Advertisment

फिल्म Chhaava से हटाया जाएगा विवादित सीन, डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने की पुष्टि

ताजा खबर: विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' को लेकर चल रहे विवाद के बीच निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने अहम फैसला लिया है. निर्देशक ने फिल्म से कुछ सीन हटाने का ऐलान किया है.

New Update
Chhaava
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. वहीं हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया हैं. यही नहीं फिल्म के ट्रेलर में छत्रपति संभाजी महाराज और महारानी येसुबाई एक साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. इन सीन्स पर कई लोगों ने आपत्ति जताई थी. लेकिन अब फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने कहा कि अब ये विवादास्पद दृश्य फिल्म से हटा दिए जाएंगे.

फिल्म के सीन हटाने पर बोले लक्ष्मण उतेकर

Chhaava' Director Laxman Utekar Decided To Remove Lezim Dance Scene From  The Film - Live india

दरअसल, पत्रकारों ने लक्ष्मण उतेकर से पूछा कि आपने अपनी फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज के डांस सीन्स क्यों फिल्माए? इस सवाल का जवाब देते हुए निर्देशक ने कहा, ''हमने यह फिल्म लेखक विश्वास पाटिल के उपन्यास 'छावा' पर आधारित बनाई है.हमने आधिकारिक तौर पर इस उपन्यास के अधिकार खरीद लिए हैं.हम इस फिल्म पर पिछले चार साल से काम कर रहे हैं'. इतिहास की अलग-अलग परतें होती हैं. यह उनमें से एक है.छावा उपन्यास में लिखा है कि संभाजी राजे होली मनाते थे. होली की अग्नि से नारियल निकाले गए.फिल्म में हमने महाराज को लाजिम का किरदार निभाते हुए दिखाया है. यह हमारा पारंपरिक खेल है. फिल्म में ऐसा कोई दृश्य नहीं है जिससे हमें शर्म महसूस हो''.

फिल्म निर्देशक ने कही ये बात

Luka Chuppi Director Laxman Utekar Talks About Her Career - Entertainment  News: Amar Ujala - 'लुका छुपी' के डायरेक्टर ने किया खुलासा, इन वजहों से  कार्तिक आर्यन रातों रात बने सुपरस्टार

छावा में विक्की कौशल ने प्रसिद्ध मराठा योद्धा की भूमिका निभाई है. वहीं निर्देशक ने एक बयान में कहा था कि, "मैंने राज ठाकरे से मुलाकात की है.वह एक उत्साही पाठक और अध्ययनशील व्यक्ति हैं. इसलिए मैंने उनसे कुछ सुझाव और मार्गदर्शन लिया है.और मैं कह सकता हूं कि उनके शब्द मेरे लिए बहुत मददगार हैं और उनसे मिलने के बाद, मैंने उन दृश्यों को हटाने का फैसला किया है जहां हमने संभाजी महाराज को लेजिम डांस करते हुए दिखाया था. लेजिम डांस कोई बड़ी बात नहीं है.संभाजी महाराज उस लेज़िम नृत्य से बहुत बड़े हैं.इसलिए हम फिल्म से उन दृश्यों को हटाने जा रहे हैं". 

29 जनवरी को किया था फिल्म की स्पेशल प्रीमियर शो का आयोजन

Chhaava': Makers of Vicky Kaushal starrer locks new release date; avoids  clash with 'Pushpa 2' - The Hindu

इसके साथ- साथ निर्देशक ने महाराष्ट्र के कई मंत्रियों की चिंताओं को भी स्वीकार किया, जिन्होंने फिल्म को रिलीज से पहले इतिहासकारों को दिखाने पर जोर दिया.लक्ष्मण उतेकर ने कहा, "हमने 29 जनवरी को एक विशेष प्रीमियर शो आयोजित किया है.कुछ इतिहासकार और इतिहास का अध्ययन करने वाले लोग वहां मौजूद होंगे.हम उनका मार्गदर्शन लेंगे". निर्देशक ने पुष्टि की कि फिल्म तय समय पर ही रिलीज होगी.

14 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म 'छावा'

Know why Vicky Kaushal`s `Chhava` is in controversies: जानें क्यों विवादों  में घिरी विक्की कौशल की `छावा`

'छावा' एक ऐतिहासिक ड्रामा है जो छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में विक्की कौशल मराठा साम्राज्य के संस्थापक के सबसे बड़े बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाने वाले हैं. फिल्म में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के अलावा अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, नील भूपालम, संतोष जुवेकर और प्रदीप रावत भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म छावा 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Read More

Hari Hara Veera Mallu के मेकर्स ने Bobby Deol का पोस्टर किया शेयर

Sonu Nigam ने किशोर कुमार, अलका याग्निक को पद्म पुरस्कार नहीं मिलने पर जताया अफसोस

संन्यास लेने के बाद क्या फिल्मों में वापसी करेंगी Mamta Kulkarni?

Birthday Special: इस फिल्म से Shreyas Talpade को मिली थीं शोहरत

Advertisment
Latest Stories