/mayapuri/media/media_files/2025/02/04/fNyXXuDD2njMaJWEuJHn.jpg)
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज और रश्मिका मंदाना ने महारानी येसुबाई की भूमिका में नजर आएंगी. वहीं अब 'छावा' के ट्रेलर और पहले गाने के बाद अब फिल्म का नया प्रोमो रिलीज हो गया है.इस प्रोमो में छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में दिखाई दे रहे है.
दमदार अवतार में नजर आए विक्की कौशल
'छावा' का नया प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें छत्रपति संभाजी महाराज को 'पृथ्वी' के रूप में दिखाया गया है.इस प्रोमो में छत्रपति शंभूराज मावलों को संबोधित करते हुए कहते नजर आ रहे हैं, "अगर कोई छत्रपति शिवाजी महाराज के स्वराज्य के खिलाफ कदम उठाएगा, तो मैं मां जंगदबे के क्रोध को कम करूंगा और उसे ज्वालामुखी की तरह जलाकर राख कर दूंगा.यह अंत नहीं है.यह मराठों के लिए नहीं, बल्कि मुगलों के विनाश की शुरुआत थी". इसके बाद प्रोमो में शम्भूराज को मुगलों के खिलाफ लड़ते हुए देखा गया.प्रोमो के अंत में महारानी येसुबाई छत्रपति शंभूराज से कहती हैं, "हमें न केवल विश्वास है, बल्कि पूरा विश्वास है कि औरंगजेब का अंत होगा और आबासाहेब का सपना पूरा होगा".
फिल्म छावा के प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंचे विक्की कौशल
फिल्म छावा के प्रमोशन के लिए विक्की कौशल राज मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने खंबाघानी कहकर फैन्स का अभिवादन किया. उन्होंने कहा कि "मुझे जयपुर आकर हमेशा खुशी होती है. जब भी कोई नई फिल्म रिलीज होती है तो उसकी शुरुआत जयपुर से होती है, क्योंकि जयपुर की धरती से, जयपुर के लोगों के प्यार और आशीर्वाद के बिना कुछ भी संभव नहीं है. जब भी वे जयपुर आए हैं, फिल्म हिट रही है. इससे पहले 'जरा हटके जरा बचके' आई थी, जिसका गाना तेरे वास्ते जयपुर में लॉन्च हुआ था. वह गाना और फिल्म सुपरहिट रही थी. उसके बाद वे 'सैम बहादुर' लेकर आए, वह फिल्म भी सुपरहिट रही. इस बार वे फिल्म छावा लेकर आए हैं, जो सुपरहिट होने से कहीं आगे निकल जाए. उन्होंने कहा कि फिल्म छावा हमारे देश के महान योद्धा, महान राजा छत्रपति संभाजी महाराज पर आधारित है. उन्होंने संभाजी महाराज की जय-जयकार करते हुए कहा कि इस फिल्म में उनकी वीर यात्रा की एक सशक्त झलक पेश की गई है".
14 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म 'छावा'
'छावा' एक ऐतिहासिक ड्रामा है जो छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में विक्की कौशल मराठा साम्राज्य के संस्थापक के सबसे बड़े बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाने वाले हैं. फिल्म में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के अलावा अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, नील भूपालम, संतोष जुवेकर और प्रदीप रावत भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म छावा 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Read More
पीठ में असहनीय दर्द के बावजूद Sonu Nigam ने राष्ट्रपति भवन में किया परफॉर्म
Imtiaz Ali ने भारतीय सिनेमा में महिलाओं के चित्रण पर खुलकर बात की
शेफाली शाह स्टारर 'Delhi Crime Season 3' का धमाकेदार टीजर आउट
Shah Rukh Khan ने आर्यन और सुहाना के लिए फैन्स से की अपील, कहा- 'उन्हें 50 प्रतिशत प्यार..'