/mayapuri/media/media_files/2025/01/23/kT5yC1YMYqszEP1pG5ui.jpg)
विक्की कौशल की बहुचर्चित फिल्म ‘छावा’ का कल, 22 जनवरी को ट्रेलर लॉन्च हो गया. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाने वाले विक्की, फिल्म में उनकी पत्नी येसूबाई का किरदार निभाने वाली रश्मिका मंदाना, निर्देशक लक्ष्मण उतेकर और मैडॉक फिल्म्स के संस्थापक एंड प्रोड्यूसर दिनेश विजान के साथ नज़र आए.
ट्रेलर लॉन्च इवेंट की ख़ास बात यह रही कि मंच पर आने से पहले फिल्म से जुड़े सेलिब्रिटीज विक्की, दिनेश और लक्ष्मण ने ऑडिटोरियम में आने से पहले जबरदस्त तरीके से एंट्री ली. जहाँ वह जीप पर चढ़कर नाचते हुए नज़र आए. इस दौरान उनके आस- पास कई डांसर डांस कर रहे थे, वहीँ उनके ऊपर फूलों की वर्षा की जा रही थी.
इसके बाद मंच पर सभी कलाकार अपने जूते उतारकर आए. यह उनका छत्रपति संभाजी महाराज को सम्मान देने का एक तरीका था. जिसकी मीडिया समेत सभी ने प्रशंसा भी की. इसके अलावा पैर में चोट लगने के कारण घायल रश्मिका भी वहां पहुंची, वह लंगड़ाते हुए दिख रही थी. इस दौरान विक्की ने उनकी मदद की. बताया जा रहा है कि सलमान खान की फिल्म सिकंदर की शूटिंग के दौरान वो गंभीर रूप से घायल हो गई थीं.
ऐसा था लुक
‘छावा’ ट्रेलर लॉन्च इवेंट में विक्की वाइट कुरते- पाजामे में पहुंचे थे. वहीँ रश्मिका लाल रंग के अनारकली सूट में नज़र आई थी. उन्होंने माथे पर बिंदी, कानों में झुमके और बालों में जुड़ा बन रखा था. इस इंडियन लुक में रश्मिका काफी खूबसूरत दिख रही थीं.
दिनेश विजान ने कहा
मैडॉक फिल्म्स के संस्थापक एंड प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने सबसे पहले मंच पर आते हुए कहा कि ये फिल्म मेरी 20 सालों की मेहनत का नतीजा है, 20 सालों के बाद हम इस पोजीशन में आ गए हैं कि ऐसी फिल्म बना सके. साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि विक्की का अब तक का यहसबसे अच्छा रोल है.
विक्की कौशल ने कहा
इसके बाद मंच पर फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाने वाले विक्की कौशल को बुलाया गया. मंच पर आते ही विक्की ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जय! छत्रपति संभाजी महाराज की जय! जय भवानी! जय शिवानी! हर हर महादेव! की जय- जयकार की. इसके बाद विक्की ने अपने रोल के बारे में बताते हुए कहा कि मेरे लिए छत्रपति संभाजी महाराज का रोल, उनकी जिंदगी को समझना बहुत बड़ी चीज है. मेरे लिए ये एक आशीर्वाद है. कुछ रोल ऐसे होते हैं, जहां आपको लगता है कि आप जिंदगी जी रहे हैं साथ ही आपको डर भी लगता है कि पता नहीं आप ये कर पाएंगे या नहीं, और डर इसलिए भी होता है क्योंकि उससे काफ़ी भावनाएँ और विश्वास जुड़ा होता है. उनकी जिंदगी जीने से ज्यादा, उनकी संस्कृति को समझना, उनके इतिहास को समझना, उनके मूलों को समझना. यह फिल्म मेरी सबसे बड़ी कमाई थी और मैं जिंदगी भर इसे कभी नहीं भूलूंगा.
इवेंट के दौरान विक्की ने यह भी बताया कि जब हम ‘जरा हटके जरा बचके’ शूट कर रहे थे, तब लक्ष्मण सर ने मुझे कहा था कि विक्की, अगली फिल्म ‘छावा’ होगी. उन्होंने मुझपर भरोसा किया इसके लिए मैं दीनू सर और लक्ष्मण सर का शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ.
वहीँ फिल्म में येसूबाई का किरदार निभाने वाली रश्मिका मंदाना ने कहा कि ये एक सम्मान की बात है कि मैं साउथ से आई हूँ और इस फिल्म में एक महारानी का रोल कर रही हूँ. मैं बस लक्ष्मण सर से कह रही थी कि मुझे लगता है कि इसके बाद मैं रिटायरमेंट ले सकती हूँ.
‘छावा’ के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने कहा
हिंदी सिनेमा में ऐसा कुछ पहले कभी नहीं देखा गया. क्या इस पर कोई दबाव था? इस प्रश्न के जवाब में ‘छावा’ के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने कहा कि मैं अपने आप को किस्मतवाला समझता हूँ कि हमारे देश में ऐसे एक महान राजा थे, जो 127 युद्ध लड़े और हर युद्ध जीते. ये फिल्म बनाना किसी प्रोजेक्ट जैसा नहीं था, क्योंकि मेरा सपना था कि मराठा के राजा, छत्रपति संभाजी महाराज, उनका त्याग, उनकी वीरता, उन्होंने इस देश के लिए जो कुछ भी किया, उनको दुनिया भर में जाना जाए.
