Advertisment

Mahavatar: 'महावातर' में एक साथ नजर आएंगे Deepika Padukone और Vicky Kaushal

ताजा खबर: Mahavatar: विक्की कौशल की ‘महावतार’ सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है. एक रिपोर्ट आ रही है कि दीपिका पादुकोण फिल्म की मुख्य एक्ट्रेस के रूप में शामिल हो सकती हैं.

New Update
Vicky Kaushal
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Mahavatar: विक्की कौशल ( Vicky Kaushal) की आने वाली फिल्म ‘महावतार’ (Mahavatar) एक बार फिर सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है. 2024 में घोषणा के बाद इसे क्रिसमस 2026 पर रिलीज़ किया जाना था, लेकिन अब इसे आगे के लिए टाल दिया गया है. इसी बीच एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) फिल्म की मुख्य एक्ट्रेस के रूप में शामिल हो सकती हैं. मुंबई में मैडॉक फिल्म्स के ऑफिस में उनकी हालिया मौजूदगी ने फैंस और इंडस्ट्री दोनों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है.

Advertisment

Vicky Kaushal: पिता बनने के अनुभव पर विक्की कौशल ने शेयर किए अपने विचार

‘महावतार’ में साथ नजर आएंगे दीपिका और विक्की कौशल 

deepika padukone vicky kaushal

दरअसल, मिड-डे रिपोर्ट के मुताबिक, “टीम किसी ऐसे इंसान को ढूंढ रही है जो परशुराम के साथ लिखे गए रोल में गंभीरता और इमोशनल गहराई ला सके. दीपिका पादुकोण उस रोल के लिए बिल्कुल सही हैं. (mythological drama Mahavatar) बातचीत शुरू हो गई है, लेकिन वे अभी शुरुआती स्टेज में हैं. वह उन टॉप नामों में से हैं जिनसे स्टूडियो ने बात की है.”

भगवान परशुराम की कहानी पर आधारित है फिल्म (mythological drama Mahavatar)

mythological drama Mahavatar

वहीं सोर्स ने भी बताया कि, यह माइथोलॉजिकल ड्रामा भगवान परशुराम की कहानी पर आधारित है, लेकिन फीमेल लीड कैरेक्टर का ग्राफ भी मजबूत होगा. अमर कौशिक शुरू से ही इस बात को लेकर क्लियर रहे हैं कि कैरेक्टर को कहानी में बराबर का दर्जा मिलना चाहिए."

Dhurandhar: ‘धुरंधर’ देखकर Deepika Padukone ने की Ranveer Singh की तारीफ

साल 2024 में किया गया था फिल्म का एलान

पिछले साल विक्की कौशल ने महावतार का पहला लुक शेयर किया था, जो तुरंत वायरल हो गया था. लुक शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, “दिनेश विजान ने धर्म के हमेशा रहने वाले योद्धा की कहानी को ज़िंदा कर दिया है! विक्की कौशल अमर कौशिक की डायरेक्ट की हुई महावतार में चिरंजीवी परशुराम का रोल कर रहे हैं. सिनेमाघरों में आ रही है क्रिसमस 2026”. दिनेश विजान इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे और इसे स्त्री 2 के डायरेक्टर अमर कौशिक डायरेक्ट करेंगे.

Kanika Kapoor Viral Video: कनिका कपूर के साथ लाइव शो पर हुई बदसलूकी, भड़के फैंस

अमर कौशिक ने महावतार के बारे में कही ये बात

amar kaushik

महावतार के बारे में बात करते हुए फिल्ममेकर अमर कौशिक ने एक इंटरव्यू में बताया कि यह एक बहुत बड़ा पैशन प्रोजेक्ट है. जब वह अरुणाचल प्रदेश में स्कूल में थे, तो पास में एक परशुराम कुंड हुआ करता था, और वह अपनी माँ से पूछते थे कि परशुराम कौन थे, लेकिन उन्हें इस बारे में ज़्यादा बात न करने के लिए कहा गया था. उन्होंने कहा, "मुझे बस इतना बताया गया था कि वह काफी गुस्सैल थे. इसलिए, मैं इस कैरेक्टर से काफी इम्प्रेस हुआ. जब मैंने बाद में इसके बारे में पढ़ा, तो मैं हैरान रह गया और सोचता रहा, 'क्या मैं कभी इस सब्जेक्ट पर फिल्म बना पाऊंगा?"

Dhurandhar Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' की लहर, 3 दिन में बनाया नया रिकॉर्ड

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. ‘महावतार’ क्या है? (What is ‘Mahavatar’?)

‘महावतार’ विक्की कौशल की आगामी पैन-इंडिया पौराणिक (मिथोलॉजिकल) ड्रामा फिल्म है, जिसकी घोषणा 2024 में की गई थी.

Q2. फिल्म में फीमेल लीड कौन हो सकती हैं? (Who is being considered for the female lead?)

रिपोर्ट के अनुसार, दीपिका पादुकोण फिल्म की फीमेल लीड के लिए बातचीत कर रही हैं.

Q3. दीपिका पादुकोण का नाम क्यों चर्चा में है? (Why is Deepika Padukone’s name in the news?)

क्योंकि दीपिका हाल ही में मुंबई में मैडॉक फिल्म्स के ऑफिस पहुंची थीं, जिसके बाद उनके जुड़ने की अटकलें बढ़ गई हैं.

Q4. ‘महावतार’ की रिलीज़ डेट क्या है? (What is the release date of ‘Mahavatar’?)

पहले इसे क्रिसमस 2026 पर रिलीज़ किया जाना था, लेकिन अब फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया है.

Tags : Vicky Kaushal film Mahavatar | Vicky Kaushal | Vicky Kaushal movies | Deepika Padukone | Deepika Padukone movie | deepika padukone movies

Dharmendra: Bobby Deol ने पिता धर्मेंद्र को दी इमोशनल श्रद्धांजलि

Advertisment
Latest Stories