/mayapuri/media/media_files/2025/12/25/christmas-celebration-2025-2025-12-25-15-54-35.jpg)
ताजा खबर: आज 25 दिसंबर को पूरी दुनिया में क्रिसमस का त्योहार बड़े ही धूमधाम और खुशियों के साथ मनाया जा रहा है. आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सितारे भी इस खास मौके को अपने परिवार और दोस्तों के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर सितारों की क्रिसमस पार्टी, सजे-धजे क्रिसमस ट्री और फैमिली मोमेंट्स की तस्वीरें छाई हुई हैं. आइए जानते हैं कि इस साल किन-किन सितारों ने कैसे मनाया क्रिसमस.
Read More: रिहान-रिदान ने दिया पापा ऋतिक को टक्कर,कजिन कि शादी से डांस वीडियो वायरल
Tamannaah Bhatia का सिंपल और खूबसूरत अंदाज़
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/12/tamannaah-bhatia-523826.jpg)
तमन्ना भाटिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी क्रिसमस सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज में वह खुद क्रिसमस ट्री सजाती नजर आ रही हैं. रेड कलर की सिंपल ड्रेस में तमन्ना बेहद खूबसूरत लग रही थीं और उनके चेहरे की मुस्कान त्योहार की खुशी साफ दिखा रही थी. फैंस ने उनकी सादगी और पॉजिटिव एनर्जी की जमकर तारीफ की.
Kartik Aaryan Ananya Panday
Diana Penty
Shilpa Shetty की फैमिली क्रिसमस पार्टी
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/12/shilpa-shetty-3-262732.jpg)
शिल्पा शेट्टी ने अपने पति Raj Kundra और बच्चों के साथ क्रिसमस मनाते हुए तस्वीरें शेयर कीं. बड़े और खूबसूरती से सजे क्रिसमस ट्री के साथ पूरी फैमिली पोज देती नजर आई. शिल्पा की ये फैमिली फोटो सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है.
Tara Sutaria
Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal की क्यूट सेल्फी
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/12/sonakshi-sinha-330833.jpg)
सोनाक्षी सिन्हा ने अपने पति जहीर इकबाल के साथ क्रिसमस ट्री के पास एक प्यारी सी सेल्फी शेयर की. दोनों ने कैजुअल और सिंपल आउटफिट पहने हुए थे. फैंस ने इस कपल को “कपल गोल्स” बताते हुए ढेर सारी क्रिसमस विशेज दीं.
Read More: अनुपमा की मां बनीं सोशल मीडिया सेंसेशन, ‘धुरंधर’ के गाने पर दिखाया जबरदस्त स्वैग
Khushi Kapoor का फ्रेंड्स के साथ जश्न
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/12/khushi-kapoor-651811.jpg)
खुशी कपूर ने दोस्तों के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया और पार्टी की झलकियां इंस्टाग्राम पर साझा कीं. रेड ड्रेस में खुशी बेहद स्टाइलिश दिखीं और उनके क्रिसमस ट्री की सजावट भी लोगों को खूब पसंद आई.
Soha Ali Khan का फैमिली टाइम
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/12/soha-khan-677918.jpg)
सोहा अली खान ने अपने परिवार के साथ क्रिसमस की खुशियां मनाईं. उन्होंने बेटी के साथ क्रिसमस ट्री सजाते हुए और फैमिली के साथ पोज देते हुए तस्वीरें शेयर कीं. इन फोटोज में फैमिली बॉन्डिंग साफ झलक रही थी.
Alanna Panday का स्टाइलिश क्रिसमस
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/12/alanna-panday-665053.jpg)
अहान पांडे की बहन अलाना पांडे ने अपने पति और बेटे के साथ क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कीं. मरून ऑफ-शोल्डर ड्रेस, हाई हील्स और सॉफ्ट मेकअप में अलाना का लुक काफी एलिगेंट नजर आया.
इन सभी तस्वीरों से साफ है कि बॉलीवुड सेलेब्स के लिए क्रिसमस सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि परिवार के साथ वक्त बिताने और खुशियां साझा करने का मौका है. सजे हुए क्रिसमस ट्री, रेड आउटफिट्स और मुस्कुराते चेहरे—इन सबने सोशल मीडिया पर फेस्टिव माहौल बना दिया है.
Read More: जैकी भगनानी: फ्लॉप फिल्मों से लेकर सफल निर्माता बनने तक का सफर
FAQ
Q1. 25 दिसंबर को कौन-सा त्योहार मनाया जाता है?
25 दिसंबर को दुनियाभर में क्रिसमस का त्योहार बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया जाता है.
Q2. किन बॉलीवुड सितारों ने क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कीं?
तमन्ना भाटिया, शिल्पा शेट्टी, अहाना कुमरा, सोनाक्षी सिन्हा, खुशी कपूर, सोहा अली खान और अलाना पांडे समेत कई सितारों ने क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें साझा कीं.
Q3. तमन्ना भाटिया ने क्रिसमस कैसे सेलिब्रेट किया?
तमन्ना भाटिया ने इंस्टाग्राम पर क्रिसमस ट्री डेकोरेट करते हुए अपनी तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने रेड कलर की सिंपल ड्रेस पहनी थी और उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी.
Q4. शिल्पा शेट्टी ने किसके साथ क्रिसमस मनाया?
शिल्पा शेट्टी ने अपने पति राज कुंद्रा और बच्चों के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया और फैमिली फोटो शेयर की.
Q5. सोनाक्षी सिन्हा ने क्रिसमस पर क्या शेयर किया?
सोनाक्षी सिन्हा ने अपने पति जहीर इकबाल के साथ क्रिसमस ट्री के पास सेल्फी शेयर की, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया.
Read More: यामी गौतम ने आदित्य धर संग अपनी लव स्टोरी पर तोड़ी चुप्पी
christmas day | actress Tamannaah Bhatia | ahaan panday
Follow Us

/mayapuri/media/media_files/2025/12/19/cover-2672-2025-12-19-19-56-51.png)