानी ने सॉन्ग लॉन्च के दौरान फिल्म की संभावना का इशारा किया. बिना कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट किए उन्होंने कहा, "मुझे सच में विश्वास है कि जब सही समय और कहानी सही होगी, तो मुन्ना भाई 3 जरूर बनेगी. मैंने इसे अपने दिल में सोचा है, और मुझे उम्मीद है कि किसी दिन यह जरूर बनेगा. आप लोग भी राजू (राजकुमार हिरानी) पर प्रेशर डालो".

केएल राहुल-Athiya Shetty और अरशद वारसी के नाम पर हुई धोखाधड़ी

दर्शकों की पसंदीदा फिल्म बन गई थी 'मुन्ना भाई एमबीबीएस'

Munna Bhaiसाल 2003 में रिलीज हुई'मुन्ना भाई एमबीबीएस' की बात करें तो फिल्म के निर्देशन की कमान राजकुमार हिरानी ने संभाली थी. फिल्म में संजय के साथ उनके पिता सुनील दत्त, ग्रेसी सिंह और अरशद वारसी जैसे कलाकार थे. इस फिल्म से मुन्ना और सर्किट की जोड़ी ने सभी का खूब मनोरंजन किया. इसके बाद साल 2006 में इसका सीक्वल बनाया गया, जिसका नाम 'लगे रहो मुन्ना भाई' था. सीक्वल में संजय के साथ विद्या बालन थीं और इसका निर्देशन भी हिरानी ने किया था.

फिल्म की कहानी क्या हैं ( What is The raja saab story?)

निर्देशक मारुति द्वारा निर्देशित इस पैन इंडिया फिल्म की कहानी हॉरर और कॉमेडी का अनूठा मिश्रण प्रस्तुत करती है, जिसमें रोमांच और हास्य दोनों का तड़का है.फिल्म की विशेष बात यह है कि इसे पांच भारतीय भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. इससे पूरे देश में फिल्म को व्यापक दर्शक वर्ग तक पहुंचाने की योजना बनाई गई है. प्रभास की फैन फॉलोइंग और संजय दत्त की स्टार पावर के चलते फिल्म के प्रति उत्साह पहले से ही बहुत ज्यादा है.

Dhurandhar: Vivek Agnihotri ने की Aditya Dhar की 'धुरंधर' की जमकर तारीफ

कब रिलीज होगी 'द राजा साब'? (The Raja SaabRelease Date) 

The raja saab

'सालार' और 'कल्कि 2898 एडी' जैसी बड़ी एक्शन फिल्मों के बाद, प्रभास अब अपना रुख बदलने और पुराने अंदाज में प्रशंसकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं.  'द राजा साब'मारुति द्वारा निर्देशित एक महत्वाकांक्षी हॉरर कॉमेडी फिल्म है. 'द राजा साब' मकर संक्रांति के तोहफे के रूप में 9 जनवरी, 2026 को रिलीज होने वाली है.

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. बोमन ईरानी ने संजय दत्त के साथ दोबारा काम करने पर क्या कहा? (What did Boman Irani say about reuniting with Sanjay Dutt?)

A1. बोमन ईरानी ने कहा कि संजय दत्त के साथ दोबारा काम करना उनके लिए बेहद खास और भावनात्मक अनुभव रहा.

Q2. बोमन ईरानी और संजय दत्त किस फिल्म में फिर साथ नजर आएंगे? (Which film will feature Boman Irani and Sanjay Dutt together again?)

A2. दोनों प्रभास स्टारर फिल्म ‘द राजा साब’ में साथ नजर आएंगे.

Q3. इससे पहले बोमन ईरानी और संजय दत्त ने किन फिल्मों में साथ काम किया है? (Which film marked their earlier collaboration?)

A3. दोनों ने पहले राजकुमार हिरानी की सुपरहिट फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ में साथ काम किया था.

Q4. बोमन ईरानी ने ‘मुन्ना भाई 3’ को लेकर क्या अपडेट दिया? (Did Boman Irani share any update on Munna Bhai 3?)

A4. बोमन ईरानी ने संकेत दिया कि ‘मुन्ना भाई 3’ पर बातचीत चल रही है और फैंस को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.

Q5. ‘द राजा साब’ कब रिलीज हो रही है? (When is ‘The Raja Saab’ releasing?)

A5. फिल्म 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Tags : The Raja Saab | The Raja Saab Movie Update | The Raja Saab release Date | Boman Irani | Prabhas | Munna Bhai 3 | munna bhai 3 update | munna bhai 3 release date

Advertisment
Latest Stories