Advertisment

Zubeen Garg Last Video : सिंगापुर में गाते हुए जुबीन गर्ग का आखिरी वीडियो हुआ वायरल, जानकर हो जाएंगे इमोशनल

ताजा खबर: Zubeen Garg Last Video: असमीस और बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग (Zubeen Garg) का नाम संगीत जगत में हमेशा याद रखा जाएगा. असमीस, बंगाली और कई भाषाओं में गाने..

New Update
Zubeen Garg Last Video
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 Zubeen Garg Last Video: असमीस और बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग (Zubeen Garg) का नाम संगीत जगत में हमेशा याद रखा जाएगा. हिंदी, असमीस, बंगाली और कई भाषाओं में गाने वाली उनकी आवाज़ ने लाखों दिलों को छू लिया. लेकिन 19 सितंबर की सुबह देशभर में एक दुखद खबर फैल गई, जब जुबीन गर्ग की अचानक मौत की जानकारी सामने आई. 52 साल की उम्र में उनका जाना उनके फैंस और परिवार के लिए एक बड़ा सदमा साबित हुआ. 

Advertisment

शुक्रवार को हुआ निधन (Zubeen Garg Last Video)

Bollywood and Assamese singer Zubeen Garg

शुक्रवार दोपहर को जुबीन गर्ग के निधन की खबर ने सभी को स्तब्ध कर दिया. वह उस समय सिंगापुर में थे, जहां नॉर्थ ईस्ट के एक फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए गए थे. खबरों के मुताबिक, बीते दिन जुबीन स्कूबा डाइविंग के दौरान एक एक्सीडेंट का शिकार हो गए. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उनकी जान बचाने में सफल नहीं हो पाए.

आखिरी वीडियो हुआ वायरल

जुबीन गर्ग के निधन से सोशल मीडिया पर उनके फैंस और संगीत प्रेमियों का गम देखने लायक था. इसी बीच उनका एक आखिरी वीडियो वायरल हो गया, जिसे देखकर लोग भावुक हो गए. यह वीडियो उनकी मौत से ठीक एक रात पहले का बताया जा रहा है. वीडियो में जुबीन गर्ग सिंगापुर के एक रेस्तरां में दिखाई दे रहे हैं, जहां वह महिला के साथ बैठे हैं और किसी खास बातचीत में व्यस्त हैं. वीडियो में वह कूल और साधारण शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं.

इस वीडियो का एक और हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जुबीन गर्ग स्टेज पर उसी महिला के साथ गाते दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने इस दौरान लोकप्रिय गाना “Tear is Heaven” प्रस्तुत किया. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि यह उनका सिंगापुर में आखिरी पब्लिक अपीयरेंस था. टीम ने यह वीडियो पर्सनली फैंस के साथ साझा किया था. इस वीडियो ने जुबीन के फैंस को भावनाओं से भर दिया और उनके जाने का दर्द और बढ़ा दिया.

वर्क फ्रंट

Zubeen Garg, Assamese Singer

जुबीन गर्ग ने बॉलीवुड और असमीस संगीत जगत में अपनी खास पहचान बनाई. उन्हें बॉलीवुड में “गैंगस्टर” मूवी के गाने से लोकप्रियता मिली थी. इसके अलावा, उन्होंने “कृष 3” का मशहूर गाना “दिल तू ही बता” भी गाया. उनके गाए हुए कई चार्टबस्टर गाने आज भी संगीत प्रेमियों के दिलों में बसे हुए हैं.

FAQ

1. जुबीन गर्ग कौन थे?
जुबीन गर्ग असम और बॉलीवुड के मशहूर गायक थे. उन्होंने हिंदी, असमीस, बंगाली और कई अन्य भाषाओं में गाने गाए और लाखों लोगों का दिल जीता.

2. जुबीन गर्ग की मृत्यु कब और कैसे हुई?
जुबीन गर्ग की 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में अचानक मृत्यु हो गई. बताया जा रहा है कि वे स्कूबा डाइविंग के दौरान एक्सीडेंट का शिकार हुए और अस्पताल ले जाने के बाद उनकी मौत हो गई.

3. उनका आखिरी वीडियो कब और कहाँ का है?
जुबीन गर्ग का आखिरी वीडियो उनकी मौत से ठीक एक रात पहले, 18 सितंबर 2025 की रात सिंगापुर के एक होटल/रेस्तरां का है. इसमें वह एक महिला के साथ बैठे हैं और स्टेज पर गाना भी गा रहे हैं.

4. जुबीन गर्ग का आखिरी गाना कौन सा था?
उनके आखिरी वीडियो में जुबीन गर्ग ने “Tear is Heaven” गाना गाया था.

5. जुबीन गर्ग ने बॉलीवुड में किस गाने से प्रसिद्धि पाई?
जुबीन गर्ग को बॉलीवुड में “गैंगस्टर” मूवी का गाना और “कृष 3” का “दिल तू ही बता” गाकर लोकप्रियता मिली.

6. उनके फैंस उनके लिए सोशल मीडिया पर कैसे श्रद्धांजलि दे रहे हैं?
जुबीन के फैंस सोशल मीडिया पर उनके गानों, आखिरी वीडियो और यादगार पलों को साझा कर उन्हें याद कर रहे हैं. उनके निधन पर कई कलाकारों और संगीत प्रेमियों ने भी अपनी संवेदनाएँ व्यक्त की हैं.

7. जुबीन गर्ग की उम्र कितनी थी?
जुबीन गर्ग 52 वर्ष के थे.

8. जुबीन गर्ग का संगीत प्रेमियों पर क्या असर था?
जुबीन गर्ग की आवाज़ और संगीत लोगों के दिलों को छूते थे. उनका संगीत केवल मनोरंजन नहीं था बल्कि भावनाओं और यादों से भरपूर था.

Singer Zubeen Garg Death News | Singer Zubeen Garg Dies | Singer Zubeen Garg Passes Away In Singapore | Zubeen Garg songs

Read More

Neelam Giri flirts with Amaal Mallik: नीलम गिरी ने अमाल मलिक संग किया फ्लर्ट,तान्या मित्तल ने दिया ऐसा रिएक्शन

Mahesh Bhatt Birthday : क्यों महेश भट्ट की फिल्में उनकी अपनी कहानी बन गईं

Shanaya Kapoor Photo: शनाया कपूर का ग्रीन गाउन लुक बना चर्चा का विषय

Zubeen Garg Singing Career: 3 साल की उम्र में गाना, 13 में कंपोजिंग… 19 की उम्र में जुबीन गर्ग का पहला एल्बम, जानिए पूरा सफर

Advertisment
Latest Stories