वहीँ मीडिया राउंड में विक्की ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जब हम छावा की तैयारी कर रहे थे, तो मैं रोज़ लक्ष्मण सर से मिलता था. जब मैंने सारी हिस्ट्री जान ली, तो मैंने सर से पूछा, अब मुझे किस चीज़ की तैयारी करनी चाहिए? तब उन्होंने मुझे एक ही ब्रीफ दिया, उन्होंने कहा, “विक्की! मुझे एक शेर चाहिए. वो एक शेर है. कुछ और मत सोचो. तुम्हारे शरीर के हर एक कोशिका में, तुम्हें एक शेर जैसा महसूस होना चाहिए. वो चले तो शेर, लड़े तो शेर, नाचे तो शेर, चुप हो जाए तब भी शेर ही रहे.”
मैं हैरान हो गई थी- रश्मिका
रश्मिका, येसुबाई का रोल, महारानी का रोल, आपके लिए एक गहरा और समृद्ध अनुभव होगा. आपके लिए इस रोल का कौन -सा पल आपकी जिंदगी बदलने वाला था? इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि मैं पूरी तरह से हैरान हो गई थी. लक्ष्मण सर ने किस तरह से मुझे ये रोल दिया, मैं समझ नहीं पाई थी. मुझे लगता है कि मैंने बस अपने आप को सरेंडर कर दिया था और टीम पर भरोसा किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह यह मौका नहीं छोड़ना चाहती थी, इसलिए उन्होंने यह फिल्म की.
वहीँ मेडॉक के साथ अपनी पहली बड़ी बजट फिल्म करने के बारे में उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मेडॉक ही एक ऐसा प्रोडक्शन हाउस है जो मुझे मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर निकाल सकता है. एक अपने अपने अनुभव के बारे में उन्होंने कहा कि कलाकार के तौर पर मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि मुझे दीनू सर, लक्ष्मण सर, विक्की जैसे लोगों के साथ काम करने का मौका मिला, जो प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ काम करते हैं. मैं खुद को बेहद सौभाग्यशाली मानती हूँ.
विक्की में ऐसी कौन -सी बात थी जो आपने महसूस की वो ‘छावा ‘का रोल कर सकते हैं, इसके जवाब में लक्ष्मण ने कहा उनकी ईमानदारी. विक्की अपने चेहरे की तरह ही ईमानदार है. छावा का रोल करने के लिए मुझे एक असली हीरो चाहिए था. ऐसी ऊंचाई, ऐसी बॉडी के साथ, जो चलने में ऐसे लगे जैसे वो किसी को मारने आ रहे हो. साथ ही वो औरा भी. ये सब मुझे विक्की में देखने को मिला.
वहीँ विक्की ने लक्ष्मण की तारीफ करते हुए कहा कि वह बहुत ही शांत इन्सान है. कितनी ही बार हमारे पास 2000 जूनियर, 50-100 घोड़े, हाथी, शेर, सब कुछ चल रहा होता है और बीच में कुछ होता है. मुझे लगता था कि अब उनके सब्र का बाँध टूटेगा, लेकिन नहीं वह सब प्यार से हैंडल कर लेते थे. रश्मिका ने इस बारे में कहा कि वह बहुत अच्छे इंसान हैं, जिनसे आप कहीं भी मिले हो.
'औरंगजेब' बने अक्षय खन्ना
'औरंगजेब' के रोल में अक्षय खन्ना को कास्ट करने पर दिनेश ने कहा कि जब मैंने उन्हें इस रोल के बारे में बताया तो वह हैरान हो गए. साथ ही लोग उनको फिल्म में पहचान ही नहीं पा रहे हैं.
लक्ष्मण ने इवेंट के अंत में कहा कि वैसे तो छत्रपति संभाजी महाराज पर पहले भी कई फ़िल्में बनी है लेकिन कोई भी उनका वह भव्य साम्राज्य नहीं दिखा आया क्युकि उनके पास बजट कम होता है लेकिन हमने अपनी फिल्म में ये कमी पूरी कर दी है.
आपको बता दिन कि फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना है, इसके अलावा फिल्म में आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता जैसे उम्दा कलाकार भी हैं.
By- Priyanka Yadav
Read More
लाइव कॉन्सर्ट में बिगड़ी सिंगर Monali Thakur की तबीयत, हॉस्पिटल में हुई एडमिट
हॉस्पिटल ले जाने वाले ऑटो ड्राइवर को Saif Ali Khan ने दिए 51 हजार
Vicky Kaushal ने फिल्म 'Chhaava' में मराठा योद्धा की भूमिका निभाने पर चुप्पी तोड़ी
Saif Ali Khan के हमलावर ने बताई एक्टर के घर में चोरी करने की वजह