Advertisment

Shahid Kapoor की एक्शन-थ्रिलर 'Deva' का ट्रेलर आउट

ताजा खबर: शाहिद कपूर की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'देवा' का 7 जनवरी 2025 को ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया हैं. ट्रेलर में शाहिद कपूर का दमदार एक्शन मोड देखने को मिल रहा है.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
DEVA-MOVIE
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Deva Trailer: शाहिद कपूर इन दिनों एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'देवा' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म में शाहिद कपूर पुलिस अधिकारी अंबरे की भूमिका में नजर आएंगे. वहीं आज,17 जनवरी 2025 को फिल्म देवा का ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया हैं. ट्रेलर में शाहिद कपूर का दमदार एक्शन मोड देखने को मिल रहा है.

ट्रेलर में दिखा शाहिद कपूर का एक्शन अवतार

आपको बता दें देवा के ट्रेलर की शुरुआत गुस्से में शाहिद कपूर के बदला लेने के मूड से होती है. जिसमें एक्टर कहते हैं, "उन्होंने हमारे फंक्शन में घुसकर, हमारे भाई पर गोली चलाई और उसे मार दिया. अब हमारी बारी है, अब घुसने की, हर उस गली में, सिस्टम में, एरिया में जिसको हमने खुला छोड़ा हुआ है और इस बार मुझे पूरी आजादी चाहिए".

गुंडों की पिटाई करते दिखें शाहिद कपूर

वहीं ट्रेलर में शाहिद कपूर गुंडों की बेरहमी से पिटाई करते हुए दिखाई देते हैं. एक वॉयसओवर कहता है, "यह गुंडागर्दी बंद होनी चाहिए." एक शख्स कहता है, “तुम्हारे बारे में कोई लेख है, पुलिस या माफिया?” जिस पर शाहिद जवाब देते हैं, “मैं माफिया हूं”. ट्रेलर में फिल्म के अन्य किरदारों पूजा हेगड़े, पावेल गुलाटी, प्रवेश राणा और कुबरा सैत का भी परिचय दिया गया है.

31 जनवरी 2025 को रिलीज होगी फिल्म "देवा"

बता दें फिल्म "देवा" शाहिद कपूर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक विद्रोही पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे एक हाई-प्रोफाइल केस को सुलझाने का काम सौंपा गया है, जिसमें धोखे, विश्वासघात और एक खतरनाक साजिश की परतें खुलती हैं. फिल्म देवा में पूजा हेगड़े भी एक पत्रकार की भूमिका में हैं. रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित और ज़ी स्टूडियो और सिद्धार्थ रॉय कपूर द्वारा निर्मित, यह फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. शाहिद आखिरी बार साइंस-फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में कृति सनोन के साथ नजर आए थे.

सैफ अली खान को लेकर बोले शाहिद कपूर

वहीं शाहिद कपूर ने मुंबई में ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सैफ अली खान के बारे में भी बात की, जिन पर इस सप्ताह की शुरुआत में हमला हुआ था.एक्टर ने कहा,''हमें उम्मीद है कि सैफ की सेहत बेहतर है. हमें उम्मीद है कि वह बेहतर महसूस कर रहे होंगे. उनके साथ निजी जीवन में जो कुछ हुआ, उससे हम सभी स्तब्ध हैं. मुंबई जैसे शहर में इस तरह की घटना को स्वीकार करना मुश्किल है. मुझे यकीन है कि पुलिस अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही होगी.'

Read More

CM देवेंद्र फडणवीस ने की कंगना रनौत की फिल्म Emergency की तारीफ

Saif Ali Khan पर हुए हमले के बाद स्टाफ एलीयामा का बयान आया सामने

Kareena Kapoor ने Saif Ali Khan पर हुए हमले पर तोड़ी चुप्पी

Kartik Aaryan ने Saif Ali Khan पर हुए हमले पर दिया रिएक्शन

Advertisment
Latest Stories