Advertisment

1100 करोड़ की कमाई के बावजूद Ranveer Singh की फिल्म ‘Dhurandhar’ घाटे में?

ताजा खबर: निर्देशक Aditya Dhar की फिल्म Dhurandhar इस वक्त पूरी दुनिया में अपनी धाक जमा चुकी है. रिलीज़ के 26 दिन बाद भी फिल्म की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही

New Update
ranveer singh
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: निर्देशक Aditya Dhar की फिल्म Dhurandhar इस वक्त पूरी दुनिया में अपनी धाक जमा चुकी है. रिलीज़ के 26 दिन बाद भी फिल्म की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही और बॉक्स ऑफिस पर यह लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है. घरेलू बॉक्स ऑफिस से लेकर ओवरसीज मार्केट तक, Ranveer Singh स्टारर इस फिल्म ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है. लेकिन इतनी बड़ी सफलता के बावजूद एक चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई है—धुरंधर अब भी करीब 90 करोड़ रुपये के घाटे में बताई जा रही है.

Advertisment

Read More: Naagin 7 में लीड रोल के दबाव पर Priyanka Chahar Choudhary ने तोड़ी चुप्पी

रिकॉर्ड कमाई के बाद भी घाटा

Is Ranveer Singh's Dhurandhar based on the life of NSA chief Ajit Doval?

धुरंधर ने ग्लोबली अब तक 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया है. इसके बावजूद फिल्म के नुकसान में होने की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है. आमतौर पर इतनी बड़ी कमाई करने वाली फिल्मों को सुपरहिट या ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर माना जाता है, लेकिन धुरंधर के मामले में कहानी थोड़ी अलग है. इस नुकसान के पीछे की वजह हाल ही में सामने आई है, जिसने फिल्म ट्रेड और दर्शकों दोनों को चौंका दिया.

डिस्ट्रीब्यूटर ने खोली सच्चाई

Why Dhurandhar worked: Mega success of 2025's biggest blockbuster decoded -  India Today

धुरंधर के डिस्ट्रीब्यूटर प्रणब कपाड़िया ने एक इंटरव्यू में इस पूरे मामले पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि फिल्म ने ओवरसीज में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन अगर इसे मिडिल ईस्ट देशों में बैन न किया गया होता, तो कमाई के आंकड़े कुछ और ही होते. उनके मुताबिक, मिडिल ईस्ट मार्केट में फिल्म के बैन होने से धुरंधर को करीब 10 मिलियन डॉलर, यानी भारतीय मुद्रा में लगभग 90 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है.
Read More: Abhishek Malhan नहीं, कोई और है Jiya shankar की जिंदगी में खास? वायरल हुई तस्वीर

मिडिल ईस्ट बैन बना बड़ा कारण

फिल्म ट्रेड के जानकारों का मानना है कि मिडिल ईस्ट बॉक्स ऑफिस हिंदी फिल्मों के लिए बेहद अहम मार्केट माना जाता है. वहां बड़ी संख्या में भारतीय दर्शक रहते हैं, जो ऐसी बड़ी फिल्मों को हाथों-हाथ लेते हैं. धुरंधर के वहां रिलीज़ न हो पाने से फिल्म की संभावित कमाई पर गहरा असर पड़ा. अगर यह फिल्म मिडिल ईस्ट में रिलीज़ होती, तो न सिर्फ घाटा पूरा हो सकता था, बल्कि कमाई का आंकड़ा और भी ऊंचा जा सकता था.

फिर भी बनी ऐतिहासिक फिल्म

Dhurandhar Trailer: खूंखार है 'धुरंधर' की कहानी, सच्ची घटना और असली लोगों  से प्रेरित है फिल्म - dhurandhar movie ranveer singh r madhavan akshaye  khanna sanjay dutt who plays which real life

इन सबके बावजूद धुरंधर की सफलता को कम नहीं आंका जा सकता. फिल्म ने भारत में अब तक की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली हिंदी फिल्म बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसकी पकड़ इतनी मजबूत रही कि चौथे हफ्ते में भी इसकी कमाई की रफ्तार बनी हुई है. 26वें दिन भी फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया, जो इसकी लोकप्रियता को साफ दर्शाता है.

ओवरसीज में भी शानदार प्रदर्शन

Dhurandhar Collection: ठंडी पड़ गई धुरंधर, 25वें दिन अचानक धड़ाम से गिरा  कलेक्शन - dhurandhar box office collection day 25 report ranveer singh  movie finally slow down on monday

मिडिल ईस्ट में बैन होने के बावजूद धुरंधर ने बाकी विदेशी बाजारों में जबरदस्त कमाई की है. रिलीज़ के 26 दिनों में फिल्म ने ओवरसीज में करीब 240 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. साल 2025 में अब तक कोई भी फिल्म विदेशों में इतनी बड़ी कमाई नहीं कर पाई है. यह आंकड़ा धुरंधर को इंटरनेशनल लेवल पर भी एक बड़ी सफलता साबित करता है.

Read More: काम और परिवार के बीच कैसे बैलेंस बना रहीं हैं Alia Bhatt

FAQ

फिल्म ‘धुरंधर’ क्यों चर्चा में है?

उत्तर:Dhurandhar ने दुनियाभर में 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म के 90 करोड़ रुपये के घाटे में होने की खबर सामने आई है.

‘धुरंधर’ ने अब तक कितनी कमाई की है?

उत्तर: फिल्म ने ग्लोबली 1100 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है और भारत में यह सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है.

फिर भी ‘धुरंधर’ को घाटा क्यों हुआ?

उत्तर: मिडिल ईस्ट देशों में फिल्म के बैन होने की वजह से धुरंधर को करीब 10 मिलियन डॉलर (लगभग 90 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ है.

‘धुरंधर’ के नुकसान की जानकारी किसने दी?

उत्तर: फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर Pranab Kapadia ने एक इंटरव्यू में इस घाटे की वजह को विस्तार से समझाया.

मिडिल ईस्ट मार्केट फिल्म के लिए कितना अहम होता है?

उत्तर: मिडिल ईस्ट हिंदी फिल्मों के लिए एक बड़ा विदेशी बाजार माना जाता है, जहां बड़ी संख्या में भारतीय दर्शक रहते हैं और फिल्मों की कमाई काफी ज्यादा होती है.

Read More: सिर्फ एक्ट्रेस नहीं, स्टार प्रोड्यूसर भी हैं रिया शिबू, ‘सर्वम माया’ ने बदली किस्मत

Advertisment
Latest Stories