Advertisment

Deepika Padukone बनीं भारत की फर्स्ट मेंटल हेल्थ एंबेसडर

ताजा खबर: दीपिका पादुकोण ने घोषणा की है कि उन्हें केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का पहला मानसिक स्वास्थ्य राजदूत नियुक्त किया गया है.

New Update
Deepika Padukone Appointed As India First Mental Health Ambassador
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Deepika Padukone: 10 अक्टूबर को दुनियाभर में मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया. इस अवसर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने घोषणा की है कि उन्हें केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Mental Health Ambassador) का पहला मानसिक स्वास्थ्य राजदूत नियुक्त किया गया है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह घोषणा साझा करते हुए कहा कि वह 'बेहद सम्मानित' महसूस कर रही हैं.

Advertisment

दीपिका को मानसिक स्वास्थ्य राजदूत किया गया नियुक्त (Deepika appointed as Mental Health Ambassador)

आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम पर जेपी नड्डा और पुण्य सलिला श्रीवास्तव के साथ एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का पहला मानसिक स्वास्थ्य राजदूत नियुक्त किए जाने पर मुझे बेहद सम्मानित महसूस हो रहा है".

Kantara Chapter 1: 'कांतारा चैप्टर 1' की सफलता के बीच सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे ऋषभ शेट्टी

दीपिका पादुकोण ने कही ये बात

Deepika Padukone

अपनी बात को जारी रखते हुए दीपिका पादुकोण ने आगे आगे कहा, "हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, हमारे देश ने मानसिक स्वास्थ्य को जन स्वास्थ्य के केंद्र में रखने के लिए सार्थक कदम उठाए हैं. पिछले एक दशक में @tlllfoundation में अपने सफर और काम के जरिए, मैंने देखा है कि जब हम एक साथ मिलकर मानसिक रूप से स्वस्थ भारत का निर्माण करते हैं, तो कितना कुछ संभव है. मैं भारत के मानसिक स्वास्थ्य ढांचे को और मजबूत करने के लिए श्री @jpnaddaofficial और @mohfwindia के मार्गदर्शन में काम करने के लिए उत्सुक हूं".

रणवीर सिंह ने दी प्रतिक्रिया

ranveer Singh

वहीं दीपिका पादुकोण की पोस्ट पर रणवीर सिंह ने कमेंट किया. उन्होंने कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "मुझे आप पर बहुत गर्व है".

Imtiaz Ali: इम्तियाज अली ने दिलजीत, वेदांग और शारवरी संग शुरू की फिल्म की शूटिंग

साल 2015 में दिपिका पादुकोण ने की थी द लिव लव लाफ फाउंडेशन की स्थापना

deepika padukone

दीपिका पादुकोण कई सालों से मानसिक स्वास्थ्य के बारे में मुखर रही हैं. साल  2015 में, उन्होंने द लिव लव लाफ फाउंडेशन की स्थापना की, जो मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए काम करता है. उन्होंने डिप्रेशन से जूझने के अपने अनुभव के बाद इस पहल की शुरुआत की.

दीपिका पादुकोण का वर्कफ्रंट (Deepika Padukone Workfront) 


 
वर्कफ्रंट की बात करें दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह ने आखिरी बार सिंघम अगेन में नजर आई थीं. रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर और अर्जुन कपूर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में 372 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं अब एक्ट्रेस शाहरुख खान की फिल्म किंग में नजर आएंगी. इसके अलावा दीपिका पादुकोण अल्लू अर्जुन के साथ एटली की फिल्म में नजर आएंगी.

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्र.1. मानसिक स्वास्थ्य एंबेसडर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? (Who has been appointed as the Mental Health Ambassador?)

उ. बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को मानसिक स्वास्थ्य एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया है.

प्र.2. दीपिका पादुकोण को मानसिक स्वास्थ्य एंबेसडर किस संस्था ने नियुक्त किया? (Who appointed Deepika Padukone as the Mental Health Ambassador?)

उ. उन्हें संबंधित स्वास्थ्य संगठन/सरकारी पहल (आधिकारिक नाम आने पर जोड़ा जा सकता है) द्वारा नियुक्त किया गया है.

प्र.3. दीपिका को इस भूमिका के लिए क्यों चुना गया? (Why was Deepika chosen for this role?)

उ. दीपिका पादुकोण ने खुले तौर पर अपने अवसाद (डिप्रेशन) से संघर्ष के बारे में बात की है और अपनी संस्था 'द लिव लव लाफ फाउंडेशन' के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता की मजबूत समर्थक रही हैं.

प्र.4. मानसिक स्वास्थ्य एंबेसडर के रूप में दीपिका की जिम्मेदारियाँ क्या होंगी? (What will Deepika Padukone’s responsibilities be as the Mental Health Ambassador?)

उ. वह मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाएंगी, लोगों को मदद लेने के लिए प्रोत्साहित करेंगी और मानसिक बीमारियों से जुड़े कलंक को कम करने वाली पहलों का समर्थन करेंगी.

प्र.5. 'द लिव लव लाफ फाउंडेशन' क्या है? (What is The Live Love Laugh Foundation?)

उ. यह 2015 में दीपिका पादुकोण द्वारा स्थापित एक गैर-लाभकारी संगठन है, जो भारत में मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने का काम करता है.

Tags : mental health | Deepika Padukone On Mental Health | Mental Health Day | World Mental Health Day | Deepika Padukone | deepika padukone new movie | deepika padukone news | deepika padukone news today

Read More

Varinder Ghuman: सलमान खान के को स्टार वरिंदर घुमन का हार्ट अटैक से निधन

Shah Rukh Khan पर भड़के Abhinav Kashyap, कहा- 'नीयत उनकी भी गड़बड़..'

Advertisment
Latest Stories