/mayapuri/media/media_files/2025/07/04/the-traitor-winner-2025-07-04-13-36-00.jpg)
ताजा खबर: प्राइम वीडियो के पॉपुलर रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' (The Traitors) का फिनाले एपिसोड (The Traitors Finale Episode) आखिरकार स्ट्रीम हो चुका है और इस रोमांचक सीजन की विजेता बनी हैं उर्फी जावेद और निकिता लूथर (Urfi Javed and Nikita Luther). यह शो न केवल अपने कांसेप्ट को लेकर चर्चा में रहा, बल्कि इसमें कंटेस्टेंट्स की रणनीति और चालाकी भी देखने लायक रही. इस सीजन के फिनाले तक पहुंचते-पहुंचते हर खिलाड़ी ने अपना असली रंग दिखा दिया, लेकिन आखिर में जीत मिली सिर्फ दो को और वो दोनों ही निकलीं इनोसेंट प्लेयर.
उर्फी की चालाकी और सूझबूझ लाई जीत
Urfi Javed & Nikita Luther Are The Winners Of The Traitors 🏆
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) July 3, 2025
Congratulations 🎉 👏 pic.twitter.com/3NUeRS79AB
उर्फी जावेद शुरुआत से ही शो की सबसे स्मार्ट और रणनीतिक प्लेयर साबित हुईं. उन्होंने गेम में अपने दिमाग का ऐसा इस्तेमाल किया, जिससे न केवल उन्होंने अपने विरोधियों को चौंका दिया बल्कि खुद को अंत तक सुरक्षित भी रखा. सबसे बड़ा मोड़ तब आया जब उर्फी ने हर्ष गुजराल और पूरब झा के बीच ट्रेटर वाली बातचीत को चुपके से सुन लिया. इस जानकारी को उन्होंने हर्ष से भी छिपा कर रखा और सही वक्त आने पर इसका इस्तेमाल किया.
शक ऑफ सर्कल में गेम पलट गया
शक ऑफ सर्कल में उर्फी ने बड़ी चतुराई से पूरब झा के खिलाफ वोट किया और अपने तर्कों से बाकी तीन कंटेस्टेंट्स को भी उनके खिलाफ मोड़ लिया. इसी वोटिंग के चलते पूरब झा (Purav Jha) एलिमिनेट हो गए. यही नहीं, हर्ष गुजराल (Harsh Gujral) ने भी पूरब से बदला लिया क्योंकि पिछले शक ऑफ सर्कल में पूरब ने हर्ष के खिलाफ वोट किया था. इस तरह दोनों के बीच हुई नासमझी और छल ने उर्फी और निकिता का रास्ता साफ कर दिया.
निकिता लूथर की सोच और प्लानिंग भी रही कमाल
जहां उर्फी ने गेम को सामने से खेला, वहीं निकिता लूथर ने शांति से लेकिन सटीक रणनीति के साथ शो में अपनी जगह बनाई. उन्होंने कभी किसी के शक के घेरे में खुद को नहीं आने दिया और अंत तक इनोसेंट बनी रहीं. उनकी सूझबूझ और परिस्थितियों को समझने की क्षमता ने उन्हें विजेता बनाया.
विनर के नाम का हुआ था पहले ही खुलासा
दिलचस्प बात यह है कि शो के विनर का नाम फिनाले से पहले ही सोशल मीडिया पर लीक हो गया था. पॉपुलर फैन पेज 'बिग बॉस तक' ने पहले ही स्पॉइलर दे दिया था कि ट्रॉफी उर्फी और निकिता के हाथों में जाने वाली है. हालांकि, शो के फॉर्मेट के हिसाब से यह संभव था क्योंकि यदि अंत में ट्रेटर बचे नहीं होते, तो इनोसेंट ही विजेता बनते.फिनाले की ओर बढ़ते हुए कई बड़े नाम एलिमिनेट हो गए. अपूर्वा मुखीजा, जैस्मिन भसीन, पूरब झा, सुधांशु, और हर्ष गुजराल शो से बाहर हो गए और अंत में सिर्फ उर्फी और निकिता बचीं, जो ट्रॉफी की हकदार बन गईं.
The Traitor Final Live updates, The Traitors final, Uorfi Javed winner The Traitor, karan johar reality show, Ashish Vidyarthi, Jannat Zubair Rahmani, Sahil Salathia, Apoorva Makhija, Karan Kundrra, Sufi Motiwala, Nikita Luther winner The Traitor, Mukesh Chhabra, Raj Kundra, Harsh Gujral, Anshula Kapoor, Lakshmi Manchu, Elnaaz Norouzi, Janvee Gaurr, Maheep Kapoor, Purav Jha, Jasmin Bhasin, Sudhanshu Pandey, winner name leak|The Traitor Winner | Karan Johar's New Show The Traitors | The Traitors Grand Finale | The Traitors Grand Finale Full Episode | the traitors india
Read More
Hera Pheri 3: Paresh rawal की वापसी से हैरान हुए Priyadarshan, कहा- "ऐसा नहीं....."