/mayapuri/media/media_files/2025/05/16/QcNvCG2uhWDNQzSCnHIK.jpg)
Cannes 2025: इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 (Cannes Film Festival) काफी चर्चा में है. इस मौके पर कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज अपना जलवा बिखेर रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueliene Fernandez) ने भी कान्स में अपना जलवा दिखाया. दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ( Anupam Kher) ने तन्वी द ग्रेट की स्क्रीनिंग से पहले रेड कार्पेट पर अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई, जबकि पावरहाउस परफॉर्मर छाया कदम ने अपने बोल्ड और स्टाइलिश लुक से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. 13 मई से शुरू हुआ यह समारोह 24 मई तक चलेगा और इसमें कई भारतीय हस्तियों के शामिल होने की संभावना है.
जैकलीन फर्नांडीज ने बिखेरा जलवा
फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने वाली भारतीय हस्तियों में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज भी शामिल हुई. वह पहले भी कान्स 2025 के प्रतिष्ठित रेड कार्पेट पर दो बार नजर आ चुकी हैं. अपनी पहली उपस्थिति के लिए, उन्होंने अनामिका खन्ना के मैटेलिक सिल्वर चेन और डिटेल्ड एम्बेलिशमेंट से सजी एक कंटेम्परेरी व्हाइट शर्ट ड्रेस पहनी थी.
'वुमेन इन सिनेमा' का हिस्सा बनी एक्ट्रेस
वहीं जैकलीन को 'वुमेन इन सिनेमा' (Women in Cinema honoree) पहल के तहत दुनियाभर से चुनी गई 6 खास महिलाओं में शामिल किया गया था. इस पहल की शुरुआत रेड सी फिल्म फेस्टिवल ने की है. इस सम्मान के साथ जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें भी शेयर कीं और लिखा, "रेडसीफिल्म के साथ कान्स का पहला दिन. महिला कहानीकारों को बढ़ावा देने वाली पहल 'वुमेन इन सिनेमा' में सम्मानित होकर खुश हूं."
2. रेड कार्पेट पर पोज देते दिखे अनुपम खेर
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी दूसरी निर्देशित फिल्म तन्वी द ग्रेट की स्क्रीनिंग से पहले प्रतिष्ठित कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर कदम रखा. उन्होंने सोशल मीडिया पर तन्वी द ग्रेट के रेड कार्पेट लुक की कई तस्वीरें शेयर कीं. टू-पीस सूट पहने, अनुपम खेर बेहद खूबसूरत लग रहे थे. अभिनेता ने इसे काले रंग की बो टाई और सफेद शर्ट के साथ पहना. रेड कार्पेट पर, उन्हें फोटोग्राफरों के लिए पोज देते हुए नजर आ रहे है.
अनुपम खेर ने वीडियो में कही ये बात
HARD WORK…. BEING HONEST…. and OPTIMISM are a LETHAL combination for sure shot SUCCESS!😎 Walked the #RedCarpet for the film #TwoProsecutors! Watched it at the #MajesticTheatre! Thank you @mehak.kasbekar @brut.india for your generosity! हालांकि #TanviTheGreat का… pic.twitter.com/eCYQHKT8j0
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 15, 2025
वहीं अनुपम खेर ने गुरुवार को एक्स पर फिल्म फेस्टिवल में अपना एक वीडियो भी शेयर किया. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, "कड़ी मेहनत... ईमानदार होना... और आशावाद निश्चित सफलता के लिए एक घातक संयोजन है! फिल्म #टूप्रोसेक्यूटर्स के लिए #रेडकार्पेट पर चला! इसे #मैजेस्टिकथिएटर में देखा! आपकी उदारता के लिए @mehak.kasbekar @brut .india को धन्यवाद!" वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, "मैं इस समय कान्स के बहुत मशहूर थिएटर में हूँ और यह एक अद्भुत एहसास है. शिमला का, हिंदी मीडियम का. मैं पारिवारिक बात इसलिए बोलता हूं क्योंकि जो दूसरे लोग हैं इंस्पायर हो इस बात से. कि आप कहीं के हो, कोई भी आपकी बैकग्राउंड हो, आप ज़िंदगी में कुछ भी कर सकते हो.
3. छाया कदम
मराठी और हिंदी फिल्मों के लिए मशहूर छाया कदम (Chhaya Kadam) ने भी कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में शिरकत की. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर समारोह की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस लाल और गुलाबी रंग की साड़ी पहने नजर आ रही हैं और साथ ही काला चश्मा भी लगाए नजर आ रही हैं. इसके साथ- साथ एक्ट्रेस ने मराठी में एक नोट भी शेयर किया.
Tags : Cannes Film Festival 2025 | Cannes Film Festival 2025 Schedule | Cannes Film festival France
Read More:
Sidharth Malhotra ने की देश के वीरों की सराहना, बोले-‘सम्मान और कृतज्ञता, हमेशा’