साल 2024 बॉलीवुड के लिए एक मिश्रित अनुभव वाला साबित हुआ. जहां कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया, वहीं कुछ को दर्शकों और समीक्षकों से अपेक्षित प्रतिक्रिया नहीं मिली. इस साल सबसे बड़ी सफलता हॉरर-कॉमेडी फिल्मों के हिस्से में आई, जो दर्शकों के बीच लोकप्रियता का नया पैमाना बन गई. इन फिल्मों ने न केवल डर और हंसी का अच्छा संतुलन बनाया, बल्कि मनोरंजन की नई परिभाषा भी पेश की.
वहीं, कई बड़ी स्टारकास्ट वाली फिल्मों को उम्मीद के मुताबिक प्रतिक्रिया नहीं मिली. इन फिल्मों ने भले ही स्टार पावर का लाभ लिया, लेकिन कहानी या निर्देशन की कमी ने उन्हें बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफलता नहीं दिलाई. कुल मिलाकर, 2024 में बॉलीवुड में पारंपरिक शैली से लेकर नई तरह की फिल्में दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनीं, लेकिन कुछ फिल्में अपनी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकीं. कैसा रहा 2024 का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड, आइए जानते हैं.
2024 हॉरर-कॉमेडी की नाम रहा
यह कहना गलत नहीं होगा कि साल 2024 हॉरर-कॉमेडी फिल्मों के नाम रहा है. 2024 की सुपरहिट फिल्मों में से दो फिल्में हॉरर कॉमेडी जॉनर की रही. ‘स्त्री 2’ इस साल की सबसे बड़ी हिट हिंदी फिल्म बनकर उभरी. फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 605.8 और वर्ल्डवाइड करीब 840 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित स्टारर ‘भूल भुलैया 3’ थी. फिल्म ने भरत में 268.20 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 405 करोड़ 41 लाख रुपये का कलेक्शन किया. इसके अलावा 30 करोड़ के बजट में बनी शरवरी वाघ और अभय वर्मा की फिल्म ‘मुंज्या’ ने भी टिकट खिड़की पर 105. 3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
नहीं चला बड़े स्टार्स का जादू
इस साल बड़े स्टार्स से सजी फिल्मों का जादू नहीं चल पाया. इस लिस्ट में कई नाम शामिल हैं, जिसमें सबसे पहला नाम अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मिया’ का है. इस फिल्म का बजट 350 करोड़ का था, जबकि फिल्म ने भारत में सिर्फ 64.70 और वर्ल्डवाइड 105.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
वहीँ दूसरी तरफ रोहित शेट्टी की आधे दर्जन से भी अधिक सुपरस्टार्स से सजी ‘सिंघम अगेन’ ने टिकट खिड़की पर 250 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया. इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 389.64 करोड़ रुपए रहा. जबकि फिल्म का बजट 400 के करीब था. आलिया भट्ट की एक्शन फिल्म ‘जिगरा’ भी टिकट खिड़की पर अपना दम नहीं दिखा पाई. करीब 80 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 30.69 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करे तो यह 56.93 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी नहीं छू पायी.
वहीँ इस लिस्ट में 250 करोड़ के बजट में बनी कमल हसन की फिल्म ‘इंडियन 2’, जूनियर एन टी आर की फिल्म ‘देवरा पार्ट वन’ और 25 दिसंबर को वरुण धवन की रिलीज हुई फिल्म ‘बेबी जॉन’ समेत मैदान, थंगालान, सरफिरा, क्रैक, योद्धा, मैरी क्रिसमस, वेदा, खेल खेल में, द बकिंघम मर्डर्स, यारियां 2, उलझ, वेट्टैयन, दो और दो प्यार, औरों में कहां दम था, युधरा और आई वांट टू टॉक जैसी कई फ़िल्में शामिल है.
री-रिलीज का ट्रेंड
साल 2024 में एक या दो फिल्में नहीं, बल्कि ढेर सारी फिल्मों को री- रिलीज किया गया था. इनमें से कुछ ने तो री-रिलीज के दौरान मूल रिलीज के वक्त से भी ज्यादा का कलेक्शन कर लिया. 2024 में आर माधवन और दीया मिर्जा की फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से लेकर ‘कल हो ना हो,’ ‘रॉकस्टार,’ ‘करण अर्जुन’, ‘वीर जारा’ और ‘खोसला का घोसला’ जैसी कई फ़िल्में री- रिलीज हुईं. इनके अलावा लैला मजनू और तुम्बाड जैसी फिल्में भी री- रिलीज की गई. इन फिल्मों को अपनी मूल रिलीज के वक्त बहुत अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली थी, लेकिन दोबारा रिलीज होने पर तुम्बाड ने 30.4 करोड़ रुपये और लैला मजनू ने 5.80 करोड़ का नेट कलेक्शन किया.
बायोपिक का जादू रहा बेअसर
साल 2024 में कई बायोपिक और रियल घटनाओं पर आधारित फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी दस्तक दी, लेकिन दर्शकों ने इन फिल्मों को नकार दिया. इसमें अजय देवगन स्टारर बायोपिक फिल्म ‘मैदान’, पंकज त्रिपाठी की ‘मैं अटल हूं’ और कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’ शामिल है.
फ्रैंचाइज फिल्मों का रहा दबदबा
फ्रैंचाइज फिल्मों ने 2024 में भी बड़ी ताकत दिखाई. इसमें अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल ने सबसे ज्यादा 1760 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. वहीँ अन्य सीक्वल्स जैसे ‘स्त्री 2’ ने 600 करोड़ रुपए और ‘भूल भूलैया 3’ ने भी शानदार प्रदर्शन किया. इस बारे में ‘भूल भूलैया 3’ के निर्देशक, अनीस बज़्मी का कहना है कि सीक्वल्स को पहले से बनी विश्वास और प्यार का फायदा मिलता है, लेकिन आपको एक अच्छी फिल्म भी देनी होती है. अगर एक पार्ट असफल हो जाता है, तो सिर्फ फिल्म नहीं, बल्कि पूरी फ्रेंचाइज़़ को नुकसान होता है.”सफलता के रुझानों से पता चलता है कि 2024 में फ्रैंचाइज़ फ़िल्मों और हॉरर जॉनर का बोलबाला रहा है. वहीँ री-रिलीज हुई फिल्मों को भी दर्शकों के ओर से अच्छा रिस्पोंस मिला. यह कहना गलत नहीं होगा कि जहाँ एक ओर 2023 में सब कुछ एक्शन के बारे में था, वहीँ 2024 में दर्शकों ने हॉरर और कॉमेडी स्पेस का समर्थन किया है.
By Priyanka yadav
Read More
Vidya Balan Birthday Special: एक्ट्रेस की पुरस्कार विजेता फिल्में
Yash ने अपने बर्थडे के लिए फैंस से की ये खास अपील
Shah Rukh Khan समेत इन स्टार्स ने की PM Modi की तारीफ, जानें वजह
मराठी एक्ट्रेस Urmila Kothare की कार की टक्कर से हुई मजदूर की मौत