Advertisment

Dhanashree Verma Rise and Fall Show: तलाक के बाद फिर विवादों में धनश्री वर्मा, रियलिटी शो में आहना कुमरा ने लगाया ‘विक्टिम कार्ड’ का आरोप

ताजा खबर: कोरियोग्राफर और यूट्यूबर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) से ...

New Update
Dhanashree Verma

ताजा खबर: कोरियोग्राफर और यूट्यूबर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) से तलाक के बाद धनश्री चर्चा का हिस्सा रहीं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि तलाक उनके लिए बहुत ही मुश्किल फैसला था लेकिन लोगों ने उनका पक्ष समझने के बजाय उन्हें जज किया. वहीं, सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ा. अब रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ (Rise and Fall) में उनकी मौजूदगी ने एक बार फिर उन्हें लाइमलाइट में ला दिया है.

तलाक के बाद इंडस्ट्री का साथ (Dhanashree Verma Rise and Fall Show)

Dhanashree Verma

शो में बातचीत के दौरान धनश्री ने कहा कि जब पूरी दुनिया उनके खिलाफ खड़ी थी, तब इंडस्ट्री ने उनका साथ दिया और उन्हें काम दिया. उन्होंने साफ कहा कि “आज मैं यहां खड़ी हूं क्योंकि मेरे पास टैलेंट है. मुझे लगातार फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं और ये किसी वजह से नहीं बल्कि मेरी मेहनत और काबिलियत की वजह से है.”शो के हालिया एपिसोड में धनश्री और एक्ट्रेस आहना कुमरा के बीच बहसबाजी देखने को मिली. धनश्री ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि तलाक के बाद भी वह मजबूती से खड़ी रहीं. इस पर आहना ने उन पर आरोप लगाया कि वह बार-बार “विक्टिम कार्ड” खेलती हैं और हर मौके पर अपने तलाक का मुद्दा उठाती हैं. आहना का कहना था कि, “हम उनकी तारीफ कर रहे हैं लेकिन वो हर समय तलाक का जिक्र कर देती हैं. खेल में ध्यान देने की बजाय दुखभरी कहानी सुनाना उन्हें बंद करना चाहिए.”

अर्जुन बिजलानी का डर

Arjun Bijlani

शो में कंटेस्टेंट्स को दो टीमों में बांटा गया है – रूलर्स और वर्कर्स. धनश्री रूलर्स का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि वर्कर्स, अर्जुन बिजलानी से डरते हैं. हालांकि, आहना कुमरा ने इस पर तर्क दिया कि अर्जुन वर्कर्स में सीनियर हैं और इंडस्ट्री में हमेशा सीनियर आर्टिस्ट्स को ज्यादा तरजीह दी जाती है. इस पर धनश्री ने सख्त विरोध जताया और कहा कि डर का माहौल किसी के भी लिए सही नहीं है.

करियर और नए ऑफर्स

Dhanashree Verma

धनश्री ने साफ कहा कि उनका करियर अब भी मजबूत है और उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इंडस्ट्री में लोग टैलेंट को अहमियत देते हैं, न कि निजी जीवन की मुश्किलों को. उन्होंने अपने बयान में यह संदेश देने की कोशिश की कि वह केवल तलाकशुदा महिला के रूप में नहीं बल्कि मेहनती और प्रतिभाशाली कलाकार के रूप में देखी जाएं.धनश्री वर्मा पहले से ही सोशल मीडिया पर अपनी डांसिंग और यूट्यूब वीडियोज़ के जरिए लोकप्रिय हैं. लेकिन निजी जिंदगी की मुश्किलें और अब रियलिटी शो में आए विवाद उन्हें लगातार चर्चा में बनाए हुए हैं. जहां एक ओर कुछ लोग उन्हें साहसी और प्रेरणादायक मानते हैं, वहीं दूसरी ओर कई लोग उन पर “विक्टिम कार्ड” खेलने का आरोप लगा रहे हैं.

FAQ

प्रश्न 1: धनश्री वर्मा कौन हैं?
उत्तर: धनश्री वर्मा एक कोरियोग्राफर, यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. वह क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी थीं और हाल ही में उनका तलाक हुआ है.

प्रश्न 2: युजवेंद्र चहल और धनश्री का तलाक कब हुआ?
उत्तर: उनका तलाक हाल ही में हुआ है और इसी वजह से वह सुर्खियों में आईं.

प्रश्न 3: धनश्री वर्मा किस रियलिटी शो में नज़र आ रही हैं?
उत्तर: वह इस समय अश्वीर ग्रोवर के शो “राइज एंड फॉल” (Rise and Fall) का हिस्सा हैं.

प्रश्न 4: शो में आहना कुमरा ने धनश्री पर क्या आरोप लगाया?
उत्तर: आहना कुमरा ने धनश्री पर बार-बार “विक्टिम कार्ड” खेलने और हर मौके पर तलाक का मुद्दा उठाने का आरोप लगाया.

प्रश्न 5: अर्जुन बिजलानी का शो में क्या रोल है?
उत्तर: अर्जुन बिजलानी शो में वर्कर्स टीम का हिस्सा हैं और उनकी सीनियरिटी की वजह से वर्कर्स उन पर भरोसा करते हैं, लेकिन धनश्री का कहना है कि सभी उनसे डरते हैं.

प्रश्न 6: क्या धनश्री को फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं?
उत्तर: हां, धनश्री ने खुद कहा है कि उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं और ये सब उनकी मेहनत और टैलेंट की वजह से है.

प्रश्न 7: लोग धनश्री को क्यों ट्रोल कर रहे हैं?
उत्तर: लोग उन्हें इसलिए ट्रोल कर रहे हैं क्योंकि उनका मानना है कि वह हर जगह अपने तलाक की बातें करके “विक्टिम कार्ड” खेलती हैं.

Dhanashree Verma news | Rise and Fall Latest Season | Rise and Fall reality show 

Read More

Bigg Boss 19 Kunickaa Sadanand dating history: कुनिका की डेटिंग हिस्ट्री कुमार सानू से सुनील सिकंद तक, जानें डिटेल्स

Awarapan 2 Update : आवारापन 2 में Emraan Hashmi की हीरोइन बनेंगी Disha Patani ? जानिये पूरी डिटेल्स

Bigg Boss 19 Update :बिग बॉस 19 में कुनिका सदानंद पर बरपा दर्शकों का गुस्सा, सलमान खान पर भी लगे आरोप

Only Murders in the Building review : क्या दर्शकों की पसंद से बाहर हो रहा है ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग?

Advertisment
Latest Stories