Advertisment

Deepika Padukone On Spirit Teaser: दीपिका पादुकोण ने की प्रभास की ‘स्पिरिट’ के टीजर की तारीफ, लेकिन फिल्म से बाहर होने पर जताया अफसोस?

ताजा खबर: साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘स्पिरिट (Spirit)’ का ऑडियो टीजर रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है. संदीप रेड्डी वांगा....

New Update
Deepika Padukone On Spirit Teaser
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘स्पिरिट (Spirit)’ का ऑडियो टीजर रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है. संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित इस फिल्म को लेकर पहले से ही फैंस में जबरदस्त उत्साह था, लेकिन टीजर आने के बाद विवाद भी शुरू हो गया. वजह? टीजर में प्रभास को “इंडिया का सबसे बड़ा सुपरस्टार” बताया गया है.अब इस विवाद के बीच बॉलीवुड की क्वीन दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी चर्चा में हैं. खबरें हैं कि उन्होंने ‘स्पिरिट’ के टीजर पर प्रतिक्रिया दी है और फिल्म का हिस्सा न होने पर दुख जताया है. लेकिन क्या वाकई ऐसा हुआ? चलिए, जानते हैं सच्चाई—

Advertisment

Read More :  ‘स्त्री 2’ के सिंगर सचिन सांघवी पर गंभीर आरोप: शादी और एल्बम में मौका देने का झांसा देकर किया यौन शोषण

 दीपिका के नाम से वायरल हुआ ट्वीट

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पहले ट्विटर) पर दीपिका पादुकोण के नाम से एक पोस्ट वायरल हुई है.इस पोस्ट में लिखा गया —“मैं दुखी हूं, लेकिन वीडियो शानदार है संदीप रेड्डी. प्रभास सर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.”यह ट्वीट ‘Deepika Padukone Fan Girl’ नाम के अकाउंट से किया गया था और उसमें संदीप रेड्डी वांगा की ‘स्पिरिट’ के टीजर को री-शेयर किया गया था.जैसे ही यह ट्वीट सामने आया, सोशल मीडिया पर यह खबर फैल गई कि दीपिका ने खुद फिल्म की तारीफ करते हुए अफसोस जताया कि वह इसका हिस्सा नहीं हैं. लेकिन बाद में पता चला कि यह ट्वीट दीपिका के किसी आधिकारिक अकाउंट से नहीं, बल्कि उनके फैन पेज से किया गया था.

Read More: Sridevi ने दी थी जान्हवी कपूर को सर्जरी की सलाह! बोलीं – ‘कुछ गलत हो जाता तो…’

सच्चाई: दीपिका ने नहीं किया कोई रिएक्शन

Prabhas and Deepika Padukone

स्पष्ट कर दें कि दीपिका पादुकोण ने ‘स्पिरिट’ के टीजर पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है.उनके ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट्स पर ऐसा कोई पोस्ट नहीं किया गया है.यानी यह पूरी अफवाह एक फैन अकाउंट की वजह से फैली, जिसे लोगों ने असली समझ लिया.

दीपिका की जगह अब तृप्ति डिमरी

बात करें फिल्म ‘स्पिरिट’ की तो यह संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बन रही है, जिन्होंने ‘कबीर सिंह’ और ‘एनिमल’ जैसी हिट फिल्में दी हैं.शुरुआत में इस फिल्म में दीपिका पादुकोण को प्रभास के अपोज़िट कास्ट किया गया था.लेकिन बाद में रिपोर्ट्स आईं कि दीपिका ने प्रोजेक्ट छोड़ दिया.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका ने शूटिंग के दौरान “आठ घंटे से ज्यादा काम न करने” की शर्त रखी थी और साथ ही अपनी फीस में बढ़ोतरी की मांग की थी.इन शर्तों पर प्रोडक्शन हाउस और दीपिका के बीच मतभेद हो गए और नतीजतन उन्होंने फिल्म से किनारा कर लिया.उनकी जगह अब ‘एनिमल’ फेम तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) को कास्ट किया गया है.तृप्ति इस फिल्म में प्रभास के साथ मुख्य भूमिका निभा रही 

Read More: Janhvi Kapoor के फैमिली मेंबर संग रिलेशन में थे Karan Johar?" सुनकर दंग रह गईं एक्ट्रेस!

FAQ

Q1. क्या दीपिका पादुकोण ने वाकई ‘स्पिरिट’ के टीजर की तारीफ की है?

Ans: नहीं. दीपिका ने ‘स्पिरिट’ के टीजर पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है. यह ट्वीट उनके फैन पेज से किया गया था, न कि उनके असली अकाउंट से.

Q2. सोशल मीडिया पर दीपिका का कौन-सा ट्वीट वायरल हुआ था?

Ans: ‘Deepika Padukone Fan Girl’ नाम के अकाउंट से एक पोस्ट में लिखा गया था —“मैं दुखी हूं, लेकिन वीडियो शानदार है संदीप रेड्डी. प्रभास सर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.”लोगों ने इसे दीपिका का बयान समझ लिया, जबकि यह फेक था.

Q3. क्या दीपिका पादुकोण ‘स्पिरिट’ फिल्म का हिस्सा हैं?

Ans: नहीं. दीपिका शुरुआत में फिल्म के लिए साइन की गई थीं, लेकिन बाद में उन्होंने फिल्म छोड़ दी.

Q4. दीपिका के फिल्म से बाहर होने की वजह क्या थी?

Ans: रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका ने “8 घंटे से ज्यादा काम न करने” की शर्त रखी थी और अपनी फीस बढ़ाने की मांग की थी.मेकर्स और दीपिका के बीच मतभेद होने के कारण उन्होंने फिल्म छोड़ दी.

Q5. दीपिका की जगह अब फिल्म में कौन नजर आएगा?

Ans: उनकी जगह अब ‘एनिमल’ फेम तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) को साइन किया गया है.

Read More : तमिल सिनेमा में हड़कंप: कोकीन केस में ईडी ने एक्टर के. श्रीकांत और कृष्ण कुमार को किया तलब

 Prabhas upcoming films 

Advertisment
Latest Stories