Advertisment

Arjun Kapoor Sister: अर्जुन की बहन अंशुला ने की सगाई, न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में रोहन ठक्कर ने रचाया रोमांटिक प्रपोजल

ताजा खबर: कपूर खानदान के लिए 3 जुलाई 2024 की सुबह बेहद खास रही, जब अभिनेता अर्जुन कपूर की बहन और निर्माता बोनी कपूर की बेटी अंशुला कपूर ने अपनी सगाई की खबर सोशल मीडिया पर

New Update
Arjun Kapoor Sister Arjun sister Anshula got engaged Rohan Thakkar made a romantic proposal in New York Central Park
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: कपूर खानदान (Kapoor Family) के लिए 3 जुलाई 2024 की सुबह बेहद खास रही, जब अभिनेता अर्जुन कपूर की बहन और निर्माता बोनी कपूर की बेटी अंशुला कपूर ने अपनी सगाई की खबर सोशल मीडिया पर साझा कर सभी को चौंका दिया. अंशुला ने न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क से रोमैंटिक तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उनके लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर उन्हें घुटनों पर बैठकर प्रपोज करते नजर आ रहे हैं. इस प्यारे पल को देखकर न सिर्फ फैन्स भावुक हो गए बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी जोड़े को बधाइयां देने से खुद को रोक नहीं पाए.

तीन साल का खूबसूरत रिश्ता

We met on an app.Started talking on a random Tuesday at 1.15AM. We spoke until 6am that morning. And somehow, even back then, it felt like the beginning of something that mattered.3 years later, in my favourite  (1)

अंशुला और रोहन की लव स्टोरी एक डेटिंग ऐप से शुरू हुई थी. अंशुला ने बताया कि एक मंगलवार की रात 1:15 बजे उनकी पहली बातचीत हुई, जो सुबह 6 बजे तक चलती रही. इसी बातचीत ने दोनों के बीच एक गहरा रिश्ता बना दिया जो अब सगाई तक पहुंच चुका है. सगाई की खास बात यह रही कि रोहन ने वही समय चुना जब उनकी पहली बातचीत शुरू हुई थी, यानी 1:15 बजे.

सगाई का खास लोकेशन: सेंट्रल पार्क

anshula kapoor engage

अंशुला ने बताया कि सगाई उनके पसंदीदा शहर न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में हुई. इस खास मौके पर उन्होंने अपनी सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट करते हुए लिखा कि यह पल उनके लिए किसी जादू जैसा था. अंशुला ने कहा कि उन्होंने कभी फेयरी टेल्स में विश्वास नहीं किया था, लेकिन रोहन ने जो उनके लिए किया वह किसी सपने से कम नहीं था.

बर्गर के साथ शुरू हुआ प्यार

anshula kapoor engegment

अंशुला ने एक दिलचस्प खुलासा करते हुए बताया कि उनकी और रोहन की पहली बातचीत बर्गर के प्रति उनके प्यार से शुरू हुई थी. यही वजह रही कि सगाई के बाद पहला भोजन भी बर्गर ही था. उन्होंने लिखा, "शेक शेक पर खाना तय था क्योंकि हमारी पहली बातचीत बर्गर के प्यार पर शुरू हुई थी."

सेलेब्स से मिली ढेरों शुभकामनाएं

Janhvi

अंशुला की सगाई  (Anshula Kapoor Engegment)की खबर सुनकर फिल्म इंडस्ट्री के कई नामचीन सितारों ने उन्हें बधाइयां दीं. प्रियंका चोपड़ा, फराह खान, सोनम कपूर, भूमि पेडनेकर और अन्य सेलेब्स ने उन्हें सगाई की शुभकामनाएं दीं. खुशी कपूर ने लिखा, "मैं रो रही हूं," जबकि जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "मेरी बहन की सगाई हो गई. बेस्ट के लिए बेस्ट."

