Advertisment

Chand Mera Dil Release Date: Ananya Panday और Lakshya Lalwani की फिल्म 'चांद मेरा दिल' इस दिन होगी रिलीज

ताजा खबर: Chand Mera Dil Release Date: अनन्या पांडे और लक्ष्य फिल्म ‘चांद मेरा दिल’ में नजर आने वाले हैं इस बीच अब ‘चांद मेरा दिल’ की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी हैं.

New Update
Chand Mera Dil Release Date
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Chand Mera Dil Release Date: बॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्म ‘चांद मेरा दिल’(Chand Mera Dil) एक बार फिर सुर्खियों में है.  इस फिल्म में अनन्या पांडे (Ananya Panday) और लक्ष्यला लवानी (Lakshya Lalwani) पहली बार फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच अब ‘चांद मेरा दिल’ की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी हैं. 

Advertisment

Lokah: ‘लोका चैप्टर 1’ इस OTT प्लेटफॉर्म पर हुई स्ट्रीम

इस दिन रिलीज होगी ‘चांद मेरा दिल’

आपको बता दे फिल्म क्रिटिक्स तरण आर्दश ने फिल्म ‘चांद मेरा दिल’ की रिलीज डेट शेयर की हैं. उन्होंने इस जानकारी को शेयर करते हुए लिखा, "अनन्या पांडे - लक्ष्य: धर्मा की 'चांद मेरा दिल' की रिलीज़ डेट तय हो गई है... धर्मा प्रोडक्शंस  की आने वाली लव स्टोरी  ‘चांद मेरा दिल’जिसमें अनन्या पांडे और लक्ष्य  हैं, 10 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी".

Ananya Panday Lakshya Lalwani

'चांद मेरा दिल' की शूटिंग का वीडियो हुआ था वायरल

वहीं हाल ही में 'चांद मेरा दिल' की शूटिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जोकि हैदराबाद का था. वीडियो में लक्ष्य और अनन्या हैदराबाद के मशहूर चारमीनार के पास शूटिंग करते दिख रहे हैं. दोनों स्टार्स को देखने के लिए भारी भीड़ भी मौजूद है. वीडियो में लक्ष्य और अनन्या एक रोमांटिक बाइक राइड पर एक साथ दिख रहे हैं, दोनों ने लाल रंग के कपड़े पहने हुए हैं. वायरल वीडियो में अनन्या बाइक चलाते समय लक्ष्य को गले लगाते हुए दिख रही हैं.

Ananya Panday Birthday: करीना कपूर खान समेत कई सेलेब्स ने दी अनन्या पांडे को दी जन्मदिन की बधाई

लक्ष्य का वर्कफ्रंट 

प्रोफेशनल फ्रंट पर लक्ष्य ने राघव जुयाल के साथ हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म किल और आर्यन खान की क्रिटिकली एक्लेम्ड डायरेक्टोरियल डेब्यू बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में काम किया है. सीरीज को लेकर एक्टर की काफी तारीफ भी हुई. 

अनन्या पांडे का वर्कफ्रंट 

Ananya Panday

वहीं दूसरी ओर अनन्या पांडे के वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या "ड्रीम गर्ल 2", "लाइगर", "पति पत्नी और वो" और "केसरी चैप्टर 2" जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए जानी जाती हैं. अब वह जल्द ही आने वाली फिल्मों "तू मेरी मैं तेरा" और "चांद मेरा दिल" में नजर आएंगी.

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्रश्न 1. ‘चाँद मेरा दिल’ क्या है? (What is “Chand Mera Dil”?)

उत्तर: यह एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म है, जिसमें अनन्य पांडे और लक्ष्या लालवानी मुख्य भूमिका में हैं. 

प्रश्न 2. इस फिल्म में कौन-कौन मुख्य कलाकार हैं? (Who are the lead actors?)

उत्तर: अनन्य पांडे और लक्ष्या लालवानी इस फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं. 

प्रश्न 3. फिल्म का निर्देशन किसने किया है? (Who is directing the film?)

उत्तर: यह फिल्म निर्देशक Vivek Soni द्वारा निर्देशित है. 

प्रश्न 4. फिल्म कब रिलीज़ होगी? (When will the film release?)

उत्तर: फिल्म 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फिलहाल ठीक तारीख घोषित नहीं हुई है. 

प्रश्न 5. इसे कौन-से प्रोडक्शन हाउस ने बनाया है? (Which production house is behind the film?)

उत्तर: यह फिल्म Dharma Productions (निर्माता Karan Johar) के बैनर तले है.

King: किंग में Deepika Padukone संग काम पर बोले Shah Rukh Khan

Roi Roi Binale: जुबीन गर्ग की पत्नी ने शेयर किया सिंगर का आखिरी नोट

Advertisment
Latest Stories