Advertisment

Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण बनीं मेटा AI की पहली इंग्लिश आवाज

ताजा खबर: दीपिका पादुकोण ने Meta AI की नई इंग्लिश आवाज के तौर पर Meta के साथ हाथ मिलाया है. एक्ट्रेस अब Meta AI की नई अंग्रेज़ी आवाज़ बनने जा रही हैं.

New Update
Deepika Padukone
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बॉलीवुड सुपरस्टार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने Meta AI की नई इंग्लिश आवाज के तौर पर Meta के साथ हाथ मिलाया है. एक्ट्रेस अब Meta AI की नई अंग्रेज़ी आवाज़ बनने जा रही हैं. यह सहयोग न केवल उनके करियर में एक नया अध्याय जोड़ता है, बल्कि सिनेमा से आगे बढ़कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी पहचान को भी और मजबूत करेगा. दीपिका पादुकोण ने इस बड़ी उपलब्धि की जानकारी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी, जिसमें उन्होंने इस नए डिजिटल सफर के लिए अपनी उत्सुकता जाहिर की. 

Advertisment

Deepika Padukone बनीं भारत की फर्स्ट मेंटल हेल्थ एंबेसडर

Meta AI में होगी दीपिका पादुकोण की आवाज (Deepika Padukone becomes the new English voice of Meta AI)

आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें एक्ट्रेस मेटा AI के लिए एक स्टूडियो में अपनी आवाज़ रिकॉर्ड कर रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, “ठीक है, तो मुझे लगता है कि यह बहुत कूल है! मैं अब Meta AI का हिस्सा हूं और आप भारत, यूनाइटेड स्टेट्स, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में मेरी आवाज से इंग्लिश में चैट कर सकते हैं. इसे आजमाएं और मुझे बताएं कि आपको कैसा लगा!” इस घोषणा के साथ एक खुशी भरा “जल्द चैट करें!” भी था. यह उनके नए डिजिटल अवतार की ओर इशारा था जिससे फ़ैन अब सीधे बातचीत कर सकते हैं.

Battle of Galwan: सलमान खान ने बैटल ऑफ गलवान के लिए एक मिलिट्री एंथम किया रिकॉर्ड

6 बड़े देशों में सुनाई देगी दीपिका पादुकोण की आवाज

deepika padukone

बता दें दीपिका पादुकोण का Meta AI के साथ कोलेबोरेशन छह बड़े इंग्लिश बोलने वाले इलाकों में फैला हुआ है. इंडिया, यूनाइटेड स्टेट्स, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड. इससे वह उन कुछ ग्लोबल पर्सनैलिटी में से एक बन गई हैं जिनकी आवाज Meta के कन्वर्सेशनल AI प्लेटफॉर्म में इंटीग्रेट हुई है.

दीपिका पादुकोण बनीं भारत की फर्स्ट मेंटल हेल्थ एंबेसडर

आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Mental Health Ambassador) का पहला मानसिक स्वास्थ्य राजदूत नियुक्त किया गया है. एक्ट्रेस अपने इंस्टाग्राम पर जेपी नड्डा और पुण्य सलिला श्रीवास्तव के साथ एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का पहला मानसिक स्वास्थ्य राजदूत नियुक्त किए जाने पर मुझे बेहद सम्मानित महसूस हो रहा है".

दीपिका पादुकोण का वर्कफ्रंट (Deepika Padukone Workfront) 

वर्कफ्रंट की बात करें दीपिका पादुकोण ने ऑफिशियली 'किंग' की शूटिंग शुरू कर दी है, जो शाहरुख खान के साथ उनकी छठी फिल्म है. दोनों को आखिरी बार 'जवान' में साथ देखा गया था. इसे एटली ने डायरेक्ट किया था.

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्रश्न 1. दीपिका पादुकोण ने मेटा के साथ कौन-सी नई भूमिका निभाई है? (What new role has Deepika Padukone taken up with Meta?) 

उत्तर 1. दीपिका पादुकोण अब मेटा AI की नई इंग्लिश आवाज बनी हैं, जो छह देशों में उपयोग की जाएगी.

प्रश्न 2. किन देशों में दीपिका की आवाज मेटा AI में सुनी जाएगी? (Which countries will feature Deepika’s Meta AI voice?)

उत्तर 2. दीपिका की अंग्रेज़ी आवाज़ अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, यूनाइटेड किंगडम और भारत में उपलब्ध होगी.

प्रश्न 3. मेटा AI क्या है? (What is Meta AI?)

उत्तर 3. मेटा AI एक उन्नत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस असिस्टेंट है, जिसे मेटा ने बनाया है ताकि लोग स्वाभाविक बातचीत के माध्यम से तकनीक से जुड़ सकें.

प्रश्न 4. दीपिका ने इस सहयोग की घोषणा कैसे की? (How did Deepika announce this collaboration?)

उत्तर 4. दीपिका पादुकोण ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के ज़रिए यह खबर साझा की और इस नए डिजिटल सफर को लेकर उत्साह जताया.

प्रश्न 5. यह साझेदारी क्यों खास है? (Why is this partnership significant?)

उत्तर 5. यह सहयोग दीपिका की पहचान को फिल्मों से आगे ले जाता है और उन्हें उन चुनिंदा ग्लोबल हस्तियों में शामिल करता है जिन्होंने किसी बड़े AI प्लेटफॉर्म को अपनी आवाज दी है.

Tags : Deepika Padukone New Film | deepika padukone new movie | deepika padukone news today

Read More

Madhumati Death: दिग्गज एक्ट्रेस मधुमती का निधन, कभी हेलेन से होती थी तुलना

Akshay Kumar ने की बॉम्बे हाई कोर्ट से पर्सनल राइट्स सुरक्षा की मांग

Advertisment
Latest Stories