/mayapuri/media/media_files/2025/12/25/1000078587-2025-12-25-12-43-07.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड के ‘ग्रीक गॉड’ कहे जाने वाले Hrithik Roshan इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं. कभी उनकी आइकॉनिक फिल्म Krrish से जुड़ा 19 साल पुराना गाना ‘दिल ना दिया’ मीम्स की वजह से ट्रेंड करता है, तो कभी उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े खूबसूरत पल सोशल मीडिया पर छा जाते हैं. ऐसा ही एक खास पल हाल ही में तब देखने को मिला, जब ऋतिक अपने कजिन की शादी में अपने बच्चों के साथ डांस करते नजर आए. इस फैमिली परफॉर्मेंस का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2025/12/25/ritaka-rashana_3b0522fda1adfd8fdf60b34e563e8406-207740.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=80)
Read More: अनुपमा की मां बनीं सोशल मीडिया सेंसेशन, ‘धुरंधर’ के गाने पर दिखाया जबरदस्त स्वैग
खुद शेयर किया डांस वीडियो (hrithik roshan dance)
Damn 😱 Gotta get lighter on my feet to keep up 🕺🏻 pic.twitter.com/UFnHNEIR7p
— Hrithik Roshan (@iHrithik) December 25, 2025
शादी के जश्न में ऋतिक रोशन (hrithik roshan dance performance) ने जमकर मस्ती की. ढोल की थाप पर थिरकने से लेकर स्टेज पर बच्चों संग परफॉर्म करने तक, उनके कई वीडियो पहले ही वायरल हो चुके थे. अब ऋतिक ने खुद अपने एक्स (X) अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने दोनों बेटों (hrithik roshan kids) Hrehaan Roshan और Hridhaan Roshan के साथ पंजाबी सिंगर Sukhbir के पॉपुलर गाने ‘ओ हो हो’ पर डांस करते दिख रहे हैं. यह एक पूरा फैमिली एक्ट था, जिसमें ऋतिक की चचेरी बहन Pashmina Roshan, उनकी गर्लफ्रेंड Saba Azad और भांजी Suranika Soni भी शामिल थीं.
रिहान-रिदान ने लूटी महफिल (hrithik roshan son hrehaan hridhaan)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/12/Hrithik-Roshan-798957.jpg)
वीडियो सामने आते ही फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. खास तौर पर ऋतिक ( hrithik roshan song) के बेटों के डांस और कॉन्फिडेंस ने लोगों का दिल जीत लिया. कई यूजर्स ने लिखा कि दोनों बच्चों ने ऋतिक के स्टेप्स को बखूबी मैच किया है. एक फैन ने कमेंट किया, “इतनी कम उम्र में इतना कॉन्फिडेंस—ऋतिक को अपने बेटों पर जरूर गर्व होगा.” वहीं कुछ ने यह तक कह दिया कि रिहान और रिदान आगे चलकर अपने पिता से भी बड़े सुपरस्टार बन सकते हैं.
ऋतिक के स्टेप्स पर फैंस हुए फिदा
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2025/12/25/whatsapp-image-2025-12-25-at-90246-am-1_694cc08c60750-810744.jpeg)
सिर्फ बच्चों ही नहीं, खुद ऋतिक का डांस भी चर्चा में रहा. उनके स्मूद मूव्स, एनर्जी और स्टाइल को देखकर कई फैंस ने उन्हें एक बार फिर ‘ग्रीक गॉड’ कहा. किसी ने लिखा, “ग्रैविटी भी ऋतिक को फ्लोर पर रखने के लिए जूझ रही है.” तो किसी ने उनके फुटवर्क की तारीफ करते हुए कहा कि डांस के मामले में ऋतिक आज भी इंडस्ट्री में बेंचमार्क हैं. कई चाहने वालों ने यह भी कहा कि ऋतिक जैसे सितारे नई पीढ़ी को डांस के लिए प्रेरित करते हैं.
Read More: जैकी भगनानी: फ्लॉप फिल्मों से लेकर सफल निर्माता बनने तक का सफर
वर्कफ्रंट अपडेट
/mayapuri/media/post_attachments/images/newimg/01042025/01_04_2025-krrish_4_cast_23909859-286960.jpg)
काम की बात करें तो ऋतिक रोशन हाल ही में रिलीज हुई War 2 में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ Jr NTR भी अहम भूमिका में थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन ऋतिक के फैंस अब उनकी अगली बड़ी फिल्म Krrish 4 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Read More: यामी गौतम ने आदित्य धर संग अपनी लव स्टोरी पर तोड़ी चुप्पी
FAQ
Q1. ऋतिक रोशन का कौन सा डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है?
ऋतिक रोशन का अपने कजिन की शादी में बच्चों के साथ किया गया डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे उन्होंने खुद भी शेयर किया है.
Q2. ऋतिक रोशन इस डांस परफॉर्मेंस में किन लोगों के साथ नजर आए?
इस परफॉर्मेंस में ऋतिक रोशन अपने दोनों बेटों रिहान और रिदान के साथ नजर आए. इसके अलावा उनकी चचेरी बहन पश्मीना रोशन, गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद और भांजी सुरानिका सोनी भी शामिल थीं.
Q3. ऋतिक और उनके बेटे किस गाने पर डांस कर रहे थे?
ऋतिक रोशन और उनके बेटे पंजाबी सिंगर सुखबीर के मशहूर गाने ‘ओ हो हो’ पर डांस कर रहे थे.
Q4. फैंस को ऋतिक के डांस वीडियो में सबसे ज्यादा क्या पसंद आया?
फैंस को ऋतिक के एनर्जेटिक डांस स्टेप्स के साथ-साथ उनके बेटों का कॉन्फिडेंस और सटीक मूव्स बेहद पसंद आए.
Q5. ऋतिक रोशन के बेटों के डांस पर लोगों की क्या प्रतिक्रिया रही?
लोगों ने रिहान और रिदान के डांस की जमकर तारीफ की और कहा कि दोनों में अपने पिता जैसी डांसिंग स्किल्स और स्टार क्वालिटी है.
Read More: ठगी केस में बंद सुकेश का नया दावा, जैकलीन के नाम अमेरिका में खरीदा ‘लव नेस्ट’
hrithik roshan kids | Hrithik Roshan News | Hrithik Roshan upcoming movie | bollywood news | Entertainment News
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/19/cover-2672-2025-12-19-19-56-51.png)