कपूर फैमिली में बढ़ी खुशियां

Arjun-Anshula And Janhvi-Khushi Kapoors'

अंशुला कपूर बोनी कपूर (Anshula Kapoor , Boney Kapoor) और उनकी पहली पत्नी मोना शौरी (Boney kapoor first wife) की बेटी हैं, जबकि जाह्नवी और खुशी कपूर (Janhvi kapoor , Khushi Kapoor) बोनी और श्रीदेवी की बेटियां हैं. अंशुला का अपनी सौतेली बहनों जाह्नवी और खुशी के साथ अच्छा बॉन्ड है, जो इन भावनात्मक पलों में भी देखने को मिला

जानिए कपूर परिवार की फिल्मी जड़ों की कहानी

family tree

कपूर परिवार (Kapoor Family) हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का एक प्रतिष्ठित और बहुप्रतिभाशाली परिवार है. यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की नानी मशहूर फिल्म निर्मात्री सत्ती शौरी (Sattee Shourie) हैं. जिन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में ‘फरिश्ते' (Farishtay- 1991) जैसी लोकप्रिय फिल्म और ‘शीशा’ (Sheesha) नामक टीवी सीरीज का निर्माण किया था. सत्ती शौरी अपने समय की जानी-मानी फिल्म शख्सियत थीं.

13-Sattee-Shourie

T1V6wpK86LI

ss sri anil

वहीं अंशुला के दादा सुरिन्दर कपूर भी एक फ़िल्म निर्माता थे, इनका जन्म पेशावर, पाकिस्तान में हुआ था. सुरिन्दर ने साल 2000 में पुकार सहित अन्य कई फिल्मों का निर्माण किया था.  सुरिंदर कपूर, पृथ्वीराज के भतीजे लगते थे और पृथ्वीराज  ने ही उन्हें फिल्म 'मुगल-ए-आजम' के सेट पर सहायक निर्देशक की नौकरी दिलवाई थी.

surinder kapoor

1718721362

इसके अलावा अंशुला- अर्जुन के पिता बोनी कपूर (Boney Kapoor), एक सफल फिल्म निर्माता हैं, जिन्होंने ‘मिस्टर इंडिया’ (Mr. India), ‘जुदाई’ (Judaai) और ‘मॉम’ (Mom) जैसी यादगार फिल्में दीं हैं.  अंशुला के चाचा अनिल कपूर (Anil Kapoor), जिनकी गिनती भारत के सबसे चिरयुवा और बहुमुखी अभिनेताओं में होती है, ‘नायक, ‘बेटा’ और ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ जैसी फिल्मों से घर-घर में लोकप्रिय हैं. अंशुला के दूसरे चाचा संजय कपूर (Sanjay Kapoor) ने भी ‘राजा’ (Raja), ‘सिर्फ तुम’ (Sirf Tum) जैसी फिल्मों और कई वेब सीरीज में शानदार अभिनय किया है. उनके भाई अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने ‘इशकज़ादे’ (Ishaqzaade), ‘2 स्टेट्स’ और ‘गुंडे’ (Gunday) जैसी फिल्मों से युवा दर्शकों का दिल जीता है.

486636624_122215184798185304_5787243822612058988_n

इतना ही नहीं, अंशुला की सौतेली बहने जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) – ‘धड़क’, ‘गुंजन सक्सेना’ और  ‘रूही’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. वहीं ख़ुशी कपूर ने ‘लवयापा’ से बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं. जल्द ही उनकी कजिन शनाया कपूर (संजय कपूर की बेटी) ‘आँखों की गुस्ताखियाँ’ से बड़े पर्दे पर अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं.

article-l-20231234710384738327000

boney kapoor family

article-2021617111083140111000

‘मायापुरी’ परिवार की ओर से अंशुला कपूर को उनकी सगाई पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं! साथ ही कपूर परिवार को भी इस खास मौके पर ढेरों शुभकामनाएं!

Arjun Kapoor, Anshula Kapoor, Anshula Kapoor Engagement, Anshula Kapoor Boyfriend,Janhvi Kapoor, Khushi Kapoor, celebs reacts on Anshula Engagement, Who Is Anshula Kapoor, The Traitors |Arjun Kapoor sister Anshula Kapoor | Anshula Kapoor instagram | Anshula Kapoor photos

Read More

Jacqueline Fernandez money laundering case: सुकेश मामले में फंसीं जैकलीन, हाईकोर्ट ने खारिज की एफआईआर रद्द करने की मांग

Salman Khan Upcoming Film: सलमान ने गलती से लीक किया अपनी अगली फिल्म का पोस्ग्टर ? इंटरनेट पर मची हलचल

Hera Pheri 3: Paresh rawal की वापसी से हैरान हुए Priyadarshan, कहा- "ऐसा नहीं....."

Baba Ramdev on Shefali jariwala death:शेफाली की मौत पर बाबा रामदेव ने दिया विवादित बयान "हार्डवेयर ठीक था, सॉफ्टवेयर फॉल्टी था"

Advertisment
Latest Stories