/mayapuri/media/media_files/2025/04/26/78NyRLCN7lodd3JvfuDa.jpg)
ताजा खबर:Controversy On Movies:काफी विवादों के बाद प्रतीक गांधी और पत्रलेखा की फिल्म 'फुले' आखिरकार 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. हालांकि, 'फुले' पहले 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिल्म विवादों में घिर गई. फिल्म पर जातिवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगा है.हालांकि, मेकर्स ने इन आरोपों को खारिज कर दिया. इसके बाद सेंसर बोर्ड द्वारा कई कट लगाने के बाद अब फिल्म रिलीज हो गई है. वैसे, सिर्फ 'फुले' ही नहीं बल्कि इस साल रिलीज हुई कुछ और फिल्मों को भी विवादों का सामना करना पड़ा और ये फिल्में विवादों के बीच रिलीज हुईं. आइए जानते हैं इस साल रिलीज हुई और कौन-सी फिल्में विवादों में रहीं
Emergency
इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई कंगना रनौत निर्देशित और अभिनीत फिल्म 'इमरजेंसी' पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा साल 1975 में लगाए गए आपातकाल पर आधारित है. लेकिन इस फिल्म की रिलीज से पहले काफी विवाद हुआ था. फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ के आरोप लगे थे. साथ ही सेंसर बोर्ड से फिल्म को सर्टिफिकेट मिलने में भी काफी विवाद हुआ था. हालांकि बाद में फिल्म देरी से रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई.
Chhava
साल 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्म विक्की कौशल की 'छावा' भी विवादों में रही थी. फिल्म रिलीज होने के बाद इस पर ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ का आरोप लगा था. महाराष्ट्र के कई संगठनों ने आरोप लगाया था कि फिल्म में गणोजी और कान्होजी नाम के दो किरदारों को गलत तरीके से पेश किया गया है. फिल्म में गणोजी और कान्होजी को संभाजी महाराज को धोखा देते हुए औरंगजेब से मिलते हुए दिखाया गया है,जिसके चलते गणोजी शिर्के और कान्होजी शिर्के के वंशजों ने फिल्म का विरोध किया था. इसके अलावा फिल्म रिलीज होने के बाद औरंगजेब को लेकर देश में एक अलग बहस भी शुरू हो गई थी.
Jaat
सनी देओल-रणदीप हुड्डा की एक्शन पैक्ड फिल्म 'जाट' को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह था. लेकिन रिलीज होते ही फिल्म विवादों से भी घिर गई. फिल्म के एक सीन को लेकर ईसाई समुदाय नाराज था और सनी देओल और रणदीप हुड्डा समेत फिल्म के मेकर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. आरोप लगाया गया था कि फिल्म में ईसा मसीह और ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है. हालांकि विवाद बढ़ने और एफआईआर दर्ज होने के बाद मेकर्स ने माफी मांगी और सीन को फिल्म से हटा दिया.
L2 Empuraan
मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म 'एल 2 एम्पुरान' को लेकर काफी विवाद हुआ था. बीजेपी और आरएसएस ने फिल्म पर आपत्ति जताई थी. फिल्म पर 2002 के गोधरा कांड को दिखाकर एक खास समुदाय को बदनाम करने की कोशिश का आरोप लगा था. साथ ही तथ्यों से छेड़छाड़ की गई है. हालांकि मेकर्स ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था. वहीं सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कई लंबे कट भी लगाए थे. हालांकि, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और सुपरहिट साबित हुई.
Abir Gulaal
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान 9 साल बाद फिल्म 'अबीर गुलाल' (Abir Gulaal Delayed )से बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे थे. लेकिन 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अब उनकी वापसी अटक गई है, क्योंकि भारत में उनकी फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई है. इस हमले के बाद से ही फिल्म विवादों में घिरी हुई है.
Read More
Kesari 2 के लेखक पर लगा कॉपी करने का आरोप, यूट्यूबर ने पेश किए ठोस सबूत
The Family Man 3:Jaideep Ahlawat ने खोले राज, इस दमदार एक्टर की एंट्री सीज़न 3 में तय
Sharmin Segal:क्या Heeramandi की आलमज़ेब उर्फ़ शार्मिन सहगल बनने वाली हैं माँ? जानिए सच