Advertisment

Manoj Kumar Death: दिवंगत एक्टर Manoj Kumar को अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे Dharmendra और Raveena Tandon

ताजा खबर: Manoj Kumar Death: दिग्गज एक्टर मनोज कुमार का अप्रैल को निधन हो गया. धर्मेंद्र, रवीना टंडन और पूनम ढिल्लों ने मनोज कुमार के घर उन्हें श्रद्धांजलि दी

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Manoj Kumar
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Manoj Kumar Death: दिग्गज एक्टर और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार (Manoj Kumar) का आज 4 अप्रैल 2025 को निधन हो गया हैं. वहीं दिग्गज एक्टर के निधन से इंडस्ट्री सदमे में हैं. वहीं धर्मेंद्र (Dharmendra), रवीना टंडन (Raveena Tandon) और पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) ने मनोज कुमार के घर पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

धर्मेंद्र ने मनोज कुमार संग बिताए समय को याद

आपको बता दें धर्मेंद्र अपने कर्मचारियों के साथ मनोज कुमार के घर पहुंचे.  दिग्गज एक्टर ने दिवंगत एक्टर के साथ बिताए समय को याद किया. धर्मेंद्र ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने अपना बचपन एक साथ बिताया. उन्होंने कहा, "हमारे पास एक साथ कई यादें हैं. हमने फिल्म उद्योग में अपने शुरुआती दिन एक साथ बिताए थे".

रवीना टंडन ने कही ये बात

वहीं रवीना टंडन ने याद किया कि कैसे मनोज कुमार ने उनके पिता एक्टर रवि टंडन को फिल्मों में पहला मौका दिया था. एक्ट्रेस ने कहा कि, "हम उन्हें कभी नहीं भूल सकते. वह मेरे बहुत करीब थे. उन्होंने मेरे पिता को 'बलिदान' में पहला ब्रेक दिया. मेरे पिता उनके बहुत करीब थे. वह (मनोज कुमार) समय से बहुत आगे थे. जब उन्होंने 'जब जीरो दिया मेरे भारत ने' गाना दिया, तब भारत में घूमने वाले रेस्तराँ की कोई अवधारणा नहीं थी, इसलिए उन्होंने कुछ ऐसा बनाया. वह हमेशा एक प्रतिभाशाली व्यक्ति थे. मुझे लगता है कि मेरे अंदर जो देशभक्ति है, मैं कहूंगा, वह उनसे, उनकी फिल्मों और मेरे पिता से आई है".

मनोज कुमार के घर पहुंची पूनम ढिल्लों

पूनम ढिल्लों भी मनोज कुमार को  श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर पहुंची. एक्टर ने कहा, "उन्होंने सबसे खूबसूरत फिल्में बनाईं, और सभी पारिवारिक फिल्में थीं जिन्हें सभी एक साथ बैठकर देख सकते हैं और उनसे प्रेरणा ले सकते हैं".

मनोज कुमार का करियर (Manoj Kumar Career)

manoj kumar

मनोज कुमार 60 और 70 के दशक के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक थे. उन्हें देशभक्ति की थीम वाली फिल्मों में अभिनय और निर्देशन के लिए जाना जाता है. मनोज कुमार की मृत्यु का कारण तीव्र मायोकार्डियल इंफार्क्शन, एक गंभीर दिल का दौरा पड़ने के कारण कार्डियोजेनिक शॉक के रूप में पहचाना गया था. दिग्गज एक्टर की कुछ लोकप्रिय कृतियों में शहीद (1965), उपकार (1967), पूरब और पश्चिम (1970), और रोटी कपड़ा और मकान (1974) शामिल हैं. राष्ट्रवाद की थीम वाली फिल्मों में अभिनय करने के कारण उन्हें 'भारत कुमार' के नाम से जाना जाने लगा. उन्हें 1992 में पद्म श्री और उसके बाद 2015 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

Death Full Video | Manoj Kumar Passes Away | manoj kumar news | Manoj Kumar dies | manoj kumar granddaughter | poonam dhillon interview | poonam dhillon news

Read More

RJ Mahvash ने Yuzvendra Chahal के साथ डेटिंग अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बोली- ‘मैं बहुत ज्यादा…’

Manoj Kumar last Rites: कल होगा Manoj Kumar का अंतिम संस्कार, दिवगंत एक्टर के बेटे ने पिता के निधन की दी पूरी जानकारी

Akshay Kumar Reject Mrigdeep Singh Lamba Film: अक्षय कुमार ने इस वजह से ठुकराई मृगदीप सिंह लांबा की कॉमेडी फिल्म, जानें वजह

Manoj Kumar Death: नहीं रहे दिग्गज एक्टर Manoj Kumar, Akshay Kumar समेत हस्तियों ने दी दिग्गज कलाकार को श्रद्धांजलि

Advertisment
Latest Stories