/mayapuri/media/media_files/2025/04/25/APLHAfv0oHSEkjIn2prr.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल (paresh rawal latest news) ने नाना पाटेकर के साथ वेलकम, क्रांतिवीर, आंच और कमाल धमाल मालामाल जैसी फिल्मों में काम किया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में परेश ने बताया कि कैसे नाना ने एक बार एक प्रोड्यूसर को घर बुलाया, उसे मटन खिलाया और बाद में उससे बर्तन भी धुलवाए.
परेश रावल ने याद किया कि नाना पाटेकर ने एक कैरेक्टर आर्टिस्ट के तौर पर ₹1 करोड़ मांगे थे. परेश ने बताया कि अगर कैरेक्टर आर्टिस्ट के साथ सम्मान से पेश आया जाए तो वह ₹1 में भी काम कर सकता है. हालांकि, अगर वह कोई रोल न करने का फैसला करता है तो ₹10 करोड़ लगाने पर भी उसका मन नहीं बदलेगा. उन्होंने आगे बताया कि नाना पाटेकर किस तरह अलग थे. परेश के मुताबिक, नाना ने एक बार ₹1 करोड़ मांगे थे, उस समय जब बड़े-बड़े हीरो भी इतनी बड़ी रकम मांगने में हिचकिचाते थे और कैरेक्टर आर्टिस्ट होने के बावजूद उन्हें यह रकम मिल भी गई.
जब नाना पाटेकर ने एक प्रोड्यूसर से बर्तन धोने को कहा
इसके बाद उन्होंने नाना के बारे में एक मजेदार किस्सा शेयर किया और हिंदी में कहा, "एक प्रोड्यूसर है, मैं नाम नहीं लूंगा. नाना ने उससे कहा- घर आओ. उसने पूछा, 'क्या तुम मटन खाते हो?' उसने खाया. नाना ने कहा- 'तुमने खाया, है न? अब जाकर बर्तन साफ करो.' ये नाना पाटेकर हैं- बाप है वो. वो बिल्कुल अलग हैं यार. वो मिट्टी अलग है. उन्होंने एक करोड़ रुपए लिए थे और उस समय बहुत हंगामा हुआ था. हीरो इतनी रकम नहीं मांगते थे. नाना पाटेकर ने मांगे- और मिल गए."
नाना पाटेकर और परेश रावल की हालिया और आने वाली परियोजनाएँ
नाना (nana patekar film) को आखिरी बार 2024 की फ़िल्म वनवास में देखा गया था. अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में उत्कर्ष शर्मा, राजपाल यादव, सिमरत कौर, खुशबू सुंदर और अश्विनी कालसेकर भी मुख्य भूमिकाओं में थे. फिल्म को सकारात्मक समीक्षा मिली, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. उन्होंने अभी तक अपनी अगली परियोजना की घोषणा नहीं की है. दूसरी ओर, परेश (paresh rawal films) के पास कई फिल्में हैं. वह हॉरर कॉमेडी भूत बंगला (Bhooth Bangla Movie) में अक्षय कुमार के साथ फिर से काम करते नजर आएंगे, जिसमें तब्बू भी हैं. उनके पास प्रियदर्शन की हेरा फेरी 3 भी है. इसके अलावा, परेश वेलकम टू द जंगल के स्टार-स्टडेड कास्ट का हिस्सा हैं, जिसमें संजय दत्त, दिशा पटानी, रवीना टंडन, अरशद वारसी और सुनील शेट्टी (Sanjay Dutt, Disha Patani, Raveena Tandon, Arshad Warsi and Sunil Shetty) जैसे सितारे शामिल हैं.
Read More
Kiara Advani-Sidharth Malhotra:बेबी से पहले सिड-कियारा की लग्ज़री लाइफ को मिला करोड़ों का अपग्रेड
Arijit Singh Birthday:"‘तुम ही हो’ से ‘हम आपके बिना’ तक, अरिजीत सिंह की रूहानी आवाज़ का जादू
Nushrratt Bharuccha:खर्चे के लिए मिलते थे नुसरत को सिर्फ 8 रुपये, भूख से लड़ती थीं पानी पीकर