/mayapuri/media/media_files/2025/12/08/kanika-kapoor-viral-video-2025-12-08-17-10-51.jpg)
Kanika Kapoor: बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) का एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. मेघालय के मी'गोंग फेस्टिवल में परफॉर्मेंस के दौरान उनके साथ अचानक एक अनहोनी हो गई. (Kanika Kapoor Video) जैसे ही कनिका स्टेज पर गाना गा रही थीं, तभी एक व्यक्ति बिना अनुमति मंच पर चढ़ आया. इस अचानक हुई हरकत ने सभी को चौंका दिया और अब यह पूरी घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.
Sunny Deol ने पिता Dharmendra की जयंती पर शेयर किया अनसीन वीडियो
कनिका कपूर के साथ शख्स ने की बदसलूकी (Kanika Kapoor was harassed by a man)
आपको बता दें कनिका कपूर का वायरल वीडियो मेघालय में होने वाले मे’गोंग फेस्टिवल में उनके कॉन्सर्ट का है. वीडियो में कनिका कपूर स्टेज पर परफॉर्म कर रही होती हैं, तभी अचानक कहीं से एक आदमी आता है और उन्हें सामने से पकड़ने की कोशिश करता है. सिक्योरिटी गार्ड तुरंत एक्शन में आते हैं और उसे स्टेज से हटा देते हैं. जब वह आदमी उन्हें पकड़ने की कोशिश करता है तो कनिका कपूर तुरंत पीछे हट जाती हैं. लेकिन वह सिंगर बनी रहीं और इस घटना को कॉन्सर्ट रोकने नहीं दिया. हालांकि, सिंगर उस आदमी के गलत व्यवहार से हैरान दिखीं.
Dharmendra Birthday: धर्मेंद्र के जन्मदिन पर इमोशनल हुए हेमा मालिनी
भड़के सोशल मीडिया यूजर्स
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/08/kanika-kapoor-2025-12-08-17-05-14.jpg)
वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट किया, “इंडिया में, औरतें स्टेज पर भी इतने लाइमलाइट में रहने वाले लोगों के सामने सेफ नहीं हैं.” जबकि दूसरे ने कहा, “WTF वह क्या करने की कोशिश कर रहा था, उसे उठाना/उसके साथ छेड़छाड़ करना/उसे गले लगाना, कोई इज्ज़त नहीं, ऐसे लोगों को जेल भेज देना चाहिए.”
Dhurandhar Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' की लहर, 3 दिन में बनाया नया रिकॉर्ड
कनिका कपूर ने गाए कई सॉन्ग्स (Kanika Kapoor Songs)
कनिका कपूर अपने पंजाबी और सूफी लोकगीतों के लिए भी मशहूर हैं. उन्होंने 2012 में अपने पहले गाने के वीडियो के लॉन्च के साथ अपने करियर की शुरुआत की. उन्हें बॉलीवुड फिल्म रागिनी MMS 2 के गाने "बेबी डॉल" से पहचान मिली, जिसे सनी लियोनी पर फिल्माया गया था. 2015 में, फिल्म रॉय का उनका गाना "चिट्टियां कलाइयां" भी बहुत मशहूर हुआ. इसके बाद उन्होंने "देसी लुक," "हग मी," और "लव लेटर" समेत कई मशहूर गाने गाए.
Tanya Mittal: Gaurav Khanna की जीत पर तान्या मित्तल ने कसा तंज
Frequently Asked Questions (FAQ)
1. कनिका कपूर कौन हैं? (Who is Kanika Kapoor?)
कनिका कपूर एक प्रसिद्ध बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर हैं, जो ‘बेबी डॉल’, ‘चिट्टियाँ कलाईयाँ’ और ‘लवली’ जैसे हिट गानों के लिए जानी जाती हैं.
2. कनिका कपूर हाल ही में क्यों सुर्खियों में हैं? (Why is Kanika Kapoor in the news recently?)
मेघालय के मी'गोंग फेस्टिवल में परफॉर्मेंस के दौरान उनके साथ एक व्यक्ति स्टेज पर चढ़ गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
3. क्या घटना के दौरान कनिका कपूर को चोट लगी? (Was Kanika Kapoor injured during the incident?)
नहीं, कनिका को कोई चोट नहीं लगी. सुरक्षा टीम ने स्थिति को तुरंत संभाल लिया.
4. कनिका कपूर किस राज्य में परफॉर्म कर रही थीं? (Where was Kanika Kapoor performing?)
वह मेघालय में मी'गोंग फेस्टिवल में परफॉर्म कर रही थीं.
5. कनिका कपूर का सबसे लोकप्रिय गाना कौन सा है? (What is Kanika Kapoor’s most popular song?)
उनका सबसे पॉपुलर गाना ‘बेबी डॉल’ है, जिसे फैंस आज भी खूब पसंद करते हैं.
Tags : kanika kapoor family | Kanika Kapoor Latest News | Kanika Kapoor News
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/cover-2670-2025-12-05-19-54-58.png)