Advertisment

Naagin 7 में लीड रोल के दबाव पर Priyanka Chahar Choudhary ने तोड़ी चुप्पी

ताजा खबर: टीवी की दुनिया में लंबे इंतज़ार के बाद दमदार वापसी करते हुए Priyanka Chahar Choudhary एक बार फिर सुर्खियों में हैं. बिग बॉस 16 के बाद दर्शक ...

New Update
Naagin 7 में लीड रोल के दबाव पर Priyanka Chahar Choudhary ने तोड़ी चुप्पी
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: टीवी की दुनिया में लंबे इंतज़ार के बाद दमदार वापसी करते हुए Priyanka Chahar Choudhary एक बार फिर सुर्खियों में हैं. बिग बॉस 16 के बाद दर्शक उन्हें किसी बड़े प्रोजेक्ट में देखने का इंतज़ार कर रहे थे, और अब वह Naagin 7 की लीड बनकर पूरी तरह स्पॉटलाइट में लौट आई हैं. एकता कपूर के आइकॉनिक सुपरनैचुरल फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा बनना किसी भी एक्ट्रेस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है, और प्रियंका इस जिम्मेदारी को पूरे आत्मविश्वास के साथ निभाने के लिए तैयार हैं.

Advertisment

Read More: Abhishek Malhan नहीं, कोई और है Jiya shankar की जिंदगी में खास? वायरल हुई तस्वीर

बड़ी विरासत, बड़ी जिम्मेदारी

Priyanka Chahar Choudhary becomes Ektaa Kapoor's new Naagin in season 7:  'Truly going down in hiss-tory…' | Hindustan Times

नागिन जैसे पॉपुलर शो में लीड रोल निभाना आसान नहीं है, खासकर तब जब इससे पहले Mouni Roy और Tejasswi Prakash जैसी दमदार एक्ट्रेसेस इस किरदार को निभा चुकी हों. इस दबाव पर बात करते हुए प्रियंका ने कहा कि वह इसे प्रेशर की बजाय एक अवसर के रूप में देखती हैं. उनके मुताबिक, नागिन एक आइकॉनिक फ्रेंचाइज़ी है और पिछली एक्ट्रेसेस ने बहुत ऊंचा बेंचमार्क सेट किया है. वह उस विरासत का सम्मान करती हैं, लेकिन साथ ही अपने किरदार में अपनी ईमानदारी और अलग पहचान लाने पर फोकस कर रही हैं.

बिग बॉस के दौरान मिला ‘नागिन 7’

Priyanka Chahar Choudhary's Portrayal Of Purvi Steals Hearts In Naagin 7 |  Bollywood Bubble

प्रियंका को लेकर यह अफवाह भी थी कि उन्होंने बिग बॉस 16 से पहले ही नागिन 7 साइन कर लिया था. इस पर उन्होंने साफ कहा कि यह सच नहीं है. प्रियंका ने बताया कि जब वह बिग बॉस के घर के अंदर थीं, तभी उन्हें इस शो का ऑफर मिला. यहीं से उनके नागिन बनने का सफर शुरू हुआ. इस खुलासे के बाद फैंस के बीच उनकी मेहनत और ग्रोथ को लेकर चर्चा और तेज हो गई है.

सोच-समझकर चुने प्रोजेक्ट

Naagin 7' Lead Actress Is Priyanka Chahar Choudhary! Know All About The New  Face Of Ekta Kapoors Supernatural Drama

बिग बॉस के बाद प्रियंका का स्क्रीन से थोड़ा गायब रहना भी चर्चा का विषय रहा. कई लोगों को लगा कि शायद उन्हें काम नहीं मिल रहा, लेकिन एक्ट्रेस ने इसे पूरी तरह गलत बताया. उन्होंने कहा कि यह उनका सोच-समझकर लिया गया फैसला था. वह सिर्फ दिखने के लिए प्रोजेक्ट्स नहीं करना चाहती थीं. उनके लिए क्वालिटी हमेशा क्वांटिटी से ज्यादा अहम रही है. इसी बीच उन्होंने Dus June Ki Raat और कुछ म्यूज़िक वीडियो किए, लेकिन किसी बड़े प्रोजेक्ट में जल्दबाज़ी नहीं की. नागिन 7 वही शो है, जिसके लिए वह इंतज़ार कर रही थीं.

