/mayapuri/media/media_files/2025/07/23/boney-kapoor-2025-07-23-11-39-19.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता और अब अभिनेता बने बोनी कपूर (Boney Kapoor) इन दिनों अपनी जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन (Boney kapoor weight loss) को लेकर सुर्खियों में हैं. करीब दो हफ्ते पहले उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें कान्स और फुकेट से सोशल मीडिया पर साझा की थीं. इन तस्वीरों में उनका बदला हुआ लुक फैंस को चौंका गया. अब ये खुलासा हुआ है कि बोनी कपूर ने लगभग 26 किलो वजन घटा लिया है वो भी बिना किसी वर्कआउट के.
डाइट से बदला लुक
एक पैपराजी द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक, बोनी कपूर ने किसी भी तरह की जिम ट्रेनिंग नहीं की, बल्कि सिर्फ डाइट के ज़रिए अपना वजन घटाया है. उन्होंने नाश्ते में सिर्फ फल और जूस लिया और रात के खाने में सिर्फ सूप पिया. दिनभर में उन्होंने ज्वार की रोटी को अपने आहार में शामिल किया.बोनी कपूर ने खुद भी इस पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा कर पुष्टि की है कि यह जानकारी सही है. पैपराजी ने पोस्ट में लिखा, "वेट लॉस का सीक्रेट है, नो डिनर, सिर्फ सूप. नाश्ते में सिर्फ फल और जूस, और ज्वार की रोटी."
सोशल मीडिया पर शुरू हुई बहस
हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स ने इस ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सवाल उठाने भी शुरू कर दिए हैं. कुछ लोगों ने अंदेशा जताया कि कहीं ये वजन कम करने की दवा ओज़ेम्पिक (Ozempic) या मौंजारो (Mounjaro) का तो असर नहीं है. एक यूजर ने लिखा, “सालों से जो लोग वजन घटाने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे, वे अचानक जूस पीकर पतले कैसे हो गए? ओज़ेम्पिक का युग आ गया है.”वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “केवल फल और जूस पीकर पतला दिखना फिटनेस नहीं कहलाता. फिटनेस के मायने इससे कहीं ज्यादा हैं.” कई यूजर्स ने यह भी कहा कि बोनी कपूर अब पहले से ज्यादा उम्रदराज और कमजोर लग रहे हैं.
पहले भी किया ट्रांसफॉर्मेशन
यह पहला मौका नहीं है जब बोनी कपूर ने वजन घटाया है. कुछ महीनों पहले उन्होंने अपने हेयर ट्रांसप्लांट को लेकर भी खुलकर बात की थी. उस वक्त उन्होंने कहा था, “मेरी पत्नी श्रीदेवी मुझसे कहती थीं कि पहले वजन घटाओ फिर बाल लगवाना. मैंने उनकी बात मानी और पहले 14 किलो वजन घटाया. मेरे लिए एक्सरसाइज करना मुश्किल है, लेकिन मैंने डाइट से ही वजन कम किया.”
इंडस्ट्री में ट्रेंड बनता वज़न कम करना
बोनी कपूर से पहले करण जौहर, कपिल शर्मा, राम कपूर और रैपर बादशाह भी अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में रह चुके हैं. कई सेलेब्स पर ओज़ेम्पिक जैसी दवाओं के इस्तेमाल का संदेह जताया गया है. हालांकि राम कपूर ने इस बारे में Humans of Bombay को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “अगर आपका डॉक्टर आपको शॉर्टकट लेने को कहता है तो क्यों नहीं? आखिर एक ही ज़िंदगी है.”बोनी कपूर ने 2020 में नेटफ्लिक्स फिल्म AK vs AK से बतौर एक्टर डेब्यू किया था. इसके बाद वह रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार में नजर आए. वह अर्जुन कपूर, जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर (Arjun Kapoor, Jhanvi Kapoor and Khushi Kapoor) के पिता हैं और अब खुद भी अभिनय में हाथ आज़मा रहे हैं.
Boney Kapoor film | Boney Kapoor in unseen pic | Boney Kapoor NEWS | sridevi | ram kapoor | karan johar
Read More
Richa Chadha Daughter: बेटी के जन्म पर बंदूक खरीदने का ख्याल क्यों आया ऋचा चड्ढा को? जानिए वजह
Korean Remake Films: मोहित सूरी की हिट फिल्मों का है कोरियन कनेक्शन? 'जहर' से 'सैयारा' तक सब रीमेक