Advertisment

Param Sundari postponed: Sidharth Malhotra-Janhvi Kapoor की फिल्म रिलीज टली, Saiyaara से क्लैश टालने के लिए बदली तारीख

ताजा खबर: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर स्टारर ‘परम सुंदरी’ की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. पहले यह फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी

New Update
Param Sundari postponed
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) स्टारर बहुप्रतीक्षित रोमांटिक ड्रामा ‘परम सुंदरी’ की रिलीज डेट (param sundari release date) को आगे बढ़ा दिया गया है. पहले यह फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन अब इसे नई तारीख पर रिलीज किया जाएगा. पहले यह माना जा रहा था कि इस टालमटोल की वजह अजय देवगन की फिल्म (ajay devgn film) ‘सन ऑफ सरदार 2’ (son of sardaar 2)से संभावित टकराव है, लेकिन अब सामने आया है कि इसके पीछे एक और अहम कारण है—भीड़भाड़ वाला रोमांटिक फिल्मों का रिलीज कैलेंडर.

Advertisment

Read More: Krystal Dsouza Photo: समंदर के किनारे ग्लैमर का जलवा, क्रिस्टल डिसूज़ा ने यॉट पर बिखेरा हुस्न का जादू

बॉक्स ऑफिस टकराव से बचने की रणनीति (Param Sundari Postponed)

Saiyaara,

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'परम सुंदरी' के निर्माताओं ने अनुराग बसु (anurag basu film) की ‘मेट्रो…इन दिनों’ (metro in dino)और मोहित सूरी (mohit suri film) की ‘सैयारा’ (film saiyyara)जैसी बड़ी रोमांटिक फिल्मों के बीच अपनी फिल्म को रिलीज करना एक जोखिम भरा कदम माना. इसके अलावा, जान्हवी कपूर की ही फिल्म ‘धड़क 2’ (dhadak 2) भी 1 अगस्त को रिलीज होने वाली है. ऐसे में लगातार आ रही लव स्टोरीज के बीच 'परम सुंदरी' कहीं खो न जाए, इसी डर से मेकर्स ने यह फैसला लिया.एक सूत्र के मुताबिक, “‘परम सुंदरी’ की अपनी अलग पहचान है. मेकर्स नहीं चाहते कि यह फिल्म बाकी रोमांटिक ड्रामाओं की भीड़ में गुम हो जाए. उन्हें लगता है कि थोड़ी देरी से फिल्म को ज्यादा ध्यान और सही दर्शक वर्ग मिलेगा.”

Read More: Richa Chadha Daughter: बेटी के जन्म पर बंदूक खरीदने का ख्याल क्यों आया ऋचा चड्ढा को? जानिए वजह

नई रिलीज डेट और प्रमोशन प्लान (Film Param Sundari Release Date)

फिलहाल ‘परम सुंदरी’ को 29 अगस्त या 5 सितंबर को रिलीज किए जाने की योजना है. यह समय स्लॉट बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा अनुकूल माना जा रहा है, क्योंकि तब तक बड़ी रोमांटिक फिल्मों की बाढ़ थोड़ी थम चुकी होगी. साथ ही, टीम इस देरी का फायदा उठाकर प्रमोशनल गतिविधियों को और मजबूत कर रही है.सूत्रों के अनुसार, “एक नया प्रमोशनल गाना जल्द ही शूट किया जाएगा, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आएंगे. वो अपने पर्सनल कमिटमेंट्स से फुर्सत पाकर और एक पिता बनने की जिम्मेदारी संभालने के बाद इस गाने की शूटिंग करेंगे.”

Read More: Korean Remake Films: मोहित सूरी की हिट फिल्मों का है कोरियन कनेक्शन? 'जहर' से 'सैयारा' तक सब रीमेक

फिल्म की कहानी और खासियत (film Param Sundari Story)

‘परम सुंदरी’ का निर्देशन ‘दसवीं’ फेम निर्देशक तुषार जलोटा कर रहे हैं. यह फिल्म एक दिल छू लेने वाली क्रॉस-कल्चरल लव स्टोरी है, जो उत्तर भारत के एक युवा और दक्षिण भारत की एक युवती के बीच के रिश्ते को दिखाएगी. इस कहानी में रोमांस के साथ-साथ दो संस्कृतियों के टकराव और मेल का खूबसूरत चित्रण होगा.फिल्म का निर्माण मैडॉक फिल्म्स द्वारा किया गया है, जो हमेशा से ही इमोशनल और कंटेंट-ड्रिवन सिनेमा के लिए जानी जाती है. सिद्धार्थ और जान्हवी की फ्रेश जोड़ी को लेकर फैंस के बीच खासा उत्साह है, और माना जा रहा है कि यह फिल्म बॉलीवुड की रोमांटिक जेनर को एक नई दिशा दे सकती है.

Param Sundari First Look | Param Sundari Teaser | Sidharth Malhotra news | METRO…IN DINO 

Read More:  Bollywood Celebs Who Disappeared: सिर्फ धमाकेदार डेब्यू काफी नहीं! जानिए वो बॉलीवुड सितारे जो हिट शुरुआत के बाद अचानक हो गए गायब

Advertisment
Latest Stories