/mayapuri/media/media_files/2025/04/25/rc1k5vwOwysOBYl0DLmt.jpg)
ताजा खबर: मनोज बाजपेयी की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' के तीसरे सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस सीरीज के पिछले दो सीजन सुपरहिट रहे थे और दर्शकों ने इन्हें खूब पसंद किया था. अब दर्शकों को तीसरे सीजन का इंतजार है. हालांकि अभी सीरीज की रिलीज डेट सामने नहीं आई है. अब एक्टर जयदीप अहलावत ने इस सीरीज से जुड़ी एक जानकारी शेयर की है.
चेल्लम सर की होगी वापसी
टाइम्स नाउ से बातचीत में एक्टर जयदीप अहलावत ने 'द फैमिली मैन' सीजन 3 को लेकर एक नई जानकारी शेयर की है. जिसने फैंस का उत्साह और भी बढ़ा दिया है. एक्टर ने कंफर्म किया है कि सीरीज का सबसे पॉपुलर किरदार चेल्लम सर तीसरे सीजन में भी वापसी के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि चेल्लम सर वापस आ गए हैं.भले ही चेल्लम सर का किरदार सीरीज के दोनों सीजन में कम समय और कुछ सीन्स के लिए ही नजर आया हो, लेकिन यह किरदार सीरीज के सबसे मशहूर और पसंदीदा किरदारों में से एक है. 'फैमिली मैन 2' में चेल्लम सर केवल 15 से 20 मिनट के लिए स्क्रीन पर दिखाई दिए. इस किरदार को तमिल अभिनेता उदय महेश ने निभाया है. यह किरदार अपनी अनोखी क्षमता के कारण बहुत जल्दी लोकप्रिय हो गया, क्योंकि वह केवल जरूरत पड़ने पर ही दिखाई देता है और उसके पास असीमित जानकारी होती है.
सीरीज में कई नए सरप्राइज मिलेंगे
इस बातचीत के दौरान जयदीप अहलावत (Jaideep Ahalawat) ने सीरीज के बारे में बात करते हुए कहा, "इसमें बहुत सी नई और अप्रत्याशित चीजें देखने को मिलेंगी. दुनिया फिर से आगे बढ़ रही है. इस बार हम और भी खतरनाक और बड़े दांव देखेंगे. साथ ही, हास्य भी अधिक तीखा होगा. मुझे लगता है कि मनोरंजन के इस नए सफर का आनंद लेने के लिए प्रशंसक पूरी तरह तैयार हैं. हमने शो की आत्मा को बरकरार रखने के लिए बहुत मेहनत की है. साथ ही, खेल को भी अब आगे बढ़ाया गया है." 'द फैमिली मैन सीजन 3' इस साल के अंत तक आने की उम्मीद है. इसमें मनोज बाजपेयी (Actor Manoj Bajpayee ) के अलावा जयदीप अहलावत, प्रियामणि, शारिब हाशमी, शरद केलकर, अश्लेषा ठाकुर, श्रेया धनवंतरी, वेदांत सिन्हा समेत कई कलाकार अहम भूमिका में नजर आएंगे. शो को राज और डीके ने बनाया है.
Read More
Sharmin Segal:क्या Heeramandi की आलमज़ेब उर्फ़ शार्मिन सहगल बनने वाली हैं माँ? जानिए सच
Kiara Advani-Sidharth Malhotra:बेबी से पहले सिड-कियारा की लग्ज़री लाइफ को मिला करोड़ों का अपग्रेड