/mayapuri/media/media_files/2025/04/04/xOgurad9YLvPl87pR38d.jpg)
Manoj Kumar Death: दिग्गज एक्टर और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार (Manoj Kumar) का आज 4 अप्रैल 2025 को निधन हो गया हैं. वहीं दिग्गज एक्टर के निधन से इंडस्ट्री सदमे में हैं. वहीं धर्मेंद्र (Dharmendra), रवीना टंडन (Raveena Tandon) और पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) ने मनोज कुमार के घर पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
धर्मेंद्र ने मनोज कुमार संग बिताए समय को याद
#WATCH | On the demise of legendary actor and film director Manoj Kumar, veteran actor Dharmendra says, "We have many memories together. We spent our earlier days in the film industry together." pic.twitter.com/zqqxW5N0Pw
— ANI (@ANI) April 4, 2025
आपको बता दें धर्मेंद्र अपने कर्मचारियों के साथ मनोज कुमार के घर पहुंचे. दिग्गज एक्टर ने दिवंगत एक्टर के साथ बिताए समय को याद किया. धर्मेंद्र ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने अपना बचपन एक साथ बिताया. उन्होंने कहा, "हमारे पास एक साथ कई यादें हैं. हमने फिल्म उद्योग में अपने शुरुआती दिन एक साथ बिताए थे".
रवीना टंडन ने कही ये बात
#WATCH | On the demise of veteran actor and film director Manoj Kumar, actor Raveena Tandon says, "We cannot forget him ever. He was so close to me. He gave the first break to my father in 'Balidaan'. My father was so close to him. He (Manoj Kuma) was so ahead of time. When he… pic.twitter.com/J2QwL479Oh
— ANI (@ANI) April 4, 2025
वहीं रवीना टंडन ने याद किया कि कैसे मनोज कुमार ने उनके पिता एक्टर रवि टंडन को फिल्मों में पहला मौका दिया था. एक्ट्रेस ने कहा कि, "हम उन्हें कभी नहीं भूल सकते. वह मेरे बहुत करीब थे. उन्होंने मेरे पिता को 'बलिदान' में पहला ब्रेक दिया. मेरे पिता उनके बहुत करीब थे. वह (मनोज कुमार) समय से बहुत आगे थे. जब उन्होंने 'जब जीरो दिया मेरे भारत ने' गाना दिया, तब भारत में घूमने वाले रेस्तराँ की कोई अवधारणा नहीं थी, इसलिए उन्होंने कुछ ऐसा बनाया. वह हमेशा एक प्रतिभाशाली व्यक्ति थे. मुझे लगता है कि मेरे अंदर जो देशभक्ति है, मैं कहूंगा, वह उनसे, उनकी फिल्मों और मेरे पिता से आई है".
मनोज कुमार के घर पहुंची पूनम ढिल्लों
#WATCH | On the demise of legendary actor and film director Manoj Kumar, actor Poonam Dhillon says, "...He made the most beautiful films, and all were family films that all can sit and watch together and take inspiration from." pic.twitter.com/lBAS2mYGl2
— ANI (@ANI) April 4, 2025
पूनम ढिल्लों भी मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर पहुंची. एक्टर ने कहा, "उन्होंने सबसे खूबसूरत फिल्में बनाईं, और सभी पारिवारिक फिल्में थीं जिन्हें सभी एक साथ बैठकर देख सकते हैं और उनसे प्रेरणा ले सकते हैं".
मनोज कुमार का करियर (Manoj Kumar Career)
मनोज कुमार 60 और 70 के दशक के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक थे. उन्हें देशभक्ति की थीम वाली फिल्मों में अभिनय और निर्देशन के लिए जाना जाता है. मनोज कुमार की मृत्यु का कारण तीव्र मायोकार्डियल इंफार्क्शन, एक गंभीर दिल का दौरा पड़ने के कारण कार्डियोजेनिक शॉक के रूप में पहचाना गया था. दिग्गज एक्टर की कुछ लोकप्रिय कृतियों में शहीद (1965), उपकार (1967), पूरब और पश्चिम (1970), और रोटी कपड़ा और मकान (1974) शामिल हैं. राष्ट्रवाद की थीम वाली फिल्मों में अभिनय करने के कारण उन्हें 'भारत कुमार' के नाम से जाना जाने लगा. उन्हें 1992 में पद्म श्री और उसके बाद 2015 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
Death Full Video | Manoj Kumar Passes Away | manoj kumar news | Manoj Kumar dies | manoj kumar granddaughter | poonam dhillon interview | poonam dhillon news
Read More
RJ Mahvash ने Yuzvendra Chahal के साथ डेटिंग अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बोली- ‘मैं बहुत ज्यादा…’