/mayapuri/media/media_files/2025/05/20/ATWuV0PQJTpQeq1BBTtl.jpg)
Tusshar Kapoor admits using Ouija Board: श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) और तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'कपकपी' (Kapkapiii) काफी समय से चर्चा में बनी हुई हैं. फिल्म 3 दिन बाद 23 मई 2025 को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. फिल्म 'कपकपी' दोस्तों के एक समूह पर आधारित है, जिन्होंने दूसरी दुनिया की आत्माओं से संपर्क बनाने के लिए ओइजा बोर्ड के साथ एक गेम खेलने का फैसला करते है. इस बीच तुषार कपूर ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने "बचपन" में इसे मजे के लिए आज़माया था, लेकिन अब उन्होंने इससे दूर रहने का फैसला किया है.
बचपन में ओइजा बोर्ड का इस्तेमाल कर चुके हैं तुषार
दरअसल, बीते दिन कपकापी की प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई जिसमें तुषार कपूर, सोनिया राठी और सिद्धि इदनानी भी शामिल थे. वहीं बातचीत के दौरान तुषार कपूर से पूछा कि क्या उन्हें कभी उन लोगों से बातचीत करने का मौका मिला है जिन्होंने ओइजा बोर्ड या अन्य ऐसी गतिविधियों की कोशिश की है". इस सवाल का जवाब देते हुए एक्टर ने जवाब दिया कि, "ये मेरी सच्ची घटनाएं नहीं हैं. लोगों ने ये चीजें की हैं जिनके बारे में मुझे ज़्यादा जानकारी नहीं है. मैंने बचपन में इसे मजे के लिए किया था, लेकिन मैंने इसे बड़े पैमाने पर करने की कोशिश नहीं की, न ही भविष्य में करना चाहता हूं. यह बेहतर होगा कि इसे फिल्मों तक ही सीमित रखा जाए."
तुषार कपूर ने कही ये बात
इसके साथ- साथ तुषार कपूर ने आगे कहा कि मैं भविष्य में ओइजा बोर्ड जैसी गतिविधियों का प्रयोग या कोशिश करने के लिए तैयार नहीं हूं. लेकिन, इसके साथ (ओइजा बोर्ड) प्रयोग करने की कोशिश करना, कुछ ऐसा है जो मैं नहीं करूंगा. मैं कहूंगा कि हमें शांति से रहना चाहिए और उन्हें भी शांति से आराम करने देना चाहिए".
23 मई 2025 को सिनेमाघरों रिलीज होगी फिल्म 'कपकपी' (Kapkapiii Release on 23 May)
ब्रावो एंटरटेनमेंट के तहत जयेश पटेल और उमेश कुमार बंसल द्वारा निर्मित और ज़ी स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत, कपकपी में सोनिया राठी, सिद्धि इदनानी, अभिषेक कुमार, जय ठक्कर, वरुण पांडे, धीरेंद्र तिवारी और दिनकर शर्मा जैसे जीवंत कलाकार हैं. सौरभ आनंद और कुमार प्रियदर्शी द्वारा लिखी गई पटकथा, हॉरर और कॉमेडी का सहज मिश्रण है, जबकि संगीथ सिवन की विरासत को श्रद्धांजलि देती है जिसे क्या कूल हैं हम और अपना सपना मनी मनी जैसी हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है. कपकपी 23 मई, 2025 को सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है.कपकापी 2023 की मलयालम हॉरर-कॉमेडी रोमंचम का आधिकारिक रीमेक है. यह फिल्म बेंगलुरु में एक साथ रहने वाले सात दोस्तों की कहानी है, जो जिज्ञासा से बाहर निकलकर एक ओइजा बोर्ड के साथ प्रयोग करने का फैसला करते हैं.
Tags : shreyas talpade news | Kapkapiii film | Kapkapiii Official Trailer | Kapkapiii teaser | Kapkapiii Trailer
Read More: