/mayapuri/media/media_files/2025/12/24/aditya-dhar-2025-12-24-19-45-24.png)
ताजा खबर: बॉलीवुड के चर्चित फिल्ममेकर आदित्य धर इन दिनों अपनी लेटेस्ट एक्शन थ्रिलर फिल्म धुरंधर की शानदार सफलता का जश्न मना रहे हैं. रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है. लेकिन प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ आदित्य धर की पर्सनल लाइफ भी इन दिनों चर्चा में है, खासतौर पर उनकी और अभिनेत्री यामी गौतम की लव स्टोरी को लेकर.
Read More: ठगी केस में बंद सुकेश का नया दावा, जैकलीन के नाम अमेरिका में खरीदा ‘लव नेस्ट’
क्या ‘उरी’ के सेट पर हुई थी पहली मुलाकात?
/mayapuri/media/post_attachments/2021/11/aditya-dhar-yami-gautam-1200-631040.jpg)
यामी गौतम और आदित्य धर की पहली मुलाकात फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के सेट पर हुई थी. हाल ही में Humans Of Bombay को दिए गए एक इंटरव्यू में यामी ने अपने रिश्ते को लेकर कई दिलचस्प खुलासे किए. उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान तो बातचीत सीमित थी, लेकिन फिल्म के प्रमोशन के दौरान दोनों एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जान पाए.
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202107/cdcbd_1200x768-279172.png?size=1200:675)
यामी ने यह भी साफ किया कि उनके रिश्ते में कोई फिल्मी प्रपोज़ल नहीं हुआ. उन्होंने कहा,“हमारे बीच कभी ऐसा पल नहीं आया जब आदित्य ने कहा हो कि मैं तुम्हें प्रपोज़ करने जा रहा हूं. हम दोनों बस यह जानते थे कि हमें शादी करनी है. इसमें कोई नाटकीयता नहीं थी और यही बात मुझे सबसे अच्छी लगी.”
Read More: सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवान’ जाने कब होगी रिलीज़
कोविड के दौरान सादगी भरी शादी
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/06/Aditya_feature-878682.jpg)
यामी और आदित्य ने कोविड-19 महामारी के दौरान बेहद निजी और सादगी भरे तरीके से शादी की थी. यह शादी हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों में, परिवार के कुछ करीबी लोगों की मौजूदगी में हुई. यामी ने बताया कि अगर कोविड नहीं भी होता, तब भी वे इसी तरह की शादी करना चाहती थीं.उन्होंने कहा,“मेरे लिए पहाड़ों में, प्रकृति के बीच शादी करना किसी आशीर्वाद से कम नहीं था. हम दिखावे से ज्यादा रीति-रिवाजों पर ध्यान देना चाहते थे. मैंने अपना मेकअप और हेयर खुद किया था और बिल्कुल अपनी मां की तरह दिखना चाहती थी.”
आदित्य धर के स्वभाव की जमकर तारीफ
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/Yami-Gautam-to-reportedly-collaborate-with-husband-Aditya-Dhar-173044.jpg)
इंटरव्यू के दौरान यामी ने आदित्य धर के शांत और प्रोफेशनल स्वभाव की भी खुलकर तारीफ की. उन्होंने बताया कि आदित्य कभी सेट पर अपना आपा नहीं खोते और हमेशा समाधान निकालने में विश्वास रखते हैं.यामी के मुताबिक,“मैंने आज तक आदित्य को गुस्से में नहीं देखा. वह निर्देश देते हैं, मांगते नहीं. यही बात उन्हें एक बेहतरीन डायरेक्टर और इंसान बनाती है.”
आदित्य धर का शानदार करियर
/mayapuri/media/post_attachments/images/2025/12/22/article/image/Dhurandhar-Director-Aditya-Dhar-1766381785944-297940.webp)
आदित्य धर ने अपने करियर की शुरुआत बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर फिल्म हैदर से की थी. इसके बाद उन्होंने उरी से बतौर निर्देशक धमाकेदार डेब्यू किया. अब धुरंधर की सफलता के बाद वह धुरंधर 2 पर काम कर रहे हैं, जो मार्च 2026 में रिलीज होने वाली है.
Read More: कजिन ईशान रोशन की शादी में परिवार संग पहुंचे ऋतिक रोशन
FAQ
Q1. यामी गौतम और आदित्य धर की पहली मुलाकात कब हुई थी?
यामी गौतम और आदित्य धर की पहली मुलाकात फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के सेट पर हुई थी.
Q2. क्या आदित्य धर ने यामी गौतम को प्रपोज किया था?
नहीं, आदित्य धर ने कभी यामी गौतम को औपचारिक रूप से प्रपोज नहीं किया. दोनों ने आपसी समझ से शादी करने का फैसला किया.
Q3. यामी गौतम और आदित्य धर की शादी कब हुई थी?
दोनों की शादी 2021 में कोविड-19 महामारी के दौरान हुई थी.
Q4. यामी और आदित्य की शादी कहां हुई थी?
उनकी शादी हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों में, बेहद निजी और सादगी भरे तरीके से हुई थी.
Q5. क्या यामी गौतम ने अपनी शादी में खुद मेकअप किया था?
हां, यामी गौतम ने अपनी शादी के दिन खुद ही मेकअप और हेयर स्टाइल किया था.
Read More: 1940–50 के दशक की सबसे खूबसूरत अदाकारा Nalini Jaywant: शोहरत से एकांत तक का सफर
yami gautam | Yami Gautam News | aditya dhar | Yami Gautam and Aditya Dhar
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/19/cover-2672-2025-12-19-19-56-51.png)