'नायक' के सीक्वल को लेकर फिल्म निर्माता दीपक मुकुट ने दिया रिएक्शन

Nayak 2: साल 2001 में रिलीज हुई अनिल कपूर की फिल्म नायक को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. वहीं खबरें आई थी कि सिद्धार्थ आनंद और मिलन लूथरिया ने नायक 2 के लिए हाथ मिलाया है. इस बीच अब निर्माता दीपक मुकुट ने इन खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं.

New Update
 Nayak 2

Nayak 2

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: Nayak 2: साल 2001 में रिलीज हुई अनिल कपूर की फिल्म नायक को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म में अनिल एक टीवी पत्रकार के साथ-साथ एक मुख्यमंत्री के रूप में भी नजर आए थे. नायक में अनिल कपूर के साथ रानी मुखर्जी मुख्य भूमिका में नजर आई थीं. वहीं दर्शक काफी समय से इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं. कुछ समय पहले खबरें आई थी कि सिद्धार्थ आनंद और मिलन लूथरिया ने कल्ट फ़िल्म के सीक्वल के लिए हाथ मिलाया है. लेकिन अब निर्माता दीपक मुकुट ने इन सब खबरों को फेक साबित कर दिया हैं.

नायक के सीक्वल को लेकर बोले दीपक मुकुट 

Makeing Of Nayak 2 News Is Fake Producer Deepak Mukut Said Film Next Part  Can Not Be Made Without Us - Entertainment News: Amar Ujala - Nayak 2:नहीं  बन रही है 'नायक

आपको बता दें दीपक मुकुट ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में नायक 2 को लेकर कहा, ''नायक 2' हमारे बिना नहीं बन सकती, क्योंकि फिल्म के अधिकार हमारे पास हैं. मिलन लूथरिया द्वारा निर्देशित और सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्मित 'नायक 2' के बारे में ये खबरें फेक हैं. पहले खबरें आई थी कि सिद्धार्थ आनंद और दीपक ने एक साथ एक फिल्म पर काम करने पर चर्चा की थी और उसी दौरान 'नायक 2' का विषय सामने आया था. हालांकि, कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई".

दीपक मुकुट ने नायक 2 को बताया फेक

23 साल बाद बनेगा आइकॉनिक फिल्म 'नायक' सीक्वल, लेकिन क्या Anil Kapoor होंगे  कास्ट? - nayak 2 work starts after 23 years of original film with milan  luthria can anil kapoor bag

अपनी बात को जारी रखते हुए दीपक मुकुट ने आगे कहा, 'हम लगभग पांच साल पहले सिद्धार्थ आनंद के साथ एक फिल्म करने वाले थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और निश्चित रूप से 'नायक 2' का उल्लेख किया गया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हम सही समय आने पर 'नायक 2' बनाएंगे और एक बड़े अभिनेता के साथ, लेकिन यह खबर फेक है".

Read More:

जापान में आए भूकंप में बाल-बाल बचे SS Rajamouli, बेटे ने बताया हाल

RC 16 की पूजा सेरेमनी में राम चरण- जाह्नवी कपूर समेत पहुंचे कई स्टार्स

Mirzapur 3: कालीन भैया ने शेयर किया मिर्जापुर 3 का पोस्टर

Kanguva: सूर्या और बॉबी देओल के एक्शन को देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

 

Latest Stories