Read More: काम और परिवार के बीच कैसे बैलेंस बना रहीं हैं Alia Bhatt

बिग बॉस 16 का सफर

Bigg Boss 16: List of nominated contestants, Priyanka in - The Siasat Daily  – Archive

बिग बॉस 16 में प्रियंका चहर चौधरी दर्शकों की फेवरेट रहीं. हालांकि वह शो की ट्रॉफी नहीं जीत पाईं और MC Stan विनर बने, लेकिन प्रियंका को इस बात का कोई मलाल नहीं है. उन्होंने कहा कि जीत खास होती, लेकिन उन्हें जो प्यार, सम्मान और फैंस का सपोर्ट मिला, वह किसी ट्रॉफी से कहीं बड़ा है. बिग बॉस का सफर उन्हें दर्शकों से गहराई से जोड़ गया, और यही उनके लिए सबसे बड़ी जीत है.

नए सफर के लिए तैयार

Instagram

अब नागिन 7 के साथ प्रियंका चहर चौधरी एक नए और अहम पड़ाव पर खड़ी हैं. वह न सिर्फ एक लोकप्रिय फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा बनी हैं, बल्कि अपने करियर को भी एक नई दिशा दे रही हैं. फैंस को उम्मीद है कि प्रियंका अपने अंदाज़ और मेहनत से नागिन की दुनिया में एक नई छाप छोड़ेंगी.

Read More: सिर्फ एक्ट्रेस नहीं, स्टार प्रोड्यूसर भी हैं रिया शिबू, ‘सर्वम माया’ ने बदली किस्मत

FAQ

प्रियंका चहर चौधरी क्यों चर्चा में हैं?

उत्तर:Priyanka Chahar Choudhary कलर्स टीवी के पॉपुलर शो Naagin 7 में लीड रोल निभाने को लेकर चर्चा में हैं.

‘नागिन 7’ में प्रियंका चहर चौधरी क्या भूमिका निभा रही हैं?

उत्तर: प्रियंका शो में नागिन 7 की मुख्य लीड के रूप में नजर आएंगी, जो एक सुपरनैचुरल और मजबूत महिला किरदार है.

क्या मौनी रॉय और तेजस्वी प्रकाश के बाद लीड करने का दबाव है?

उत्तर: प्रियंका ने माना कि यह एक बड़ी जिम्मेदारी है, लेकिन वह दबाव लेने की बजाय अपने किरदार में अपनी पहचान और ईमानदारी लाने पर फोकस कर रही हैं.

प्रियंका को ‘नागिन 7’ का ऑफर कब मिला?

उत्तर: प्रियंका के मुताबिक, उन्हें यह ऑफर बिग बॉस 16 के घर के अंदर रहते हुए मिला था.

क्या प्रियंका ने बिग बॉस 16 से पहले नागिन 7 साइन कर लिया था?

उत्तर: नहीं, उन्होंने साफ किया कि यह खबर पूरी तरह गलत है.

Read More: Seher Hone Ko Hai की नेगेटिव लीड फलक खान के लिए 2026 बनेगा टर्निंग पॉइंट?

| Naagin 7 Cast | Naagin 7 First Look | Naagin 7 first episode | Naagin 7 Full Episode | Naagin 7 Latest episode | naagin 7 new update | Priyanka Chahar Choudhary bigg Boss | | Priyanka Chahar in Naagin 7 | Priyanka Chahar Interview

Advertisment
Latest Stories