Advertisment

Varinder Ghuman: सलमान खान के को स्टार वरिंदर घुमन का हार्ट अटैक से निधन

ताजा खबर:Varinder Ghuman: पंजाबी सिनेमा और बॉडीबिल्डिंग जगत के दिग्गज वरिंदर सिंह घुमन का 41 साल की उम्र में अमृतसर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.

New Update
Varinder Ghuman
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Varinder Ghuman: पंजाबी सिनेमा और बॉडीबिल्डिंग जगत के दिग्गज वरिंदर सिंह घुमन (varinder singh ghuman) का अमृतसर में दिल का दौरा पड़ने से निधन (varinder singh ghuman death) हो गया. वे अपने बाइसेप्स की चोट का एक छोटा सा ऑपरेशन कराने फोर्टिस अस्पताल गए थे. ऑपरेशन सामान्य प्रकिया थी और उन्हें उसी दिन डिस्चार्ज होना था, लेकिन अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और हार्ट अटैक से उनकी मौत (varinder singh ghuman death) हो गई. उनके असामयिक निधन से फैंस और सहयोगियों में शोक की लहर दौड़ गई है.

Advertisment

सर्जरी के दौरान एक्टर को वरिंदर सिंह घुमन को पड़ा हार्ट अटैक

varinder singh ghuman

आपको बता दें कि वरिंदर सिंह घुमन के मैनेजर यदविंदर सिंह ने बताया कि एक्टर कंधे में दर्द की शिकायत के कारण अमृतसर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए गए थे. उनके भतीजे अमनजोत सिंह घुमन ने जालंधर में पत्रकारों को बताया कि 41 साल के एक्टर (varinder ghuman age) को गुरुवार, 9 अक्टूबर की शाम को अस्पताल में दिल का दौरा पड़ा. विभिन्न दलों के राजनेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया.

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने वरिंदर सिंह घुमन को दी श्रद्धांजलि

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने  वरिंदर सिंह घुमन को "पंजाब का गौरव" बताया और उनके निधन को "देश के लिए अपूरणीय क्षति" बताया. भाजपा नेता ने एक्स पर कहा, "पंजाब के गौरव, 'ही-मैन ऑफ इंडिया', वरिंदर घुमन जी का निधन देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है. उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और शाकाहारी जीवनशैली से फिटनेस की दुनिया में नए मानक स्थापित किए. उनका जीवन हमेशा युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा".

Navjot Singh Sidhu ने Kapil Sharma के स्ट्रगल दिनों को किया याद

कांग्रेस सांसद और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने घुमन को पंजाब का गौरव बढ़ाने का श्रेय दिया. रंधावा ने X पर कहा, "पंजाब के प्रसिद्ध बॉडी बिल्डर और एक्टर वरिंदर सिंह घुमन के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर बहुत दुःख हुआ. उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत, अनुशासन और प्रतिभा से पंजाब का नाम रोशन किया. वाहेगुरु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें".

कांग्रेस विधायक परगट सिंह ने कहा, "यह जानकर बहुत दुख हुआ कि प्रसिद्ध बॉडी बिल्डर और अभिनेता वरिंदर सिंह घुमन जी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह एक समर्पित शाकाहारी थे, उन्होंने अनुशासन और शालीनता से अपना शरीर बनाया. वाहेगुरु उनकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें." 

फिल्म इंडस्ट्री में पॉपुलर हुए थे  वरिंदर सिंह घुमन

varinder singh ghuman and salman khan

वरिंदर सिंह घुमन ने 2009 में मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता जीती और मिस्टर एशिया में उपविजेता रहे, जिससे उन्होंने भारतीय बॉडीबिल्डिंग में एक प्रमुख व्यक्तित्व के रूप में अपनी पहचान बनाई. साल 2013 में, घुमन का करियर नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया जब उन्हें अर्नोल्ड श्वार्जनेगर ने एशिया में अपने उत्पादों का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना. बॉडीबिल्डिंग के अलावा  वरिंदर सिंह घुमन ने फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी पहचान बनाई. उन्होंने 2012 में पंजाबी फिल्म 'कबड्डी वन्स अगेन' में मुख्य एक्टर के रूप में अभिनय किया और 2014 में 'रोर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन्स' से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया. उन्होंने 2019 में 'मरजावां' सहित कई हिंदी फिल्मों में काम करना जारी रखा. उन्होंने 2027 में पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा भी व्यक्त की थी.

कपिल शर्मा शो छोड़ने पर Navjot Singh Sidhu ने तोड़ी चुप्पी

varinder singh ghuman films

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्र1. वरिंदर सिंह घुमन कौन थे? (Who was Varinder Singh Ghuman?)

उ1. वरिंदर सिंह घुमन एक प्रसिद्ध पंजाबी अभिनेता और पेशेवर बॉडीबिल्डर थे. वे शुद्ध शाकाहारी डाइट के साथ बॉडीबिल्डिंग को बढ़ावा देने वाले पहले भारतीय बॉडीबिल्डरों में से एक थे.

प्र2. वरिंदर सिंह घुमन की मौत कैसे हुई? (How did Varinder Singh Ghuman die?)

उ2. वरिंदर सिंह घुमन का निधन अमृतसर में दिल का दौरा पड़ने से हुआ. वे बाइसेप्स की चोट के एक छोटे से ऑपरेशन के लिए फोर्टिस अस्पताल गए थे, जहां उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया.

प्र3. वरिंदर सिंह घुमन का निधन कब हुआ? (When did Varinder Singh Ghuman pass away?)

उ3. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनका निधन अक्टूबर 2025 में हुआ.

प्र4. वरिंदर सिंह घुमन किन फिल्मों में नज़र आए थे? (What films was Varinder Singh Ghuman known for?)

उ4. उन्होंने कई पंजाबी और हिंदी फिल्मों में काम किया था. वे कबड्डी वन्स अगेन और रोअर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन जैसी फिल्मों में दिखे थे.

प्र5. क्या वरिंदर सिंह घुमन पेशेवर बॉडीबिल्डर थे? (Was Varinder Singh Ghuman a professional athlete?)

उ5. हाँ, वे एक पेशेवर बॉडीबिल्डर थे और उन्होंने कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएँ जीती थीं.

Tags : varinder singh ghuman | varinder ghuman | varinder singh ghuman death | varinder singh ghuman films

Read More

Shah Rukh Khan पर भड़के Abhinav Kashyap, कहा- 'नीयत उनकी भी गड़बड़..'

विदेश यात्रा से पहले शिल्पा- Raj Kundra को मिला 60 करोड़ चुकाने का निर्देश?

Advertisment
Latest Stories