/mayapuri/media/media_files/2025/04/15/xGbSzA2uosZBRKVfFwCo.jpg)
Kesari Chapter 2 Special Screening: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और आर माधवन (R Madhavan) की फिल्म 'केसरी 2' (Kesari 2) का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज होने जा रही हैं. वहीं फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' की रिलीज से पहले आज, 15 अप्रैल 2025 को नई दिल्ली में स्पेशल स्क्रीनिंग (Kesari Chapter 2 Special Screening) आयोजित की गई, जिसमें फिल्म की पूरी स्टार कास्ट के अलावा मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी फिल्म देखी और अपने विचार शेयर किए.
'केसरी चैप्टर 2' को लेकर दिल्ली सीएम ने शेयर किए अपने विचार
#WATCH | After attending the screening of Kesari Chapter 2: The Untold Story of Jallianwala Bagh, Delhi CM Rekha Gupta says, "It is a marvellous movie... I always say that we will never get the chance to die for our country, but we can surely live for our country... So many… pic.twitter.com/UgOnDkr6r5
— ANI (@ANI) April 15, 2025
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज, 15 अप्रैल 2025 को नई दिल्ली में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. स्क्रीनिंग में फिल्म स्टारकास्ट के साथ क्रू टीम भी शामिल हुई. यही नहीं इस स्क्रीनिंग में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुई. वहीं केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी की स्क्रीनिंग में शामिल होने के बाद दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, "यह एक अद्भुत फिल्म है... मैं हमेशा कहती हूं कि हमें अपने देश के लिए मरने का मौका कभी नहीं मिलेगा, लेकिन हम अपने देश के लिए जी जरूर सकते हैं... हमारे देश की आजादी के लिए बहुत से लोगों ने अपनी जान कुर्बान कर दी और वे इतिहास में खो गए; हम उनके नाम भी नहीं जानते. अब जब हम एक स्वतंत्र देश में रह रहे हैं, तो यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी मातृभूमि के लिए जिएं..."
अक्षय कुमार ने कही ये बात
#WATCH | Delhi: On the screening of his film, Kesari Chapter 2: The Untold Story of Jallianwala, actor Akshay Kumar says, "We are very grateful to Sir (Hardeep Singh Puri) for organising and hosting our film's screening. I hope people will love the movie... I am grateful and… pic.twitter.com/M1oVbdeLlW
— ANI (@ANI) April 15, 2025
वहीं अपनी फिल्म केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला की स्क्रीनिंग पर एक्टर अक्षय कुमार ने कहा, "हम अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग के आयोजन और मेजबानी के लिए सर (हरदीप सिंह पुरी) के बहुत आभारी हैं. मुझे उम्मीद है कि लोगों को फिल्म पसंद आएगी... मैं आभारी और खुश हूं कि उन्हें (पीएम नरेंद्र मोदी) फिल्म के बारे में पता है और उन्होंने इसे स्वीकार किया है. यह उनकी बहुत दयालुता है... मुझे केवल इतना पता है कि जलियांवाला बाग में क्या हुआ था, जो मेरी इतिहास की पाठ्यपुस्तकों में वर्णित है. मुझे नहीं पता कि उसके बाद क्या हुआ. मुझे उम्मीद है और प्रार्थना है कि ब्रिटिश सरकार फिल्म देखे और उन्हें पता चले कि क्या गलत हुआ".
"यह मेरी सबसे गौरवपूर्ण फिल्म होगी"- आर माधवन
#WATCH | Delhi: On the screening of his film Kesari Chapter 2: The Untold Story of Jallianwala, actor R Madhavan says, "I have had the good fortune of being part of many historic films, a lot of them depicting true stories about our country, this will be the proudest film of… pic.twitter.com/TfIhf1GfTq
— ANI (@ANI) April 15, 2025
इसके साथ- साथ अपनी फिल्म केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला की स्क्रीनिंग पर एक्टर आर माधवन ने कहा, "मुझे कई ऐतिहासिक फिल्मों का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला है, उनमें से कई हमारे देश की सच्ची कहानियों को दर्शाती हैं, यह मेरी सबसे गौरवपूर्ण फिल्म होगी. मुझे लगता है कि हर किसी को यह फिल्म देखनी चाहिए. संदेश बहुत स्पष्ट है. हम बहुत गौरवशाली देश हैं और हमारे लोग भी बहुत गौरवशाली हैं. भारतीयों को हल्के में लेने के दिन अब खत्म हो गए हैं".
18 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2 Release on 18 April 2025)
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म केसरी चैप्टर 2 जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की घटनाओं पर आधारित है, जिसमें अक्षय, जो सी शंकरन नायर की भूमिका निभा रहे हैं, और आर माधवन, जो ब्रिटिश क्राउन का बचाव करने वाले वकील नेविल मैककिनले की भूमिका निभा रहे हैं, के बीच एक गहन कोर्टरूम ड्रामा दिखाया गया है. उनके अलावा, अनन्या पांडे भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में आएगी.
Tags : kesari 2 full movie | kesari 2 movie | kesari 2 teaser | Kesari 3 Film Announcement | Kesari Trailer | Kesari Chapter 3 | Kesari Chapter 2 Release Date | kesari 2 trailer | Kesari Chapter 2 Review | Kesari 2 Review | R Madhvan | Actress Ananya Panday
Read More
Jewel Thief trailer Out: Saif Ali Khan और Jaideep Ahlawat की फिल्म 'ज्वेल थीफ' का ट्रेलर आउट