Advertisment

Korean Remake Films: मोहित सूरी की हिट फिल्मों का है कोरियन कनेक्शन? 'जहर' से 'सैयारा' तक सब रीमेक

ताजा खबर: बॉलीवुड में पिछले कुछ वर्षों में कोरियन फिल्मों की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है. इन फिल्मों की अनोखी कहानियां, इमोशनल गहराई और तेज़ रफ्तार थ्रिलर एलिमेंट्स

New Update
Korean Remake Films
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड में पिछले कुछ वर्षों में कोरियन फिल्मों की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है. इन फिल्मों की अनोखी कहानियां, इमोशनल गहराई और तेज़ रफ्तार थ्रिलर एलिमेंट्स ने दुनियाभर में दर्शकों को प्रभावित किया है. इसी कड़ी में एक नाम खास तौर पर सामने आता है—मोहित सूरी. उनके निर्देशन में बनी कई सफल बॉलीवुड फिल्मों की जड़ें दरअसल कोरियन सिनेमा में हैं.

‘Saiyaara’ भी कोरियन रीमेक

 Saiyaara

मोहित सूरी की हालिया रिलीज़ फिल्म ‘सैय्यारा’, जिसमें अहान पांडे और अनीत पड्डा मुख्य भूमिका में हैं, दर्शकों के दिलों को छू रही है. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि यह फिल्म कोरियन फिल्म 'A Moment to Remember' की आधिकारिक रीमेक है. इस ओरिजिनल फिल्म का निर्देशन जॉन एच. ली ने किया था और इसमें जंग वू-सुंग और सोन ये-जिन ने शानदार अभिनय किया था. ‘सैय्यारा’ उसी भावनात्मक यात्रा को भारतीय संवेदनाओं के साथ पेश करती है.

‘zahar’ – ‘Out of Time’ का हिंदी रूप

Zeher

मोहित सूरी की 2005 की थ्रिलर फिल्म ‘जहर’, जिसमें इमरान हाशमी, शमिता शेट्टी और उदिता गोस्वामी थे, असल में हॉलीवुड-कोरियन थ्रिलर ‘Out of Time’ की हिंदी रीमेक है. ओरिजिनल फिल्म में डेनज़ल वाशिंगटन और ईवा मेंडेस ने अहम भूमिका निभाई थी. यह फिल्म भी रिश्तों, धोखे और सस्पेंस से भरपूर थी.

Out of Time

Awarapan’ – ‘A Bittersweet Life’ का भारतीय बदलाव

movies

2007 में आई इमरान हाशमी की फिल्म ‘आवारापन’, मोहित सूरी की सबसे सराही गई फिल्मों में से एक है. यह फिल्म कोरियन क्लासिक ‘A Bittersweet Life’ की हिंदी रीमेक थी. ओरिजिनल फिल्म में ली ब्युंग-हुन ने एक गैंगस्टर की भूमिका निभाई थी, जो अपने बॉस की आज्ञा का पालन करते-करते भावनात्मक संघर्षों में उलझ जाता है.

‘murder 2’ – ‘The Chaser’ की छाया

Korean film

2011 की फिल्म ‘मर्डर 2’, जिसमें इमरान हाशमी और जैकलीन फर्नांडिस मुख्य भूमिका में थे, असल में कोरियन फिल्म ‘The Chaser’ की कहानी पर आधारित थी. इस फिल्म में सीरियल किलिंग और पीछा करने वाले सस्पेंस का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिला.

Aashiqui 2’ – कोरियन स्टाइल रोमांस

A Star Is Born,Aashiqui 2

आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘आशिकी 2’ भी काफी हद तक कोरियन और हॉलीवुड फिल्म ‘A Star Is Born’ से प्रेरित मानी जाती है. इस फिल्म में एक स्टार की गिरती लोकप्रियता और उसकी प्रेम कहानी को दिल छू लेने वाले अंदाज़ में दिखाया गया.

‘Ek villain’ – ‘I Saw the Devil’ की हिंदी झलक

Ek Villain and Korean film

2014 में आई फिल्म ‘एक विलेन’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख का आमना-सामना एक दमदार सस्पेंस-थ्रिलर था. यह फिल्म कोरियन सुपरहिट ‘I Saw the Devil’ से प्रेरित थी, जिसमें एक खतरनाक सीरियल किलर और एक बदले की आग में जल रहे आदमी के बीच की खतरनाक जंग को दिखाया गया था.

Mohit Suri | ahaan panday wish Mohit Suri | Awarapan 2 | Saiyaara Total Collection | Saiyaara Release Date | SAIYAARA MOVIE REVIEW | Saiyaara Breaks All Records

Read More

Bollywood Celebs Who Disappeared: सिर्फ धमाकेदार डेब्यू काफी नहीं! जानिए वो बॉलीवुड सितारे जो हिट शुरुआत के बाद अचानक हो गए गायब

Kajol and Twinkle Khanna Show: काजोल और ट्विंकल खन्ना मिलकर ला रही हैं धमाकेदार टॉक शो ‘Two Much’, जानिए पूरी डिटेल

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Update :तुलसी और मिहिर की कहानी में नया मोड़, इन 3 नए चेहरों के साथ शुरू होगा शो

Sushmita Sen Boyfriend: सुष्मिता सेन को पसंद है 22 कैरेट का हीरा, Rohman Shawl बोले 'एक दिन .......'

Advertisment
Latest Stories