/mayapuri/media/media_files/2025/08/06/varun-dhawan-border-2-shoot-wrap-2025-08-06-15-51-53.jpeg)
Varun Dhawan Border 2 Shoot Wrap: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) ने अपनी अपकमिंग युद्ध प्रधान फिल्म 'बॉर्डर 2' (Border 2) का अमृतसर शेड्यूल पूरा कर लिया है. वहीं मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अमृतसर के सेट से रैप-अप पार्टी की कई तस्वीरें और एक वीडियो शेयर किया.
वरुण धवन ने पूरी की फिल्म की शूटिंग
आपको बता दें कि वरुण धवन ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग एक मीठे जश्न के साथ पूरी की. वहीं मेकर्स ने सेट पर केक काटते हुए उनका एक वीडियो भी शेयर की. वीडियो में वरुण धवन ने कहा, "यह पूरा हो गया, लेकिन भारत माता की जय." इसके बाद अभिनेता ने केक काटा. वीडियो में निर्माता भूषण कुमार और एक्ट्रेस मेधा राणा भी नजर आए. टीम ने स्वर्ण मंदिर में आशीर्वाद लेने के लिए भी दर्शन किए.
फिल्म की टीम ने किया स्वर्ण मंदिर के दर्शन
वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, "वरुण धवन ने बॉर्डर 2 के लिए अपना शेड्यूल पूरा कर लिया है. अपनी शूटिंग पूरी होने के उपलक्ष्य में, #वरुणधवन ने सह-कलाकार मेधा राणा, निर्माता भूषण कुमार, सह-निर्माता शिवचन, बिनॉय के गांधी और निर्देशक अनुराग सिंह के साथ सेट पर एक दिल को छू लेने वाले जश्न के साथ शुरुआत की, जिसके बाद अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में एक विशेष दर्शन हुए".
23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी 'बॉर्डर 2'
फिल्म 'बॉर्डर 2' में सनी देओल (Sunny Deol), वरुण धवन (Varun Dhawan), दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और अहान शेट्टी (Ahan Shetty) मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. इसे भारत की अब तक की सबसे बड़ी वॉर फिल्म बताया जा रहा है. 'बॉर्डर 2' को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता की दमदार प्रोडक्शन टीम द्वारा बनाई जा रही है. गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा जेपी दत्ता की जेपी फिल्म्स के साथ मिलकर प्रस्तुत और अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित, सीक्वल एक शानदार सिनेमाई अनुभव प्रदान करते हुए प्रतिष्ठित मूल की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है. साहस, बलिदान और राष्ट्रीय गौरव की पृष्ठभूमि पर आधारित, बॉर्डर 2 भारतीय सैनिकों की अदम्य भावना को एक शक्तिशाली श्रद्धांजलि देने के लिए तैयार है. बॉर्डर 2, 1997 की ब्लॉकबस्टर बॉर्डर का अपकमिंग सीक्वल है.
Tags : varun dhawan new film | varun dhawan new movie | Varun Dhawan News | varun dhawan news in hindi | border 2 film hindi : sunny deol film border | Sunny Deol film | Sunny Deol film Gadar 2
Read More
‘No Entry’ में हुई Diljit Dosanjh की एंट्री, एक्टर जल्द शुरु करेंगे फिल्म की शूटिंग